भोजपुरी फिल्म जगत-BhoJpuri-WorlD

  • Home
  • India
  • Mumbai
  • भोजपुरी फिल्म जगत-BhoJpuri-WorlD

भोजपुरी फिल्म जगत-BhoJpuri-WorlD Bhojpuri Cinema News

*भोजपुरी फिल्म अभिनेता पप्पू यादव का जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया*मुंबई, 20 अप्रैल 2025 - भोजपुरी फिल्मों के प्...
20/04/2025

*भोजपुरी फिल्म अभिनेता पप्पू यादव का जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया*

मुंबई, 20 अप्रैल 2025 - भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पप्पू यादव का जन्मदिन मुंबई में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर होटल सहारा में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई फिल्मी सितारों और राजनेताओं ने शिरकत की और पप्पू यादव को अपना आशीर्वाद दिया।

पप्पू यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक अनोखे तरीके से मनाया। उन्होंने मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ित लोगों को भोजन कराया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, उन्होंने दादर स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों और अनाथालय में जाकर लोगों के बीच भोजन और कपड़े दान किए और उनके साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

पप्पू यादव ने कहा, "मैं अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छा समाजसेवी भी हूं और लोगों की मदद करने में मुझे सुकून मिलता है। मैं मजबूर और गरीब लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहता हूं और जो मेरे से हो सकता है, मैं खुद करता हूं।"

इस अवसर पर बिहार के सांसद पप्पू यादव भी मुंबई पहुंचे और उन्होंने अभिनेता पप्पू यादव को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, "एक पप्पू यादव के साथ उसका बड़ा भाई पप्पू यादव हमेशा खड़ा रहेगा, सुख और दुःख में।"

पप्पू यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और लोगों से आग्रह किया कि वे भी समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास करें।

पप्पू यादव के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में कई जाने-माने फिल्मी सितारे और राजनेता शामिल हुए। इस मौके पर पप्पू यादव को उनके चाहने वालों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पप्पू यादव की समाजसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वह एक सच्चे समाजसेवक हैं और उनकी सेवाभावना को देखते हुए उन्हें हमेशा सम्मानित किया जाएगा।

पार्टी में मौजूद लोगों ने पप्पू यादव की फिल्मी यात्रा और उनके समाजसेवा के कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

*प्रेस नोट*

*भोजपुरी फिल्म अभिनेता पप्पू यादव का जन्मदिन मुंबई में धूमधाम से मनाया गया*

मुंबई, 20 अप्रैल 2025 - भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता पप्पू यादव का जन्मदिन मुंबई में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर होटल सहारा में एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई फिल्मी सितारों और राजनेताओं ने शिरकत की और पप्पू यादव को अपना आशीर्वाद दिया।

पप्पू यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक अनोखे तरीके से मनाया। उन्होंने मुंबई के टाटा हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ित लोगों को भोजन कराया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा, उन्होंने दादर स्थित झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों और अनाथालय में जाकर लोगों के बीच भोजन और कपड़े दान किए और उनके साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

पप्पू यादव ने कहा, "मैं अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छा समाजसेवी भी हूं और लोगों की मदद करने में मुझे सुकून मिलता है। मैं मजबूर और गरीब लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहता हूं और जो मेरे से हो सकता है, मैं खुद करता हूं।"

इस अवसर पर बिहार के सांसद पप्पू यादव भी मुंबई पहुंचे और उन्होंने अभिनेता पप्पू यादव को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा, "एक पप्पू यादव के साथ उसका बड़ा भाई पप्पू यादव हमेशा खड़ा रहेगा, सुख और दुःख में।"

पप्पू यादव ने अपने जन्मदिन के मौके पर समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और लोगों से आग्रह किया कि वे भी समाज के लिए कुछ अच्छा करने का प्रयास करें।

पप्पू यादव एक प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता हैं जिन्होंने रवि किशन और खेसारी लाल यादव जैसे कई जाने-माने अभिनेताओं के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में अक्सर भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों द्वारा पसंद की जाती हैं और उन्हें एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में जाना जाता है। पप्पू यादव की फिल्में अक्सर मनोरंजन, एक्शन और भावनात्मक कहानियों से भरपूर होती हैं जो दर्शकों को आकर्षित करती हैं।

पृथ्वी तिवारी,संचिता बनर्जी की भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू कुशीनगर मे !13 अप्रैल कुशीनगर ! ...
13/04/2025

पृथ्वी तिवारी,संचिता बनर्जी की भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू कुशीनगर मे !

13 अप्रैल कुशीनगर ! भोजपुरी फिल्म उद्योग के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के फल स्वरूप कुशीनगर में भोजपुरी फ़िल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग शुरू पगरा पड़री गांव में ग्राम प्रधान पप्पू कुशवाहा के घर पूजा पाठ के साथ पुरे विधि विधान से शुरू किया गया।
भोजपुरी सितारों से भरे इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्र नें बताया क़ी भोजपुरी फ़िल्म " गुम है किसी के प्यार में " जो फिल्मजगत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होंगी। यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी। बताते चले क़ी इसके पूर्व भी ये कई शानदार फिल्मो का निर्देशन कर चुके है। कुशीनगर के तमकुही विकास खंड के गांव पगरा बसंतपुर निवासी संदीप मिश्र नें बताया क़ी लक्स इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनने वाली यह फ़िल्म पुरी तरह से पारिवारिक एवं दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली है साऊथ की लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पृथ्वी तिवारी फिल्म मे मुख्य भुमिका निभा रहे है तथा संचिता बनर्जी,संजुक्ता राय,मनोज सिंह टाइगर,साहब लाल धारी,प्रमोद पांडे,चेतन सिंह,अंशु तिवारी, रमेश यादव, मनमोहन मिश्रा ,अंशु तिवारी आदि प्रमुख भूमिका में है।

इस फिल्म मे कथा सन्दीप मिश्रा,पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह, निर्देशक सन्दीप मिश्रा,छायांकन कृष्णा पांडे,एक्शन अशोक लाल यादव,गीतकार प्रमोद पांडे, रवि राज दिपू ,संगीतकार मधुकर आनंद प्रचारक संजय भूषण पटियाला , सह निर्देशक संजय तिवारी, विशाल शर्मा व करिश्मा यादव है। " गुम है किसी के प्यार में "फ़िल्म का संगीत सुप्रशिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद नें दिया है। फिल्म की शूटिंग कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलरही है । शूटिंग देखने के लिए लोगों का भारी भीड़ उमड़ पड़ रहा है।

गायक विनय आनंद का नया भक्ति गाना ''मेरा रोम रोम राम पुकारे'' हुआ वायरलविनय आनंद का नया भक्ति गाना "मेरा रोम रोम राम पुका...
04/04/2025

गायक विनय आनंद का नया भक्ति गाना ''मेरा रोम रोम राम पुकारे'' हुआ वायरल

विनय आनंद का नया भक्ति गाना "मेरा रोम रोम राम पुकारे" वायरल हो गया है ! यह गाना अन्नपूर्णा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है और दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। विनय आनंद, जो भोजपुरी और बॉलीवुड दोनों में एक जाने-माने अभिनेता और गायक हैं, ने इस गाने में अपनी भक्ति भावना और संगीत के प्रति समर्पण को स्पष्ट रूप से दिखाया है। इस गाने के गीत और संगीत दिया है कुमार चंद्र भूषण ने और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।

song Link - Khttps://www.youtube.com/watch?v=cLRxJ1c8x1w

यह गाना श्री राम के प्रति समर्पित है और इसकी मधुरता ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया है। विनय आनंद के फैंस उनकी हर प्रस्तुति को सराहते आए हैं, और इस बार भी यह गाना श्री राम भक्तों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

आप इस गाने को यूट्यूब पर सुन सकते हैं और विनय आनंद के भावपूर्ण भजनों का आनंद उठा सकते हैं। उनकी आगामी बॉलीवुड फिल्म "मकान" को लेकर भी दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है। नवरात्रि स्पेशल भक्ति गाना "आ गयी शेरोंवाली माता'' भी अन्नपूर्णा म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है जो सभी लोगो को पसंद आ रही है।

आज मुम्बई मे भजन गायक अनूप जलोटा जी और संजय भूषण पटियाला की यानी की मेरे बीच एक खास मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने फिल्म इ...
06/03/2025

आज मुम्बई मे भजन गायक अनूप जलोटा जी और संजय भूषण पटियाला की यानी की मेरे बीच एक खास मुलाकात हुई, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और संगीत के बारे में चर्चा की। इस मुलाकात में, अनूप जलोटा जी ने संजय भूषण पटियाला को अपने जीवन के अनुभवों और संगीत के बारे में बताया । उन्होंने अपने गायन करियर के बारे में भी चर्चा की थी। संजय भूषण पटियाला ने अनूप जलोटा जी को अपने फिल्म प्रचार के अनुभवों के बारे में बताया उन्होंने अपने द्वारा प्रचारित की गई कुछ प्रमुख फिल्मों के बारे में भी चर्चा की।यह मुलाकात दोनों के बीच एक दिलचस्प और ज्ञानवर्धक चर्चा का अवसर था।

रिलीज होते ही छा गया खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का गाना ‘हल्ला भईल बा’ कातिलाना लुक में अहाना शर्मा के साथ नजर आए खे...
15/02/2025

रिलीज होते ही छा गया खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का गाना ‘हल्ला भईल बा’ कातिलाना लुक में अहाना शर्मा के साथ नजर आए खेसारी
____________________________________

मुंबई 15 फरवरी 2025 ! भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' का गीत ‘हल्ला भईल बा’ आज मेकर्स ने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर रिलीज किया है। यह गाना रिलीज हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, लेकिन यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है।

फिल्म 'डंस' का गीत ‘हल्ला भईल बा’ को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कर ने गाया है। इस गीत को कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और उन्हीं के कम्पोज भी किया है। इस गाने को कोरियोग्राफर रामदेवन ने बहुत ही खूबसूरती के साथ पिक्चराइज किया है। फिल्म के गाने में खेसारी लाल यादव की सिगरेट के धुएं के साथ एंट्री होती है। उनका यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही गाने में अभिनेत्री अहाना शर्मा के साथ उनके कातिलाना लुक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

बात करें फिल्म ‘डंस’ की तो खेसारी लाल यादव का इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन अवतार अवतार देखने को मिलेगा। जब से इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। तब से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया। सुधीर सिंह इससे पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी,आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। यह फिल्म 21 फरवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होगी।

https://youtu.be/WC3EiNXxghA?si=uFUS4OGAbu4JnYqG

07/02/2025

Khesari Lal Yadav stars in Bhojpuri film "Dans" produced by Sudhir Singh Exclusive Interviews 2025

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस'21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी, फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर ने कसी कमर...
03/02/2025

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस'21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी, फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर ने कसी कमर
_____________________________________________

मुंबई 3 फरवरी 2025 ! भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' 21 फरवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिल्म को प्रमोट करने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। फिल्म के प्रमोशन में खेसारी लाल यादव भी भाग लेंगे।

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं- इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। यह हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा- फिल्म के निर्माता- निर्देशक इस बात के बधाई के पात्र है कि बहुत अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। मैं इस फिल्म को प्रमोट करने हर जगह जाऊंगा, जहां मुझे लगेगा कि जाना चाहिए। मैं बिहार के उन सभी जिलों में जाऊंगा जहां पर फिल्म का प्रमोशन होगा। मैं सभी दर्शकों से आग्रह करता हूं कि अगर फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर देख चुके हैं तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। जितना हो सकें इसे अपने लोगों तक पहुंचाए।

यह फिल्म बिहार के उन तमाम सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी जहां पर भोजपुरी फिल्में रिलीज होती थीं। सिनेमाघरों में फिल्म चलाने के लिए युद्ध सत्तर पर फिल्म की पब्लिसिटी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर शहर- शहर और गांव-गांव ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जो दर्शक सिनेमाघरों में आना भूल चुके हैं अब वो फिल्म देखने सिनेमाघरों में आए। फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह कहते हैं- डंस बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है। हम चाहते हैं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शक आए। यह फिल्म अभी इस फिल्म को पहले बिहार और झारखंड में एक सात रिलीज की जा रही है। उसके बाद अन्य जगहों पर रिलीज की जाएगी।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया। सुधीर सिंह इससे पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी,आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

आर्यन बाबू भोजपुरी सिंगर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy birthday आपके इस विशेष दिन पर, मैं आपको ढेर सारी शुभकाम...
31/01/2025

आर्यन बाबू भोजपुरी सिंगर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy birthday

आपके इस विशेष दिन पर, मैं आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। मैं आशा करता हूं कि आपका जन्मदिन आपके लिए बहुत खास और यादगार होगा।

आपकी आवाज़ में जादू है, और आपके गाने लोगों के दिलों को छूते हैं। मैं आपके सफलता की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि आप आगे भी अपने प्रशंसकों को अपनी मधुर आवाज़ से मोहित करते रहेंगे।

आर्यन बाबू, आप भोजपुरी संगीत के एक उभरते हुए सितारे हैं, और आपकी प्रतिभा को देखकर हमें बहुत गर्व है। हम आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि आप अपने सपनों को पूरा करेंगे।

जन्मदिन की शुभकामनाएं आर्यन बाबू!


ब्रेकिंग न्यूज भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का नया धमाका, फिल्म 'डंस' की रिलीज डेट का ऐलान, हार्डकोर एक्शन में नज...
01/12/2024

ब्रेकिंग न्यूज

भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का नया धमाका, फिल्म 'डंस' की रिलीज डेट का ऐलान, हार्डकोर एक्शन में नजर आएंगे अभिनेता.........................................................

भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म 'डंस' का मोशन पोस्टर 3 दिसंबर को रिलीज होगा। वहीं, यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी। यह एक हार्डकोर एक्शन के साथ - साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को बेहतरीन एक्शन के साथ-साथ ओरिजनल स्टंट भी देखने को मिलेगा।

फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए अभिनेता खेसारी लाल यादव कहते हैं- फिल्म के निर्माता निर्देशक ने लीक से हटकर बहुत ही खूबसूरत और बेजोड़ फिल्म बनाई है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक जगह चंदौली में हुई है। यह उन ऐतिहासिक स्थलों में से एक है, जिसे हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्मों के लोग अपने लिए पवित्र तीर्थस्थल के रूप में मानते आए हैं।

फिल्म 'डंस' का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए धीरज ठाकुर कहते हैं- हमने फिल्म को बड़े भव्य तरीके से शूट किया है। भोजपुरी सिनेमा की यह अब तक की सबसे बड़े बजट की फिल्म है। इसमें हमने भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स के अलावा चंदौली के स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका दिया है।

बता दें कि इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली , देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी,पप्पू यादव ,महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी ,श्रद्धा नवल ,जे नीलम, प्रेम दुबे ,जे पी सिंह, गौरी शंकर ,प्रकास जैस , माही खान, चाहत, और आर्यन बाबू की प्रमुख भूमिकाएं हैं।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह ने किया है। निर्माता सुधीर सिंह इसके पहले 'दूल्हा मिलल दिलदार' सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म के छायाकार सरवनन नटराजन और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

🦁WELCOME TO MGLION🦁🦁THE ASIA'S MOST TRUSTED GAMING PLATFORM🦁PLAY 🏏🏸SPORTS⚽ AND CASINO🎰
30/11/2024

🦁WELCOME TO MGLION🦁
🦁THE ASIA'S MOST TRUSTED GAMING PLATFORM🦁
PLAY 🏏🏸SPORTS⚽ AND CASINO🎰

मैं पटना में आयोजित बिफा अवॉर्ड शो 2024 में बेस्ट फिल्म प्रचारक का पुरस्कार प्राप्त करने पर आयोजक टीम और ऑस्कर भोजपुरी स...
03/11/2024

मैं पटना में आयोजित बिफा अवॉर्ड शो 2024 में बेस्ट फिल्म प्रचारक का पुरस्कार प्राप्त करने पर आयोजक टीम और ऑस्कर भोजपुरी सिनेमा टी वी चैनल का आभार व्यक्त करता हूँ - संजय भूषण पटियाला !

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी आज कितने साल की हो गयीं जन्मदिन पर कहा - अभिनय से है बेइंतहा मोहब्बत--------------------------...
02/11/2024

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी आज कितने साल की हो गयीं जन्मदिन पर कहा - अभिनय से है बेइंतहा मोहब्बत
-----------------------------------------------------------------------
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की क्वीन रानी चटर्जी का जन्मदिन है। उनके चाहने वालों की ओर से उन्हें खूब सारी बधाईयां मिल रही हैं। रानी दो दशकों से इस इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं और आज भी वे उतनी ही ऊर्जावान नज़र आती हैं, जितनी वे अपनी पहली फ़िल्म में नज़र आयीं थी। इस मौके पर रानी ने सबों का आभार जताया और कहा कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री ने मुझे एक पहचान दी है। मैं अभिनय के लिए ही बनी हूं और अभिनय से मोहब्बत इस कदर है कि उसके बिना मैं कुछ भी नहीं।

रानी का जन्म 3 नवंबर 1989 को मुंबई में एक मुसलमान परिवार में हुआ था। रानी का असली नाम मिर्ज़ा शेख है। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फ़िल्म उस समय के लोकगायक मनोज तिवारी मृदुल के साथ 'ससुरा बड़ा पैसावाला' थी, जिसकी बदौलत आज भोजपुरी इंडस्ट्री फल फूल पाई है। रानी ने अपने जन्मदिन के दिन ही ससुरा बड़ा पैसावाला साइन करी थी, तब वे महज 12 साल की थीं और एक स्कूल गर्ल थीं। इस फ़िल्म के बाद उन्होंने पढ़ायी तो जारी नहीं रखी, मगर एक के बाद एक हिट फिल्में जरूर देती आ रही हैं।

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सीनियर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने इस इंडस्ट्री में कई साल पूरे कर लिए हैं। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अब तक तो मेल स्टार की बातें होती थी, लेकिन रानी के नाम ही पहली फीमेल सुपर स्टार का टैग लगा, जो आज तक कायम है। रानी आज भी इंडस्ट्री की एक मात्र इस फिल्म स्टार हैं, जिन्होंने हर तरह की फिल्में सभी स्टार के साथ की। उनका जलवा फ़िल्म इंडस्ट्री में आज भी बरकार है! उनके पीआरओ संजय भूषण पटियाला की माने तो रानी के पास हमेशा कई फिल्में रहती हैं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है और वे आज भी अपनी फिल्मों को लेकर बेहद पजेसिव रहती हैं।

Address

Mumbai
400053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भोजपुरी फिल्म जगत-BhoJpuri-WorlD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भोजपुरी फिल्म जगत-BhoJpuri-WorlD:

Share