The Mumbai Express

The Mumbai Express We Are The Voice Of Voiceless....!

सोशल मीडिया की बातें बहुत दूर तक जाती हैं,ख़बर थी या अफ़वाह की मौलाना साहब को टिकट नहीं मिला तो MIM छोड़ दिए।फ़िर जन सुर...
18/10/2025

सोशल मीडिया की बातें बहुत दूर तक जाती हैं,

ख़बर थी या अफ़वाह की मौलाना साहब को टिकट नहीं मिला तो MIM छोड़ दिए।

फ़िर जन सुराज की स्टार प्रचारक लिस्ट में नज़र आए। फ़िर प्रशांत किशोर पांडेय के साथ फ़ोटो वॉयरल हुई।

अभी अभी पता चला कि अख्तरुल ईमान और आदिल हसन ने मौलाना अब्दुल्लाह सालिम चतुर्वेदी साहब से शिष्टाचार मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान आगामी चुनाव की तैयारियों और पार्टी को और मज़बूत बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

नेता कब कहां कैसे किस जगह किस रूप में दिख जाए कुछ पता नहीं है।

अगर ये कल तक लेटी रही तो मैं लखनऊ पहुँच कर इसी से पूछूँगा कि चौक के कबाब बेहतर हैं या अमीनाबाद के?
18/10/2025

अगर ये कल तक लेटी रही तो मैं लखनऊ पहुँच कर इसी से पूछूँगा कि चौक के कबाब बेहतर हैं या अमीनाबाद के?

18/10/2025

औरत के लिए पर्दा उतना ही ज़रूरी है जितना की लाश को ढकने के लिए कफ़न ज़रूरी है

बांग्लादेश की दो क्रिकेटर ने ये साबित किया कि अगर वो पर्दा करना चाहे तो हर जगह पर्दा कर सकती है आज कल की लड़कियों को सीख लेनी चाहिए!!

हमारे यहाँ नेटवर्क मार्केटिंग वालो के सूट बूट का सामानभाड़े पर मिलता है। एक दिन का किराया मात्र 199/-₹
18/10/2025

हमारे यहाँ नेटवर्क मार्केटिंग
वालो के सूट बूट का सामान
भाड़े पर मिलता है।
एक दिन का किराया मात्र 199/-₹

अफगानिस्तान क्रिकेट ने आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला से हटने का फैसला कर लिया है, जिसमें उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ खेल...
18/10/2025

अफगानिस्तान क्रिकेट ने आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला से हटने का फैसला कर लिया है, जिसमें उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ खेलना था।

पाकिस्तानी एयर-स्ट्राइक में अफगानिस्तान के 3 नेशनल क्रिकेटर सहित 5 अन्य स्थानीय क्रिकेटर्स की मृत्यु हो गई है, जिसके विरोध में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है।

जिनके पास कुछ भी खोने का खौफ नहीं, पाकिस्तान अब उन अफगानों से उलझ बैठा है.. जिनके सामने दुनिया के 2-2 सुपरपावर अपने हथियार छोड़कर भागे हैं, पता नहीं ये अमेरिकी-पिट्ठू कबतक मुकाबला करेंगे?

2 दिन पहले तक मौलाना अब्दुल्लाह सालिम चतुर्वेदी AIMIM के लिए वोट मांग रहे थे,AIMIM से टिकट चाहिए थालेकिन AIMIM ने टिकट न...
17/10/2025

2 दिन पहले तक
मौलाना अब्दुल्लाह सालिम चतुर्वेदी
AIMIM के लिए वोट मांग रहे थे,
AIMIM से टिकट चाहिए था
लेकिन AIMIM ने टिकट नहीं तो
AIMIM से इस्तीफ़ा दे दिया…
और जन सुराज ज्वॉइन कर लिया…
ज्वाइन करते ही
PK ने इन्हें जन सुराज का स्टार प्रचारक बना दिया…
अब ये मनीष कश्यप के लिए वोट मांगेंगे!
और ये पूर्णतः संवैधानिक है…
इसे बस उपमा के रूप में समझे…
क्योंकि लोकतंत्र व संविधान की ये खूबसूरती है!

जिसको देखो वही RCM के रवि शर्मा को रोस्ट कर रहा है। कोई कोई तो तानिया मित्तल को भी नहीं छोड़ रहा है।अब RJ नावेद ने बहुत ...
17/10/2025

जिसको देखो वही RCM के रवि शर्मा को रोस्ट कर रहा है। कोई कोई तो तानिया मित्तल को भी नहीं छोड़ रहा है।

अब RJ नावेद ने बहुत बुरा रोस्ट किया है।

कंपनी ने सिर्फ 4 घड़ी बनाएं हैं और 6 तो मेरे पास ही हैं। अपनी बहन की शादी जयपुर में की है वो जयपुर मेरे जीजा का है। बाक़ी 6 जयपुर और हैं जीजा के पास।

वो जो अंबानी हैं न जो ऐसे मेरे पास आठ दस अंबानी होंगे।

दुबई में वो जो सबसे बड़ी बिल्डिन बुर्ज खलीफा है न उसके ऊपर के तीन फ्लोर खरीद कर मैं ने अपने जीजा को दिया है वो वहीं रहेंगे और मैं इंडिया में फेंकता रहूंगा।

मैं बिरयानी खाने लखनऊ, चाय पीने दिल्ली, सूसू करने मुंबई और हां वही करने जो आप समझ रहे हैं दुबई जाती हूं। हद्द है यार 🙄

खेसारी लाल यादव से ज़्यादा आज तक किसी ने स्ट्रगल नहीं किया होगा।ये बंदा हक बात मुंह पर बोलता है। बीवी को चुनाव लड़ाने के...
16/10/2025

खेसारी लाल यादव से ज़्यादा आज तक किसी ने स्ट्रगल नहीं किया होगा।

ये बंदा हक बात मुंह पर बोलता है। बीवी को चुनाव लड़ाने के लिए 3 दिन से मना रहा था। बीवी तैयार हो गई चुनाव लड़ने को लेकिन नॉमिनेशन नहीं कर पाई।

मजबूरन खेसारी लाल यादव को चुनाव लड़ना पड़ रहा है। भाई लोग विधायक बनवाओ दो इस बंदे को। को अग्रिम बधाई।

मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ।मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मै...
16/10/2025

मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ।

मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ, हर तबके की आवाज़ हूँ और युवा भाइयों का जोश हूँ।
मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुँचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की।

राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा,
आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का संघर्ष और बड़े भाई श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं।🙏🏻

Lalu Prasad Yadav Tejashwi Yadav

16/10/2025

आइए साथ देते हैं अपनी बहन का जो आज अकेली लड़ रही है नफ़रती चिंटुओं से.

I stand with are you ?

सऊदी अरब में 78 साल के एक बुज़ुर्ग को थकान की वजह से अचानक बेहोश होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ...
16/10/2025

सऊदी अरब में 78 साल के एक बुज़ुर्ग को थकान की वजह से अचानक बेहोश होने पर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें 24 घंटे तक ऑक्सीजन पर रखा — अल्हमदुलिल्लाह वो जल्द ही ठीक हो गए।

जब डॉक्टर ने उन्हें SR 2,000 का बिल दिया तो वो बुज़ुर्ग रोने लगे...डॉक्टर ने नरमी से कहा आप परेशान मत होइए मैं खुद ये बिल भर दूँगा।

बुज़ुर्ग बोले मैं बिल देखकर नहीं रो रहा हूँ मैं तो इसे आसानी से चुका सकता हूँ।

मैं इसलिए रो रहा हूँ क्योंकि आज मुझे एहसास हुआ कि मैं 78 साल से अल्लाह की हवा में साँस ले रहा हूँ और कभी एक रियाल भी नहीं चुकाया...अगर 24 घंटे की ऑक्सीजन का खर्च SR 2,000 है तो पूरी ज़िंदगी के लिए मैं अल्लाह का कितना कर्ज़दार हूँ?

डॉक्टर की आँखों से भी आँसू निकल पड़े।
Dr-Shadab Maaviya

ऐसा लगता है पूरी स्क्रिप्ट रची जा चुकी है बस सही समय पर पिक्चर रिलीज कर दी जाएगी। सीधी सी बात है अगर विराट कोहली और रोहि...
16/10/2025

ऐसा लगता है पूरी स्क्रिप्ट रची जा चुकी है बस सही समय पर पिक्चर रिलीज कर दी जाएगी। सीधी सी बात है अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा को 2027 विश्वकप तक वनडे स्क्वॉड में रखना ही होता तो चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की वजह नही थी। टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में भले ही रोहित शर्मा की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही थी लेकिन वनडे फार्मेट में ऐसी कोई वजह नही थी।

सबसे बड़ी बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए गेंदबाजी में अपने सबसे बेहतरीन हथियार जसप्रीत बुमराह को आराम देना यह साबित करता है कि वनडे सीरीज को लेकर टीम मैनेजमेंट उतना सीरियस नही है। अगर बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों मैच खेल सकते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों वनडे मैच क्यों नही खेल सकते?

ये जो रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दुनियाभर के कयास लगाए जा रहे हैं उन सबका अंत इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद हो जाएगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण जिसमें न तो मोहम्मद शमी हैं और न ही जसप्रीत बुमराह हैं बेहद कमजोर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय कैरियर को खत्म करने की तरफ इस सीरीज का परिणाम बड़ा कदम साबित होने वाली है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ उनके कैरियर के आखिरी दिनों में ऐसा कुछ होगा कोई सोचा भी नही रहा होगा।

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Mumbai Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share