मुस्लिम"

  • Home
  • मुस्लिम"

मुस्लिम" आज फिर उड़ गयी नींद ये सोच कर की
सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था
जय हिन्द. journalist , your voice is my voice
(648)

when you buy something we recommend we may get an affiliate commission,
•It never affects your price

23/08/2025
India’s Steel Man का नया कारनामा!विस्पी खाराड़ी ने अटारी (अमृतसर) में Hercules Pillar को 80 सेकंड तक थामकर बना दिया अपना...
21/08/2025

India’s Steel Man का नया कारनामा!
विस्पी खाराड़ी ने अटारी (अमृतसर) में Hercules Pillar को 80 सेकंड तक थामकर बना दिया अपना 17वां Guinness World Record 🏆💪

👉 उन्हें कहते हैं Steel Man of India और आज उन्होंने साबित कर दिया कि
सपनों + हिम्मत = रिकॉर्ड बुक में नाम!

दोस्तों, अगर जज़्बा सही हो तो कोई भी दीवार, कोई भी बोझ ज़िंदगी में बड़ा नहीं होता।
सवाल है — क्या हम भी अपने रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं? 💥

Ab aap hame WhatsApp karein — apni story hum dikhayenge duniya ko.

"

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक मरहूम मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुनाई गई साल की सज़ा पर रोक लगा दी है, ...
20/08/2025

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक मरहूम मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को सुनाई गई साल की सज़ा पर रोक लगा दी है, सज़ा के कारण गई विधायकी भी मिलेगी! ये ख़बर ना सिर्फ़ अब्बास अंसारी बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए राहत भरी जो देश के संविधान और लोकतंत्र में भरोसा रखते है, वरना सरकार ने तो अंसारी परिवार राजनीति से किनारे लगाने की भरपूर कोशिश की थी, पहले Abbas Ansari पर केस दर्ज किया जाता है फ़िर 2 साल से अधिक समय तक उन्हें जेल में रखा जाता है, यहां तक कि उन्हें पिता के जनाजे में भी शामिल होने की अनुमति नही दी जाती है, SC से जमानत के बात अब्बास की रिहाई हुई तो उन्हें 2 वर्ष की सज़ा सुना विधायकी छीन कर उपचुनाव की तैयारी तेज़ी से शुरू कर दी गई, मुख़्तार अंसारी के बेटे और अब्बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी उपचुनाव में हिस्सा ना ले इसलिए उन पर फ़र्ज़ी केस दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है, लेकिन आज हाइकोर्ट ने सरकार के तमाम मंसूबों पर चाबुक चलाते हुए तमाम प्लानिंग को धराशायी कर दिया है!

#है #है

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आला हज़रत के उर्स के मौके पर इस्लामिया इण्टर कालेज के मैदान में लाखों मुसलमानों की भीड़ मे...
20/08/2025

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में आला हज़रत के उर्स के मौके पर इस्लामिया इण्टर कालेज के मैदान में लाखों मुसलमानों की भीड़ में बेखौफ चाय बेचता एक हिन्दू भाई।
मज़े की बात ये है कि एक भी मुस्लिम ने इस के हिन्दू होने की वजह से इस से चाय खरीदने से इन्कार नहीं किया ॥
कॉपी पेस्ट

ग़ा.ज़ा😢कफ़न में लिपटा यह नन्हा सा मासूम बच्चा...जैसे किसी ने जन्नत की एक कली चुराकर धरती पर लाश बना दी हो।🤲😢
18/08/2025

ग़ा.ज़ा😢
कफ़न में लिपटा यह नन्हा सा मासूम बच्चा...
जैसे किसी ने जन्नत की एक कली चुराकर
धरती पर लाश बना दी हो।🤲😢

गाज़ा के नरसंहार पर पंजाब से दिल को चीर देने वाली तस्वीर..👇🏻पंजाब में स्कूली बच्चों के पेंटिंग मुकाबले उड़ान 2025 का आयो...
18/08/2025

गाज़ा के नरसंहार पर पंजाब से दिल को चीर देने वाली तस्वीर..👇🏻

पंजाब में स्कूली बच्चों के पेंटिंग मुकाबले उड़ान 2025 का आयोजन किया था। इस प्रोग्राम में मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी पहुंचे थे..

वह तब हैरान रह गए जब उन छोटे मासूम बच्चों ने गाज़ा में चल रहे हैं इजराइली नरसंहार पर दिल को छू लेने वाली पेंटिंग बनाई गई थी..

याद रखिए पूरे पंजाब में मलेरकोटला को छोड़ एक फीसदी भी मुस्लिम भी नहीं रहते है। गाज़ा का नरसंहार केवल मुसलमानों का नहीं बल्कि पूरी मानवता का मसला है..

भारत की शान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मक्का-मदीना उमराह करने पहुँचे, थोड़ा प्यार दे दीजिए
16/08/2025

भारत की शान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मक्का-मदीना उमराह करने पहुँचे, थोड़ा प्यार दे दीजिए

यह टनकपुर के मनिहार गोठ कस्बे में रहने वाले नफीस हैं। शारदा पावर चैनल में एक महिला डूब रही थी। लोग वहां खड़े होकर चिल्ला...
16/08/2025

यह टनकपुर के मनिहार गोठ कस्बे में रहने वाले नफीस हैं।
शारदा पावर चैनल में एक महिला डूब रही थी। लोग वहां खड़े होकर चिल्ला रहे थे। नफीस ने अपनी जान की परवाह किए बिना छलांग लगा दी। तेज धारा होने के बावजूद नफीस महिला को बाहर बचा कर ले आए।

नफीस ने बताया जब मैं पानी में कूदा तो मेरे मन में बस यही एक बात थी कि कुछ भी हो जाए इस महिला की मुझे जान बचाना है।
शाबास हीरो 👍👍💐💐

मौलाना हुसैन अहमद मदनी रह0 ने ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ फतवा दिया "अंग्रेज़ों की फौज में भर्ती होना हराम है। ब्रिटिश हुकुम...
16/08/2025

मौलाना हुसैन अहमद मदनी रह0 ने ब्रिटिश हुकुमत के खिलाफ फतवा दिया "अंग्रेज़ों की फौज में भर्ती होना हराम है।
ब्रिटिश हुकुमत ने मौलाना के खिलाफ मुकदमा दायर किया, सुनवाई में अंग्रेज़ जज ने पूछा "क्या ये फतवा आपने दिया है?
मौलाना ने जवाब दिया "हाँ हमने ये फतवा दिया है और सुनो, यही फतवा इस अदालत में अभी भी दे रहा हूं और याद रखो आगे भी ज़िन्दगी भर यही फतवा देता रहूंगा।
जज ने कहा "मौलाना इसका अंजाम जानते हो? सख्त सज़ा होगी।
मौलाना – "फतवा देना मेरा काम और सज़ा देना तेरा काम, तू सज़ा दे।
जज ग़ुस्से में आ गया - "तो इसकी सज़ा फांसी है।
मौलाना मुस्कुराने लगे और झोले से कपडा निकाल कर मेज पर रख दिया।
जज ने कहा ये क्या है?
मौलाना ने फरमाया- “ये कफ़न का कपडा है मैं देवबंद से कफ़न साथ में लेकर आया था।
जज- "लेकिन कफन का कपडा तो यहाँ भी मिल जाता?
मौलाना - "हाँ कफ़न का कपडा यहाँ मिल तो जाता लेकिन जिस अंग्रेज़ की सारी उम्र मुखालफत की, उसका कफ़न पहन के कब्र में जाना मेरे ज़मीर को गवारा नहीं।
बहरहाल ब्रिटिश जज ने मौलाना को सज़ाए मौत सुनाकर अपनी हुकूमत के लिए तबाही खड़ी करने का सबब नहीं बनना था लेकिन उम्रक़ैद की सज़ा सुनाकर माल्टा ज़रूर भेज दिया। माल्टा में भी अंग्रेज़ चार साल से ज़्यादा मौलाना को झेल नहीं पाए और इज़्ज़त से रिहा करना पड़ा। 🌹

Address

Mohammad Ali Road

1122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मुस्लिम" posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share