Poet Magic

Poet Magic DIGITAL CREATOR

शरीर को भस्म होते देख,समय की रफ़्तार का नया माप समझ आता है—जीवन उतना ही लंबा है जितना इस आग को राख बनाने में लगता है..।
17/08/2025

शरीर को भस्म होते देख,समय की रफ़्तार का नया माप समझ आता है—
जीवन उतना ही लंबा है जितना इस आग को राख बनाने में लगता है..।

किताब से मोहब्बत वैसी होती हैजैसे किसी पुराने दोस्त सेपन्ने पलटते हीवो तुम्हें अपनी दुनिया में खींच लेती है।कभी वो आईना ...
17/08/2025

किताब से मोहब्बत वैसी होती है
जैसे किसी पुराने दोस्त से
पन्ने पलटते ही
वो तुम्हें अपनी दुनिया में खींच लेती है।

कभी वो आईना बन जाती है,
कभी खिड़की,
कभी दरवाज़ा किसी और ज़मीन का।

किताब से प्रेम का मतलब
शब्दों को सिर्फ़
पढ़ना नहीं,
उनमें अपना घर ढूँढ लेना है..।

बहुत आसां है बच्चे को हँसानाउसे उसकी तरह रोकर दिखा दो..!!
17/08/2025

बहुत आसां है बच्चे को हँसाना
उसे उसकी तरह रोकर दिखा दो..!!

अतीत चाहे दुःखद ही क्यों हो, उसकी स्मृतियाँ मधुर होती हैं।◆ प्रेमचंद
17/08/2025

अतीत चाहे दुःखद ही क्यों हो, उसकी स्मृतियाँ मधुर होती हैं।

◆ प्रेमचंद

हाथ में पकड़ा फूलचुपचाप कह सकता हैकि मैं अमन के लिए हूँपर हाथ में पकड़ी तलवारबोलकर भी नहीं कह सकतीकि मैं अमन के लिए हूँ....
17/08/2025

हाथ में पकड़ा फूल
चुपचाप कह सकता है
कि मैं अमन के लिए हूँ
पर हाथ में पकड़ी तलवार
बोलकर भी नहीं कह सकती
कि मैं अमन के लिए हूँ...!!

मुझे नफ़रत करना कभी आया ही नहीं,मैंने माफ़ करके हमेशा के लिए लोगों के जीवन से विदा ली है।।
17/08/2025

मुझे नफ़रत करना कभी आया ही नहीं,
मैंने माफ़ करके हमेशा के लिए लोगों के जीवन से विदा ली है।।

20/03/2025
20/03/2025
20/03/2025
12/03/2025
11/03/2025

पीछे की बातों से वर्तमान नष्ट करना बहुत बड़ी गलती है!
राधे राधे श्री हरिवंश राधावल्लभ 🙌
❤️

I have reached 4K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
22/08/2024

I have reached 4K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

Address

Mumbai
<<NOT-APPLICABLE>>

Website

https://studio.youtube.com/channel/@voiceoftheheart-1

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Poet Magic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share