27/07/2025
ग़ज़्ज़ा से मह़ज़ चंद सौ मीटर दूरी पर यह👇👇👇 हज़ारों ट्रक दुनिया की हर तरह के खाने पीने की चीज़ें लेकर खड़े हैं..लेकिन इनके बीच में वक़्त के 'फ़िरऔन-ओ-नमरूद' की बनाई हुई मात्र चंद फिट की दीवार रुकावट बनी हुई है।
मेरे भाइयों !! तक़दीर पर ईमान रखो , क्योंकि ना देने वालों की कमी ना ही लेने वालों की कमी..लेकिन लौह़-ए-मह़फ़ूज़ में जो लिखा जा चुका वही अटल है..
अस़ह़ाब-ए-कहफ़ बिना खाये पिये 300 साल तक ज़िंदा रहे क्योंकि उतनी ज़िंदगी उनकी लिखी जा चुकी थी।