ChessBase India Hindi

ChessBase India Hindi दोस्तो यह पेज आपके लिए शतरंज की हर खबर ?

दिव्या देशमुख ने जीता महिला विश्व कप का ख़िताब, बनी देश की 88वीं ग्रांडमास्टर✍️     🥇🏆      भारत की दिव्या देशमुख अब महि...
28/07/2025

दिव्या देशमुख ने जीता महिला विश्व कप का ख़िताब, बनी देश की 88वीं ग्रांडमास्टर
✍️
🥇🏆
भारत की दिव्या देशमुख अब महिला विश्व कप विजेता बन चुकी हैं। बाटुमी में चल रहे महिला विश्व कप 2025 के टाई ब्रेक मुकाबलों में दिव्या ने भारत की ही शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को 1.5-0.5 से हराकर यह ऐतिहासिक खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही दिव्या भारत की 88वीं ग्रांडमास्टर भी बन गई हैं। यह क्षण ना केवल भारत बल्कि दिव्या के लिए भी बेहद ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है, क्योंकि वे महिला विश्व कप जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। साथ ही इस जीत के साथ उन्होंने महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेला गया यह फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। क्लासिकल बाजियां ड्रॉ रहीं, हालांकि पहली बाजी में दिव्या ने हम्पी पर काफी दबाव भी बनाया था, पर उन्हें जीत नहीं मिल सकी। लेकिन टाई ब्रेक मुकाबलों में दिव्या ने शानदार खेल दिखाते हुए खुद को साबित किया और अंततः विश्व कप विजेता बनकर इतिहास रच दिया। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman https://www.chessbase.in/news/fide-women-s-world-cup-2025-final-hindi-report

अब टाईब्रेक से होगा महिला विश्व कप विजेता का फैसलाby Niklesh Jain - 27/07/2025महिला विश्व कप विजेता का भारतीय होना तो तय...
27/07/2025

अब टाईब्रेक से होगा महिला विश्व कप विजेता का फैसला
by Niklesh Jain - 27/07/2025
महिला विश्व कप विजेता का भारतीय होना तो तय है पर इस खिताब को अपने नाम करने वाली खिलाड़ी का नाम जानने का इंतजार एक दिन और बढ़ गया है , रविवार को कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच खेले गए विश्व कप फ़ाइनल के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले का परिणाम भी बेनतीजा रहा और अब सबकी नजरे सोमवार को होने वाले टाईब्रेक पर लगी है जहां पर पहले मुक़ाबले में हम्पी काले मोहरो से खेल की शुरुआत करेंगी । सफ़ेद मोहरो से दूसरे मुक़ाबले में खेल रही हम्पी नें अपेक्षाकृत संतुलित रुख अपनाया और खेल के अंत में थोड़ा दबाव बनाने की कोशिश की पर दिव्या नें अच्छा बचाव किया अब टाईब्रेक की शुरुआत होगी 15 मिनट + 10 सेकंड के रैपिड मुक़ाबले से ! पढे यह लेख https://chessbase.in/news/fide-womens-world-cup-2025-final-game-2-hindi-report

विश्व कप फ़ाइनल : दिव्या जीत से चूकी , हम्पी नें बचाई मुश्किल बाजी !by Niklesh Jain - 27/07/2025भारत की कोनेरु हम्पी और द...
27/07/2025

विश्व कप फ़ाइनल : दिव्या जीत से चूकी , हम्पी नें बचाई मुश्किल बाजी !
by Niklesh Jain - 27/07/2025
भारत की कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख के बीच आरंभ हुए इतिहासिक विश्व कप शतरंज फ़ाइनल का पहला मुक़ाबला वैसे तो बेनतीजा रहा और दोनों खिलाड़ियों नें अंक आपस में बाँट लिए पर यह बाजी एक समय पूरी तरह से दिव्या देशमुख के हाथों में आ चुकी थी , वह योजनानुसार हम्पी को ओपनिंग में चौंकाने में कामयाब रही और शुरुआती 14 चालों में ही बहुत अच्छी स्थिति में आ गयी थी पर दिव्या की सिर्फ एक गलत चाल नें हम्पी को वापसी को मौका दिया और हम्पी नें उसके बाद स्थिति को समझते हुए मोहोरो की लगातार अदला बदली के बीच वजीर और हाथी के एंडगेम में बाजी ड्रॉ करा ली । अब आज कोनेरु हम्पी सफ़ेद मोहरो से दिव्या का मुक़ाबला खेलेंगी । पिछले बार दिव्या को उन्होने पुणे ग्रां प्री के दौरान पराजित किया था तो क्या आज हमें विश्व कप विजेता मिलेगा या फिर परिणाम टाईब्रेक से ही आएगा ! पढे यह लेख Photo: FIDE/Anna Shtourman https://chessbase.in/news/fide-womens-world-cup-2025-final-game-1-hindi-report

आज बनेगा इतिहास जब विश्व कप फ़ाइनल में होगी हम्पी और दिव्या की टक्करby Niklesh Jain - 26/07/2025भारतीय शतरंज इतिहास में आ...
26/07/2025

आज बनेगा इतिहास जब विश्व कप फ़ाइनल में होगी हम्पी और दिव्या की टक्कर
by Niklesh Jain - 26/07/2025
भारतीय शतरंज इतिहास में आज एक बहुत ही दुर्लभ दिन है जब हमारे ही देश की दो खिलाड़ी ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी और ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख विश्व कप खिताब के लिए आपस में मुक़ाबला खेलेंगी । पहले शतरंज की महाशक्ति रहे सोवियत यूनियन रूस के लिए यह एक ऐसी घटना रही है जिस पर वह गर्व करते आया है जहां एक एक के बाद विश्व विजेता निकल रहे थे पर सोवियत रूस के विघटन के बाद धीरे धीरे यह मौके भी कम होने के संकेत मिलने लगे थे , हाल फिलहाल के दशक में चीन महिला शतरंज की महाशक्ति बनकर उभरा और आलम यह है की विश्व महिला शतरंज का खिताब पिछले नौ सालो से चीन के पास है और पिछली पाँच महिला विश्व चैंपियनशिप में से 3 बार तो चीन के खिलाड़ियों नें ही विश्व चैंपियनशिप का फाइनल खेला है । लेकिन पिछले दो शतरंज ओलंपियाड से भारतीय महिला खिलाड़ियों नें भी अपनी चमक बिखेरना शुरू कर दी थी और इस विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और दिव्या देशमुख नें चीन की सभी प्रमुख खिलाड़ियों को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई है और आज विश्व कप फ़ाइनल शुरू होने के पहले ही यह तय है खिताब भारत को ही मिलना है ऐसे दुर्लभ पल में अब हम खिताब की चिंता छोड़ भारत की महिला खिलाड़ियों की पीढ़ियों की टक्कर देख सकते है । पढे यह लेख

https://chessbase.in/news/fide-womens-world-cup-2025-final-preview-hindi

हम्पी भी पहुंची विश्व कप फ़ाइनल में , भारत का स्वर्ण पक्काby Devansh Singh - 25/07/2025बातुमी, जॉर्जिया में लगभग 20 दिन प...
25/07/2025

हम्पी भी पहुंची विश्व कप फ़ाइनल में , भारत का स्वर्ण पक्का
by Devansh Singh - 25/07/2025
बातुमी, जॉर्जिया में लगभग 20 दिन पहले शुरू हुआ महिला विश्व कप 2025 अब अपने आख़िरी मुक़ाबले से बस एक दिन दूर है और भारतीय खिलाड़ियों व दर्शकों के लिए सबसे सुखद व हर्ष की बात यह है कि फाइनल मुक़ाबला भारत की ही दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाना है। भारत देश के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। कल हुए मुकाबले में दिव्या ने तान झोंगयी पर विजय प्राप्त कर न सिर्फ़ वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई बल्कि महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। अब सबकी निगाहें भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी पर थीं, जिन्होंने टाई ब्रेक मुकाबलों में चीन की लेई टिंगजी पर जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। विश्व कप का फाइनल मुक़ाबला दोनों भारतीय खिलाड़ियों दिव्या देशमुख और कोनेरु हम्पी के बीच 26 जुलाई को खेला जाएगा। फाइनल की बाज़ी कोई भी जीते, जीत भारत की ही होगी यह निश्चित है। इतिहास में पहली बार भारत ने शतरंज विश्व कप में पहला और दूसरा स्थान सुनिश्चित कर लिया है और अब दोनों ही भारतीय खिलाड़ी महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालिफाई कर चुकी हैं। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: FIDE/Anna Shtourman https://www.chessbase.in/news/fide-women-s-world-cup-2025-hindi-report-sf-tb

*विश्व कप फ़ाइनल में पहुंची दिव्या , कैंडिडैट में जगह बनाकर बनाया इतिहास !!*by Niklesh Jain - 24/07/2025भारत की दिव्या दे...
24/07/2025

*विश्व कप फ़ाइनल में पहुंची दिव्या , कैंडिडैट में जगह बनाकर बनाया इतिहास !!*by Niklesh Jain - 24/07/2025भारत की दिव्या देशमुख नें इतिहास रच दिया है , मात्र 19 वर्ष की इस खिलाड़ी नें ना सिर्फ विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया है और ऐसा करने वाली वह पहली और सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गयी है साथ ही फीडे कैंडिडैट में भी पहुँचने वाली वह सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी बन गयी है । कल रात खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में दिव्या और चीन की तान ज़्होंगयी के बीच अंततः कई बार आए उतार चढ़ाव के बाद 101 चालों में दिव्या नें इस इतिहासिक बाजी को अपने नाम कर लिया । इसके साथ ही दिव्या नें ना सिर्फ अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया है बल्कि फ़ाइनल जीतकर वह सीधे ग्रांड मास्टर भी बन सकती है । हालांकि दिव्या के साथ फाइनल कौन खेलेगा यह आज के टाईब्रेक से तय होगा , कल भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी जीत के बेहद करीब जाकर चूक गयी और चीन की लेई टिंगजे के खिलाफ उनकी बाजी ड्रॉ रही , देखते है आज कौन जीतकर फ़ाइनल में जगह बनाएगा ? तब तक आप दिव्या की इस इतिहासिक उपलब्धि का आनंद लीजिये ! तस्वीरे : Anna Shtourman / Fide https://chessbase.in/news/fide-womens-world-cup-2025-hindi-report-semifinal-game-2

फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर लास वेगास : नींमन और अरोनियन में होगा फ़ाइनलby Niklesh Jain - 20/07/2025लास वेगास में चल रहे ...
20/07/2025

फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर लास वेगास : नींमन और अरोनियन में होगा फ़ाइनल
by Niklesh Jain - 20/07/2025
लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर का चौंथा दिन एक बार फिर बेहद रोमांचक रहा ! एक और जहां यूएसए के नीमन हंस मोके नें शानदार अंदाज में फ़ाइनल पहुँचकर सभी को प्रभावित किया है , उन्होने फ़ाइनल पहुँचने के बाद कार्लसन का नाम लिए बिना कहा की मुझे किसी से माफी नहीं चाहिए मेरी वापसी सिर्फ शतरंज के बोर्ड पर होगी ! खैर अब नीमन का सामना फ़ाइनल में हमवतन वापसी करने में माहिर लेवान अरोनियन से होगा । वहीं कार्लसन नें लोअर सर्किट के तहत वापसी करते हुए पहले प्रज्ञानन्दा और फिर अर्जुन को पराजित करते हुए तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच के लिए हिकारु नाकामुरा से मुक़ाबला खेलेंगे । पहले स्थान के लिए कुल 340000 डॉलर दांव पर होंगे विजेता को 2 लाख डॉलर तो उपविजेता को 1.4 लाख डॉलर इनाम में मिलेंगे जबकि तीसरे और चौंथे स्थान पर आने पर खिलाड़ियों के लिए कुल 160000 डॉलर राशि है जिसमें तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 1 लाख डॉलर का पुरूस्कार मिलेगा । पढे यह लेख फोटो: लेनार्ट ऊटेस/स्टेव बोनहागे, फ्रीस्टाइल चेस , आदित्य सुर रॉय चेसबेस इंडिया

लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल ग्रैंड स्लैम टूर का चौंथा दिन...

🔸महिला विश्व कप में दिव्या की बड़ी जीत, फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम में प्रज्ञानन्दा का धमाकाभारत के लिए शतरंज की दो बड़ी सफ...
17/07/2025

🔸महिला विश्व कप में दिव्या की बड़ी जीत, फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम में प्रज्ञानन्दा का धमाका

भारत के लिए शतरंज की दो बड़ी सफलताएं एक ही दिन देखने को मिलीं। बातुमी में चल रहे महिला विश्व कप 2025 के चौथे राउंड में दिव्या देशमुख ने चीन की विश्व नंबर 6 झू जिनेर को हराकर क्लासिकल शतरंज में उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। अब उन्हें क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है। साथ ही कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली और वैशाली रमेशबाबू ने भी अपने मुकाबले ड्रॉ खेलकर अपनी उम्मीदें बनाए रखी हैं।
लेख: देवांश सिंह
लिंक: [https://chessbase.in/news/fide-women-s-world-cup-2025-hindi-report-round-4-1](https://chessbase.in/news/fide-women-s-world-cup-2025-hindi-report-round-4-1)

वहीं लास वेगास में पहली बार आयोजित हो रहे फ्रीस्टाइल ग्रांड स्लैम टूर में प्रज्ञानन्दा ने विश्व नंबर एक मैगनस कार्लसन को हराकर बड़ा उलटफेर किया और अर्जुन एरिगासी के साथ अपर ब्रैकेट क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अब कार्लसन अधिकतम तीसरे स्थान के लिए ही खेल सकते हैं।
लेख: निकलेश जैन
लिंक: [https://chessbase.in/news/freestyle-chess-grand-slam-tour-2025-las-vegas-day-1-hindi-report](https://chessbase.in/news/freestyle-chess-grand-slam-tour-2025-las-vegas-day-1-hindi-report)

Niklesh Jain

सुपरयूनाइटेड ब्लिट्ज – मैगनस की धमाकेदार वापसी, क्या ब्लिट्ज ने बदल दिया समीकरण?by Devansh Singh - 05/07/20255 जुलाई को ...
06/07/2025

सुपरयूनाइटेड ब्लिट्ज – मैगनस की धमाकेदार वापसी, क्या ब्लिट्ज ने बदल दिया समीकरण?
by Devansh Singh - 05/07/2025
5 जुलाई को शुरू हुए सुपरयूनाइटेड क्रोएशिया रैपिड एंड ब्लिट्ज 2025 के ब्लिट्ज भाग का पहला दिन भारतीय दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नहीं रहा और कल समाप्त हुई रैपिड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गुकेश आज खेली गई 9 बाजियों में से सिर्फ करुआना फ़ाबीयानो पर विजय प्राप्त कर पाए और अनिश गिरी को ड्रॉ पर रोक पाए, अन्य मुकाबलों में डी गुकेश को निराशा हाथ लगी। ब्लिट्ज का पहला दिन 8 बार के विश्व ब्लिट्ज चैंपियन मैगनस कार्लसन के नाम रहा और उन्होंने रैपिड में गुकेश से मिली हार को भुलाकर शानदार वापसी की और ब्लिट्ज प्रतियोगिता में अविजित रहकर 7.5/9 अंक अर्जित किए। ब्लिट्ज के पहले दिन में अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर अब मैगनस ने दोनों ही रैपिड और ब्लिट्ज मिलाकर डूडा पर 1.5 अंक की और गुकेश पर 2 अंक की बढ़त बना ली है। बाकी खिलाड़ियों के लिए यह बढ़त कम करना एक बेहद ही कठिन चुनौती होने वाली है। भारत के प्रज्ञानन्दा के लिए भी ब्लिट्ज कुछ खास नहीं रहा, हालाँकि उन्होंने गुकेश पर तो ज़रूर जीत हासिल की पर दिन के अंत में 4.5/9 अंक बनाकर संतुष्ट होना पड़ा। पढे देवांश सिंह का यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour https://chessbase.in/news/superunited-rapid-and-blitz-croatia-2025-hindi-report-day-4

सुपरयूनाइटेड रैपिड – गुकेश की लगातार 5वीं जीत, मैगनस को दी मातby Devansh Singh - 04/07/2025क्रोएशिया में चल रही 2025 ग्र...
04/07/2025

सुपरयूनाइटेड रैपिड – गुकेश की लगातार 5वीं जीत, मैगनस को दी मात
by Devansh Singh - 04/07/2025
क्रोएशिया में चल रही 2025 ग्रैंड चेस टूर की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज का दूसरा दिन भी वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश के नाम रहा। अपना पहला ही मुकाबला हारने के बाद गुकेश ने पहले दिन शानदार वापसी करते हुए 2 बाज़ियाँ जीती थीं। गुकेश के लिए दूसरा दिन पहले दिन से भी बेहतर रहा और उन्होंने अपनी तीनों बाज़ियाँ जीतकर प्रतियोगिता में 2 अंकों की एकल बढ़त बना ली है। नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को चौथे, अमेरिका के फबियानो कारुआना को पाँचवें और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को छठे मुकाबले में हराकर अपनी लगातार 5वीं जीत हासिल की। प्रज्ञानन्दा की दूसरे दिन की तीनों बाज़ियाँ ड्रॉ रहीं और उन्होंने मैगनस कार्लसन, फबियानो कारुआना और अनीश गिरी के साथ ड्रॉ खेला।आज की बाज़ियों में गुकेश को नीदरलैंड्स के अनीश गिरी, क्रोएशिया के ही इवान सारिच और अंतिम बाज़ी में अमेरिका के वेसली सो से खेलना है। गुकेश की नज़र अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज की बाज़ियाँ जीतकर ख़िताब उठाने पर होगी। पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour https://chessbase.in/news/superunited-rapid-and-blitz-croatia-2025-hindi-report-day-2

सुपरयूनाइटेड रैपिड : गुकेश के नाम रहा पहला दिनby Niklesh Jain - 03/07/2025ग्रांड चैस टूर के महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरयूनाइटेड...
03/07/2025

सुपरयूनाइटेड रैपिड : गुकेश के नाम रहा पहला दिन
by Niklesh Jain - 03/07/2025
ग्रांड चैस टूर के महत्वपूर्ण पड़ाव सुपरयूनाइटेड रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज के पहले दिन कल रैपिड एक तीन मुक़ाबले खेले गए जिसके बाद भारत के वर्तमान विश्व चैम्पियन डी गुकेश , मैगनस कार्लसन , यान डूड़ा और वेसली सो 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । वैसे भारत के नजरिए से देखा जाए तो पहला दिन गुकेश के नाम रहा और वह भी इसीलिए खासतौर पर क्यूंकी पहले राउंड में उनकी शुरुआत उनके अभ्यास के साथी पोलैंड के डूड़ा के खिलाफ हार से हुई थी , पर उसके बाद गुकेश नें लगातार दो मुकाबलों में पहले फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और फिर हमवतन आर प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए लगातार दो शानदार जीत दर्ज की । प्रज्ञानन्दा नें पहले दिन दो बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । आज रैपिड का भारत के लिहाज से सबसे खास दिन रहने वाला है क्यूंकी गुकेश और प्रज्ञानन्दा दोनों को आज बारी बारी से मैगनस कार्लसन और फबियानों करूआना का सामना करना है । पढे यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour https://chessbase.in/news/superunited-rapid-and-blitz-croatia-2025-hindi-report-day-1

प्रज्ञानन्दा बने उजचैस शतरंज के विजेता , रैंकिंग में हुए विश्व नंबर 4 , भारत नंबर 1by Niklesh Jain - 28/06/2025भारत के आ...
28/06/2025

प्रज्ञानन्दा बने उजचैस शतरंज के विजेता , रैंकिंग में हुए विश्व नंबर 4 , भारत नंबर 1
by Niklesh Jain - 28/06/2025
भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए उजचैस कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है , प्रज्ञानन्दा हमेशा से शानदार खिलाड़ी रहे है और यह बात उन्होने अपने खेल जीवन मे कई बार साबित की है पर अब वह वहाँ पहुँच रहे है जहां शायद उनके कदम विश्व चैंपियनशिप की तरफ तेजी से बढ़ रहे है । 2024 को अगर गुकेश का वर्ष कहा जाता है तो शतरंज की दुनिया में भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें निश्चित तौर पर 2025 का वर्ष अभी से ही अपने नाम कर लिया है । टाटा स्टील , सुपरबेट क्लासिक और अब उजचैस का खिताब अपने नाम करते हुए फीडे कैंडिडैट 2026 में फीडे सर्किट के रास्ते अपने नाम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है । उजचैस कप के आखिरी दिन प्रज्ञानन्दा नें कमाल का खेल दिखाया और पहले क्लासिकल मुक़ाबले में अब्दुसत्तारोव को हराया और फिर टाईब्रेक में सिंदारोव और अब्दुसत्तारोव दोनों को पीछे छोड़ते हुए खिताब हासिल कर लिया । पढे यह लेख तस्वीरे : शाहिद अहमद / चैसबेस इंडिया https://chessbase.in/news/praggnanadhaa-wins-uzchess-cup-2025-final-hindi-report

Address

CHESSBASE INDIA 64 SQUARES , DAMJI SHAMJI TRADE
Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ChessBase India Hindi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ChessBase India Hindi:

Share