समाचार तथ्य

समाचार तथ्य 📢 समाचार तथ्य 📰 ताज़ा खबरें और अपडेट्स🌐 • तेज़ • निष्पक्ष📲 रियल-टाइम समाचार अलर्ट के लिए हमें फॉलो करें! #खबरें #अपडेट्स #ब्रेकिंगन्यूज़

  : उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा...
18/07/2024

: उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए।

     कश्मीर में फिर से 5 जवान बलिदान।डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 अफसर समेत 5 जवान बलिदान।
17/07/2024

कश्मीर में फिर से 5 जवान बलिदान।
डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 अफसर समेत 5 जवान बलिदान।

 समाचार तथ्य         मुकेश अंबानी जी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में 2 गेस्ट बिना निमंत्रण के आ गए। उन दोनों के ऊपर FIR ...
15/07/2024

समाचार तथ्य मुकेश अंबानी जी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में 2 गेस्ट बिना निमंत्रण के आ गए। उन दोनों के ऊपर FIR हो गई, दोनों 20 घंटे हवालात में बंद रहे।

     14 जुलाई को सस्ता हुआ सोना ।
14/07/2024

14 जुलाई को सस्ता हुआ सोना ।

     भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 46 रेलगाड़ियों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए हैं। 22 और ट्रेनों को ...
14/07/2024

भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 46 रेलगाड़ियों में 92 नए सामान्य श्रेणी के कोच लगाए हैं। 22 और ट्रेनों को चिन्हित किया गया है, जिनमें सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

      ेरिका के  पूर्व राष्ट्रपति पर चुनावी सभा के दौरान जानलेवा हमला.
14/07/2024

ेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर चुनावी सभा के दौरान जानलेवा हमला.

ब्रेकिंग न्युज:- सबसे शर्मनाक घटना बिहार के मोतिहारी जिले से आई है, जहां शिक्षक को रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामिणो ने पकड़...
13/07/2024

ब्रेकिंग न्युज:- सबसे शर्मनाक घटना बिहार के मोतिहारी जिले से आई है, जहां शिक्षक को रंगरेलियां मनाते हुए ग्रामिणो ने पकड़ा . जिले के घोड़ासहन प्रखंड के एक सरकारी शिक्षक ने समाज को कलंकित करने का काम किया है. वहीं गुरु जी के गन्दा चेहरा सामने आने के बाद लोगों ने उनकी पिटाई कर दी ।
बताया जा रहा है कि आरोपी झरौखर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत है और अपने विद्यालय के ही आठवीं क्लास की छात्रा के साथ रंगरिलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके बाद लोगों ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. शिक्षक की पहचान अठमोहान निवासी राकेश कुमार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शिक्षक उक्त आठवीं की छात्रा को कई माह से बहला-फुसला कर घोड़ासहन अवस्थित अपने डेरा के अलावा विभिन्न स्थानों पर ले जाता था. जिसको लेकर मोहल्ले वाले पहले से नाराज थे.

12/07/2024

उप्र के लखीमपुर से एक दुखद घटना , बाढ़ के कारण सही समय पर अस्पताल न पहुँच पाने से एक लड़की की मृत्यु हो गई। लाचार भाई ने अपनी बहन को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही बहन की मौत हो गई।

ब्रेकिंग न्युज (लखीमपुर)। बाढ़ कि समस्या ने लोगों को इस तरह मजबूर कर दिया है कि उन्हें अपने परिजनों के शव को कंधे पर लेक...
12/07/2024

ब्रेकिंग न्युज (लखीमपुर)। बाढ़ कि समस्या ने लोगों को इस तरह मजबूर कर दिया है कि उन्हें अपने परिजनों के शव को कंधे पर लेकर चलना पड़ रहा है। गुरुवार को टाइफाइड से पीड़ि‍त एक किशोरी की मौत हो जाने के बाद साधनों के अभाव में उसके भाइयों को शव को पांच किलोमीटर तक कंधे पर लादकर चलना पड़ा। इसके बाद वह अपने घर तक पहुंच सके, तब जाकर बहन के शव का अंतिम संस्कार हो सका।
मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम एलनगंज निवासी राजेश अपने भाई व बहन शिवानी (16) के साथ यहां रहकर पढ़ाई करते थे। करीब आठ दिन पहले शिवानी की तबीयत खराब हुई तो उसे एक निजी चिकित्सक के यहां दिखाया गया। चिकित्सक ने बताया कि उसे टाइफाइड हो गया है और उसका इलाज शुरू कर दिया। दो-तीन दिन में फायदा न होने पर शिवानी को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां पर बीते गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

Breaking News@ भारतीय रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं कि केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही स्लीपर और ...
12/07/2024

Breaking News@ भारतीय रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं कि केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्री ही स्लीपर और एसी कोच में यात्रा कर सकें।

अगर कोई वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करता है, तो उसे अगले स्टेशन पर उतरना होगा और जुर्माना देना होगा।

एसी कोच का जुर्माना - 440 रुपये + अगले स्टेशन का किराया

स्लीपर कोच का जुर्माना - 250 रुपये + अगले स्टेशन का किराया

Address

Mumbai
400012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when समाचार तथ्य posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to समाचार तथ्य:

Share