
23/05/2025
जैसा के हम सभी जानते है कि सलमान के फॉर्म हाउस से बॉलीवुड में जाने को बेताब बहुत सारी लड़कियों की उम्मीद जुड़ी होती है ।पिछली बार जब करिश्मा हजारिका सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस गई थी तब सलमान ने उनकी अछ्छे से मेहमान नवाजी की थी. जिससे वे बहुत खुश हुई और अब फिर करिश्मा सलमान के फार्महाउस जाकर मेहमान नवाजी कराना चाह रही हैं. ऐसे में वे सलमान के फार्म हाउस पर जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. करिश्मा हजारिका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं.