Fatehpur Live

Fatehpur Live This page is to spread news of Fatehpur and to connect with people. Fatehpur is one of the districts of Uttar Pradesh state in northern India.

ग्राम प्रहरियों को साइकिल टार्च वितरण कर ज़िम्मेदारियों का कराया बोध चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना परिसर में बेह...
06/08/2025

ग्राम प्रहरियों को साइकिल टार्च वितरण कर ज़िम्मेदारियों का कराया बोध

चौडगरा फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना परिसर में बेहतर पेट्रोलिंग एवं निगहबानी के लिए मंगलवार को थाना क्षेत्र के दस गांवों के ग्राम प्रहरियों को आवश्यक एवं रात्रि गश्त भ्रमण के लिए जरूरी उपकरण कल्यानपुर थानाध्यक्ष शैलेश सिंह नें गांव के सजग एवं जागरूक प्रहरियों भेंट कर उन्हें समाज एवं देश के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराया।
इस बावत उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक प्रहरी अपने गांव मे बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी एकत्रित कर समय से थाने में सूचित करे। अमानवीय एवं अवांक्षित समाज विरोधी गैरकानूनी कार्यों में लिप्त लोगों को चिन्हित करें। जिससे बेहतर बीट पुलिसिंग के जरिए अपराध नियंत्रण एवं रोंक थाम अभियान पर सफलता मिल सके।

इस मौके पर रामपुर , रेवाड़ी खुर्द, सौंह, चन्दनपुर, भाऊपुर , साईं, गौसपुर, महराहा, हंसनापुर, इब्राहिमपुर सहित दस गांवों में आठ व साइकिल दस टार्च का वितरण के दौरान लाभार्थियों के चेहरों में दिखी मुस्कान।

फतेहपुर में अंधेरगर्दी......"दागदार कंधों का भार"थानों की चौखट पर गूंजे सवाल,क्या दागी अफसर ही अब हैं कमाल?जिन्हें थी सज...
02/08/2025

फतेहपुर में अंधेरगर्दी......

"दागदार कंधों का भार"

थानों की चौखट पर गूंजे सवाल,
क्या दागी अफसर ही अब हैं कमाल?

जिन्हें थी सजा, अब उन्हें ताज,
जनता देखे, मगर करे क्या आज?

न्याय की कुर्सी से निकले आदेश,
पर खाकी में दिखे उलटे संदेश।

जिस पर लगे थे लूट के आरोप,
वह अब कानून का रखवाला है रोप।

जिसने दबाया गरीब की आवाज,
उसी के नाम हुआ थाने का ताज।

थानों की दीवारें चुप हैं खड़ी,
सच कहे, तो हो जाए बड़ी गड़बड़ी।

कोर्ट में चलें जिनके मुकदमे,
आज वही सजा रहे सिस्टम के खेमे?

22/07/2025

कोटेदार संघ के तीन दिवसीय ई पाश मशीन बन्दी आन्दोलन का जनपद में बड़ा असर

अध्यक्ष की अपील एवं मागों पर मिला समर्थन दिखी सक्रियता पदाधिकारियों नें भ्रमण कर परखी हकीकत

फतेहपुर जनपद में तीन दिवसीय कोटेदार संघ अपनी मांगों को लेकर अड़ा है । संघ के अध्यक्ष उमेश त्रिवेदी उर्फ निर्मोही सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी व जिलापूर्ति अधिकारी को संगठन की ओर से 15 जुलाई को पत्र देकर अपनी मांगे व कोटेदार संघ की पीड़ा से अवगत कराया।
मांगे न मानने पर आन्दोलन का रास्ता अपनाने की चेतावनी दी थी। प्रदेश संगठन के आव्हान पर 20 जुलाई से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार के निर्णय पर एक मत संघ के पदाधिकारियों नें रणनीति बना प्रदेश के सभी जिलों में पूर्ण ई पाश मशीन बंदी को लेकर सक्रियता दिखाई। सोमवार को ई पाश मशीन बन्दी का जनपद फतेहपुर में व्यापक असर देखने को मिला। एक आध दुकानदारों को छोड़ सभी कोटेदारों (दुकानदारों) नें बंदी का खुला समर्थन कर कोटेदार संघ हित के लिए आवाज बुलंद की।
जिलाध्यक्ष निर्मोही के नेतृत्व में ज़मीनी हकीकत एवं अपने हक के लिए दुकानदारों को जागरूक करते हुए क्षेत्र के बिन्दकी तहसील के अजमतपुर, हिम्मतपुर, जोनिहा, सठिगंवा, चांदपुर, पधारा, बकेवर, खजुहा बिन्दकी में पहुंच कर सभी को संगठन के नीतियों से अवगत करा जानकारी दी एवं तीन दिवसीय कार्य बंदी पर जोर दिया।

क्या हैं कोटेदार संघ की मांगे

1- 2001 से 2014 तक एमडीएम (मध्यान्ह भोजन) एपीएल , बीपीएल खाद्यान्न का पिछला भुगतान कराने की मांग

2- बीस हाजर रुपए मासिक मानदेय या दो सौ रुपए कुंटल कमीशन की मांग की जो कि अन्य राज्यों में लागू है

3- फीड बैक बन्द कराने की मांग

4 - वितरण रजिस्टर एवं स्टाक रजिस्टर की बाध्यता खत्म करने कि मांग जो कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित है कि दी जानकारी

5 - ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न दुकानों तक पहुंचने की मांग

6 - बोरी का वजन 5 सौ 80 ग्राम जूट में तथा 1सौ 60 ग्राम प्लास्टिक बोरी का दिलाए जाने की मांग।

7 - प्रत्येक दुकानदार का आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने की मांग पर दिया जोर

राजकुमार सिंह कोटेदार संघ अध्यक्ष बिन्दकी नें उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रमुख मांगों में एक बडी मांग है कि छह माह का कमीशन सभी को दिलाया जाए। मांगे न मानने पर सितम्बर माह में अपने हक के लिए रणनीति बना कर प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर भारत सिंह खजुहा, बलबीर सिंह देवमई, अरविन्द अमौली ब्लॉक अध्यक्ष, राजकिशोर सिंह गौतम, सतीश उत्तम , शिवराम सिंह, तुलसीदास ,सुमित वर्मा, रामशंकर कोटेदार दुकान संचालक सहित बड़ी संख्या में कोटेदार संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य भ्रमण कार्यक्रम जागरुकता अभियान में रहे मौजूद।

चोरी की घटना का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तारचोरी की बाइक व नकदी बरामदफतेहपुर  मलवां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा क...
21/07/2025

चोरी की घटना का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार

चोरी की बाइक व नकदी बरामद

फतेहपुर मलवां पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, दो अन्य बाइक, नगदी और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मलवा थाने के उपनिरीक्षक प्रमेश कुमार यादव, उपनिरीक्षक सतीश यादव, नागेश गिरी कैंची मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार पांच युवक दिखे, जिन्हें रोकने का इशारा किया गया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को बाइक समेत पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दीपक पटेल (कुंवरपुर), वत्सल उर्फ राज (बेहटा), देवेंद्र उर्फ आदित्य रैदास (बेहटा), शिवम उर्फ शिवा पासवान (जबरापुर) और देवाशीष उर्फ देवा सोनकर (कुंवरपुर) बताए। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की एक बाइक, दो अन्य बाइक, 6700 रुपये नकद और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने 24 मई की रात चितौरा गांव में राजा सिंह के बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी और जेवरात चोरी करने और 18 जुलाई को आजमाबाद भैसाई चौराहे के पास स्थित गेस्ट हाउस से बाइक चोरी करने की वारदात कबूली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को शातिर चोर और गिरोह के सक्रिय सदस्य बताते हुए कहा कि इन पर पहले से आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

21/07/2025

हाई प्रोफाइल बरमतपुर प्रकरण
पर मनोज सिंह मुख्य सचिव नें दिखाई सख्ती तीन बजे तक मंगवाई रिपोर्ट
अफरसर तलब
बिन्दकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी, पूर्व मंत्री कारगार में दिव्यांग पीड़ित परिवार के लिए न्याय की उम्मीद का सहारा।

21/07/2025

ब्रेकिंग फतेहपुर

बरमतपुर प्रकरण पर विधायक जय कुमार सिंह जैकी नें दिखाई सख्ती

दिव्यांग के न्याय की लड़ाई मे आमजनमानस समर्थको से की अपील मौके में पहुंच जांच में करें सहयोग

तहसील प्रशासन के खिलाफ सख्ती बरतने के मुख्य सचिव मनोज सिंह को दी जानकारी

मुख्य सचिव मनोज सिंह नें डे अफसर से मौके की पड़ताल कर, जांच रिपोर्ट मंगवाई

दिव्यांग, पीड़ित परिवार के साथ सर्व समाज के लिए विधायक जय कुमार सिंह जैकी नें न्याय का उठाया बीड़ा

बिन्दकी विधानसभा का प्रकरण नें ब्यूरोक्रेसी का खीचा ध्यान

इंदिरा आवास के तहत 25 वर्ष लगभग पुराने मकान को तोड़ने का तहसील प्रशासन पर आरोप

तीन बजे लखनऊ से बरमतपुर विधानसभा बिन्दकी पहुंचेगी जांच टीम

तेलियानी ब्लॉक का मामला।

16/07/2025

*सुनो इंस्पेक्टर....चौथे खम्भे की दुनिया और उसकी ईमानदारी को तुम्हारे जैसा कायर इंसान कभी समझ नहीं सकता है, जो घरों से पकड़कर लोगों के पैर में उड़ उड़कर कथित तौर पर गोली मारता है और फर्जी सिंघम बनता है, उसके लिए एक साफ दिल वाला इंसान बनना जरूरी है, फिर चाहे शरीर पर वर्दी हो या न हो। रही बात गांधी जी के भारी होने की, तो गांधी जी कितने भारी है, यह बात तो तुम्हारा वायरल वीडियो ही बता रहा है। अधिवक्ता से बातचीत करने की तुम्हारी भाषा शैली ही बता रही है कि आत्मा की सच्चाई और नैतिकता का स्पंदन किसका वेंटीलेटर पर पहुंचा है और गांधी के दबाव से पुलिस महकमा और चौथा खंभा कितना प्रभावित होता है, यह तो तुम्हारे जैसा व्यक्ति बेहतर समझता ही होगा, क्योंकि तुम तो इसके धुरंधर खिलाड़ी रहे हो। क्योंकि तुमने अपने कार्यकाल में कई गैर कानूनी कार्यों को इसी गांधी की बदौलत दबाकर रखा। खैर... एक खबर क्या छपी, पुलिस विभाग के कुछ नकारा गैर राजपत्रित कर्मचारियों, जो कभी चौथे खंभे के नीचे दबकर बिलबिलाए थे और जब उनका काम नहीं बना तो उन्होंने चौथे खंभे को बदनाम करने के लिए जो कहानियां गढ़ी, तुम्हारे जैसा व्यक्ति बिना किसी प्रमाण के उसे लेकर अपनी व्यथा कहने आ गया। बात बिना प्रमाण के कही गयी है तो कुछ कहानियां चौथे खंभे के पास भी बिना प्रमाण के हैं चलिए नजर डालते हैं....!*

कहानी नम्बर-1-

*वर्दी की आड़ में संगठित धन उगाही !*

जनपद फतेहपुर के खागा कोतवाली में कुछ साल पहले एक इंस्पेक्टर साहब ने एक दिन अपराधियों की लिस्ट तैयार की थी। इसके बाद पुलिस जीप में सिपाहियों को बैठाया गया और दो सिपाहियों को सिविल में लेखपाल बनाकर, नापने वाला फीता देकर बैठाया गया। टीम पहुंची कोतवाली क्षेत्र के अमाव गांव के एक अपराधी के घर। अपराधी तो घर की बजाए पहले से जेल में था तो साहब ने जीप में बैठे लेखपाल बने सिपाहियों को अपराधी का घर की पैमाइश करने को कहा और सरकार का फर्जी आर्डर भी बताया कि घर गिराने के आदेश है। पहले से तैयार सिपाहियों ने घर का गेट और आंगन नाप दिया और कुछ ही देर में जेसीबी आ गयी। वर्दी में संगठित अपराध करने पहुंचे इन कर्मचारियों का रौब देखकर अपराधी के घर वाले सहम गए। घर गिरने की बात सोचकर कांपने लगे और फिर बात हुई गांधी जी के भार की और मामला दस लाख रुपए में तय हो गया। घर बच गया और घर वाले भी। यहां पर उन दिलेर इंस्पेक्टर साहब की आत्मा की सच्चाई और नैतिकता का स्पंदन पूरे खागा क्षेत्र ने देखा और वर्दी की इस संगठित लूट का जश्न पूरी टीम ने उस रात कोतवाली में मनाया था।

कहानी नम्बर-2

*40 लाख रुपए में जमीन पर कराया कब्जा !*

खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो मुस्लिम भाईयों के बीच सम्पत्ति का विवाद था। वहां के इंस्पेक्टर साहब के द्वारा गांधी का भार दिखाकर पाले गए दो दलालों के जरिए एक भाई से जमीन पर कब्जा दिलाने का ठेका 40 लाख रुपए में लिया गया। दूसरे पक्ष को बुलाकर कमरे के अंदर इंस्पेक्टर साहब गालियों से नवाज रहे थे और तभी एक आडियो टेप वायरल हुआ। बात बिगड़ी तो चौथे स्तंभ को मैनेज करने के लिए एक दलाल के जरिए 50 हजार रुपए का ठेका दिया गया, वहां पर उन दो दलालों के अलावा कोई मैनेज नहीं हुआ और वह दलाल पूरा पैसा खा गए। यहां पर भी आत्मा की सच्चाई और नैतिकता का स्पन्दन देखने लायक था।

क्रमश.......

16/07/2025

ब्रेकिंग फतेहपुर

फतेहपुर में इंटेलीजेंस प्रभारी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा।

अधिवक्ताओं ने DM SP ऑफिस का किया घेराव।

इंटेलीजेंस प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

जमीन विवाद में इंटेलीजेंस प्रभारी ने अधिवक्ता को दी थी धमकी।

मलवा थाने बुलाकर अधिवक्ता को दी थी मारने की धमकी।

इंटेलीजेंस प्रभारी बेशकीमती जमीन पर अवैध तरीके से दिलाने गए थे कब्जा

अरुण चतुर्वेदी की दबंगई का वीडियो वायरल।

अधिवक्ताओं ने Dm SP को ज्ञापन देकर की कार्रवाई की मांग।

कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी।

मलवा थाना परिसर का मामला।

डीएम साहब को अब राजस्व मामलो में अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी....एसडीएम को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा...! इंस्पेक्टर ...
16/07/2025

डीएम साहब को अब राजस्व मामलो में अधिक सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी....एसडीएम को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा...! इंस्पेक्टर अरुण चतुर्वेदी हैं न......! इनको बताइए आजकल वैसे भी इनकी टीम खाली है, जिले में अपराध बचा नहीं...! तो ये जमीनें खाली कराने का काम देख रहे हैं...!
एसपी साहब आप तो सख्त हैं मगर आपके समय में ऐसी अराजकता....!

पढ़िए फतेहपुर में पुलिस की अराजकता ये खास रिपोर्ट....!

16/07/2025
कार्रवाई न होने से आक्रोशित अधिवक्ता पहुंचे बार काउंसिल, बार काउंसिल ने दिया अल्टीमेटम, इंटेलीजेंस प्रभारी बेलगाम अरुण च...
16/07/2025

कार्रवाई न होने से आक्रोशित अधिवक्ता पहुंचे बार काउंसिल, बार काउंसिल ने दिया अल्टीमेटम, इंटेलीजेंस प्रभारी बेलगाम अरुण चतुर्वेदी पर कार्रवाई और FIR न हुई तो शासन को भेज देंगे रिपोर्ट, बड़े आंदोलन की चेतावनी....!

Address

Mumbai
<<NOT-APPLICABLE>>

Website

https://www.youtube.com/@New-Era-News

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehpur Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehpur Live:

Share