The Mumbai Express

The Mumbai Express We Are The Voice Of Voiceless....!

20/09/2025

पहले सैय्यरा लगाई नहीं अच्छी लग रही थी फिर ba***ds of Bollywood लगाई दस मिनट में ही इतना गाली गलौच और फिजूल के vfx से सरदर्द हुआ कि फिर सैय्यरा लगाई तो अच्छी लगने लगी।
ये तो पॉलिटिक्स जैसा हो गया पहले को हटाकर दूसरे को लाए और दूसरा इतना अझेल निकला कि फिर पहला बेहतर लगने लगे 😃

20/09/2025

जिस मस्जिद के बाहर लिखा हो कि यहाँ दूसरे मकतब-ए-फ़िक्र वालों का दाख़िला मना है, तो समझ लीजिए वो जगह अल्लाह का घर नहीं बल्कि मौलवी की दुकान है।

20/09/2025

थिंक पॉजिटिव: पहले आपको अमेर‍िका के H-1B वीजा के ल‍िए 6 लाख देने होते थे, अब आपको इसी वीजा के ल‍िए 88 लाख देने होंगे, ऐसे में आप इस वीजा के ल‍िए अप्‍लाई नहीं करेंगे और यहीं पर रहकर स्वदेशी योजना का लाभ उठाएंगे और आपके पूरे 88 लाख रुपए बच जाएंगे…
है ना मास्‍टरस्‍ट्रोक?

ये अंपायर (फैज़ल अफरीदी) शायद "कैलाशा" का निवासी होगा, अगर पाकिस्तानी होता तो हार्दिक भाऊ उससे कभी हाथ ना मिलाते..!!🙄🙄🙄
20/09/2025

ये अंपायर (फैज़ल अफरीदी) शायद "कैलाशा" का निवासी होगा, अगर पाकिस्तानी होता तो हार्दिक भाऊ उससे कभी हाथ ना मिलाते..!!

🙄🙄🙄

20/09/2025

योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म पहले दिन 25 लाख कमाई थी दूसरे दिन वीकेंड था केवल 16 लाख कमाई।

मतलब कुछ लोग कुछ और सपने देख रहे हैं। मतलब एक और मूवी बुरी तरह फ्लॉफ।

साफ समझ आ रहा है युवाओं को रोज़गार चाहिए। 5 किलो राशन से पेट भरेगा जरूर लेकिन मूवी कहां से देखेंगे 😁

इस देश मे किसी भी धर्म को मानने की स्वतन्त्रता हमेशा थी है और रहेगी
20/09/2025

इस देश मे किसी भी धर्म को मानने की स्वतन्त्रता हमेशा थी है और रहेगी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जिस खिलाड़ी से बड़ी आत्मीयता के साथ "भरत-मिलाप" कर रहे हैं, वो कराँची में पैदा हुआ "आमिर कली...
20/09/2025

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जिस खिलाड़ी से बड़ी आत्मीयता के साथ "भरत-मिलाप" कर रहे हैं, वो कराँची में पैदा हुआ "आमिर कलीम" है जो ओमान जैसे एसोसिएट-कंट्री के लिए दिहाड़ी क्रिकेटर है।

एशिया-कप-25 में शामिल हांगकांग-चाईना, यूएई और ओमान जैसी टीमों में जितने हिन्दी और उर्दू नामवाले क्रिकेटर खेल रहे हैं वो सारे या तो भारतीय हैं या फिर पाकिस्तानी है.. जो इन देशों में बस गए हैं या अनुबंध पर खेल रहे हैं।
इसी ओमान से खेलनेवाले जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, जीतन रामानंदी या समय श्रीवास्तव जितने भारतीय हैं. उतने ही आमिर कलीम, हम्माद मिर्ज़ा या शाह फैज़ल जैसे क्रिकेटर पाकिस्तानी हैं।

खैर.. मुमकिन है आधुनिक-राष्ट्रवाद के भी कई फ्लेवर होते होंगे, जो सिर्फ जर्सी देखकर एक्टिव होते हैं?

भारत ओमान मैच के दौरान जब गेंद बाउंड्री बाहर गई तब ये बच्चा बाउंड्री पर खड़ा था😘 जैसे ही सूर्य कुमार यादव गेंद की तरफ जा...
20/09/2025

भारत ओमान मैच के दौरान जब गेंद बाउंड्री बाहर गई तब ये बच्चा बाउंड्री पर खड़ा था😘 जैसे ही सूर्य कुमार यादव गेंद की तरफ जाते उससे पहले इस बच्चे ने गेंद पकड़ ली और सूर्या को दे दी🤗 तब सूर्या ने बच्चे की पीठ थपथपाई
बच्चे ने खुशी-खुशी में अपना हाथ मिलाने लिए आगे बढ़ाया मगर सूर्या भाऊ का ध्यान कही और था इसलिए बच्चे से हाथ नहीं मिला पाया🤗
वैसे सूर्य कुमार यादव बहुत नेकदिल इंसान हैं❤️

20/09/2025
20/09/2025

88 लाख रूपये खर्च करके H-1B वीजा लेना ही क्यों है?
भारत में किस चीज की कमी है जो अमेरिका जाने को उतावले हो?
यहां उसी ₹88 लाख का बिजनेस करो और रोजगार देने वाला बनो!

20/09/2025

कल के भारत पाकिस्तान मैच में एंडी pycroft फिर से मैच रेफरी हैं।
कल एक की बेइज़्ज़ती तो होनी पक्की है,
इंडिया वाले हाथ मिलाएंगे नहीं पाकिस्तानियों से,
और पाकिस्तानी क्लेम कर रहे हैं के उन्होंने इसके लिए एंडी pycroft माफ़ी मंगवाई है,
यानी अगर कल इंडिया ने पाकिस्तान से हाथ मिलाया तो अपनी किरकिरी,
और अगर नहीं मिलाया तो पाकिस्तान की किरकिरी क्यूंकि तय हो जाएगा के pycroft को लेकर किया उनका क्लेम फ़र्ज़ी है।
मैच से ज्यादा मुझे टॉस में इंटरेस्ट है इसलिए।

आमिर खान ने हाल ही में पे-पर-व्यू मॉडल के ज़रिए यूट्यूब पर "सितारे ज़मीन पर" रिलीज़ करके एक साहसिक कदम उठाया है। उन्होंन...
20/09/2025

आमिर खान ने हाल ही में पे-पर-व्यू मॉडल के ज़रिए यूट्यूब पर "सितारे ज़मीन पर" रिलीज़ करके एक साहसिक कदम उठाया है। उन्होंने नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी दिग्गजों को लाइसेंस देने के बजाय, भारत में प्रति व्यू ₹100 का शुल्क लिया है।

उन्होंने स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म से लगभग ₹125 करोड़ के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि इस ख़ास फ़िल्म के लिए ओटीटी मॉडल सही नहीं लगता। यह फ़िल्म पहले ही दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ₹216-250 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है।

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Mumbai Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share