20/09/2025
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव जिस खिलाड़ी से बड़ी आत्मीयता के साथ "भरत-मिलाप" कर रहे हैं, वो कराँची में पैदा हुआ "आमिर कलीम" है जो ओमान जैसे एसोसिएट-कंट्री के लिए दिहाड़ी क्रिकेटर है।
एशिया-कप-25 में शामिल हांगकांग-चाईना, यूएई और ओमान जैसी टीमों में जितने हिन्दी और उर्दू नामवाले क्रिकेटर खेल रहे हैं वो सारे या तो भारतीय हैं या फिर पाकिस्तानी है.. जो इन देशों में बस गए हैं या अनुबंध पर खेल रहे हैं।
इसी ओमान से खेलनेवाले जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, जीतन रामानंदी या समय श्रीवास्तव जितने भारतीय हैं. उतने ही आमिर कलीम, हम्माद मिर्ज़ा या शाह फैज़ल जैसे क्रिकेटर पाकिस्तानी हैं।
खैर.. मुमकिन है आधुनिक-राष्ट्रवाद के भी कई फ्लेवर होते होंगे, जो सिर्फ जर्सी देखकर एक्टिव होते हैं?