
16/08/2024
पशुओं को हम वाहन की तरह इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनकी पीड़ा को जरा भी नहीं समझते हैं। हाथी, घोडा, गधा, बैल जैसे कई जानवरों को बंधक कभी इंसानों की सवारी तो कभी बोझा ढोने के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है। तप्ती गर्मी हो या कड़कड़ाती ठंड पशुओं का इस्तेमाल नहीं रुकता है, अधिक बोझे के कारण कई बार तो यह बेजान हो रस्ते पर ही गिर जाते हैं, ये तड़पते रहते हैं अपनी आजादी के लिए लेकिन हम इंसान इन्हें अपनी चंगुल से नहीं निकलने देते हैं। आपको कैसा लगता अगर इनकी जगह होते तो? हमारी तरह ही उनमे भी दुःख, दर्द, ममता जैसी कई भावनाएँ होती हैं। पशु हिंसा समाप्त करने के लिए जानवरों का इस्तेमाल सवारी या बोझा ढोने के लिए ना करें तथा बोध और करुणा को अपने जीवन का आधार बना, वीगनशैली अपनाएँ।
We often use animals as means of transportation or labor without fully recognizing their suffering. Animals like elephants, horses, donkeys, and bulls are kept in captivity and subjected to harsh conditions, whether it's extreme heat or cold. They are frequently overloaded, leading to exhaustion and sometimes even death. These animals yearn for freedom, but we continue to exploit them. Imagine if you were in their place—experiencing sorrow, pain, and longing. To stop animal cruelty, refrain from using animals for riding or carrying loads, and choose a compassionate, vegan lifestyle.