18/10/2025
सोशल मीडिया की बातें बहुत दूर तक जाती हैं,
ख़बर थी या अफ़वाह की मौलाना साहब को टिकट नहीं मिला तो MIM छोड़ दिए।
फ़िर जन सुराज की स्टार प्रचारक लिस्ट में नज़र आए। फ़िर प्रशांत किशोर पांडेय के साथ फ़ोटो वॉयरल हुई।
अभी अभी पता चला कि अख्तरुल ईमान और आदिल हसन ने मौलाना अब्दुल्लाह सालिम चतुर्वेदी साहब से शिष्टाचार मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों और पार्टी को और मज़बूत बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
नेता कब कहां कैसे किस जगह किस रूप में दिख जाए कुछ पता नहीं है।