Bhojpuri Connect

Bhojpuri Connect Jai Bhojpuri

प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की 'आंखें' ने बॉक्स ऑफिस प...
01/10/2025

प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की 'आंखें' ने बॉक्स ऑफिस पर लहराया परचम

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू' दमदार अभिनय एवं हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर, अभिनेता आशीष सिंह बंटी निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशक सुजीत कुमार द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'आंखें' को सिनेमाघरों में जहाँ ग्रैंड ओपनिंग मिली है। वहीं प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह के शानदार अभिनय से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया है। यह फिल्म बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रिलीज की गई है। इस फ़िल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से फिल्म के निर्माता, निर्देशक और फिल्म वितरक सहित फिल्मी गलियारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। क्योंकि जब कोई फिल्म सिनेमा हॉल में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिल्म मेकर्स में जोश भर जाता है। बता दें कि इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय 'चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। यह फिल्म सिनेमाघरों में परचम लहरा रही है। उनका अनोखा अंदाज, खतरनाक एक्शन और इमोशन दर्शकों को बहुत अच्छा लग रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है।
गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

फ़िल्म निर्माता गौरव सक्सेना को पितृ शोक, फिल्म का मुहूर्त स्थगितफ़िल्म निर्माता गौरव सक्सेना के पिताजी का अस्मिक निधन 21 ...
01/10/2025

फ़िल्म निर्माता गौरव सक्सेना को पितृ शोक, फिल्म का मुहूर्त स्थगित

फ़िल्म निर्माता गौरव सक्सेना के पिताजी का अस्मिक निधन 21 सितंबर 2025 को हो गया है। जिससे गौरव सक्सेना और उनका परिवार शोक में है। उन्हें शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और उनके पिताजी जी की आत्मा की के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि फोर्थ क्राफ्ट फिल्म के बैनर तले फिल्म निर्माता गौरव सक्सेना अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'प्रोडक्शन नं०1' कर रहे हैं, जिसका पोस्ट का प्री-प्रोडक्शन वर्क चालू हो गया था और फिल्म का मुहूर्त विगत 29 सितंबर 2025 को लखनऊ में भव्य पैमाने पर किया जाना सुनिश्चित किया गया था, मगर प्रोड्यूसर गौरव सक्सेना के पिताजी का अचानक देहांत हो जाने से फिल्म का मुहूर्त दुःखी मन से स्थगित करना पड़ गया। इस शोक की घड़ी में हर कोई उनके शोक में शामिल है। उनके पिताजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ ही साथ लोग शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। फ़िल्म के अगले मुहूर्त का दिनांक उनके पिताजी के डेथ के रिलेटेड क्रिया कर्म होने के बाद अनाउंस की जाएगी।
गौरतलब है कि फोर्थ क्राफ्ट फिल्म के बैनर तले बनने जा रही फिल्म 'प्रोडक्शन नं०1' के निर्माता गौरव सक्सेना हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर कौशल किशोर हैं। डीओपी कृष्णा पांडेय, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और लाइन प्रोड्यूसर रोहित मिश्रा, आर्ट डायरेक्टर देवेश अस्थाना, मेकअप मैन रचित विश्वकर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर सुशांत ओरंग एवं बिट्टू सिंह, स्टिल फोटोग्राफी रोहित लम्बा, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फ़िल्म हीरो शिव सिंह सिग्नेट व अन्य लोकल आर्टिस्ट जिनमें से कुछ के नाम हैं अनुराधा सिंह, शिविका, मधु सिंह राजपूत, किरण यादव, मुस्कान, प्रमोद, रश्मि पाठक, आयुषी, सत्यम सिंह राजपूत, बसंत पांडे, प्रांजल शुक्ला आदि।
फ़िल्म के निर्देशक कौशल किशोर ने बताया कि 'फोर्थ क्राफ्ट फिल्म अभी तक केवल भोजपुरी गाने एवं हिंदी गाने बनाती थी। ये फिल्म इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। जिसके प्रोड्यूसर गौरव सक्सेना हैं, जोकि जाने माने साउंड रिकॉर्डिस्ट हैं। लोगों से निवेदन है कि कृपया इस दुःख की घड़ी में गौरव सक्सेना जी के पिताजी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और आने वाले इस हमारे प्रोजेक्ट में अपना सहयोग बनाए रखें। धन्यवाद!'

बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा की दूसरी भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' के ट्रेलर में दिखा रौद्र अवतारराहुल शर्मा का साउथ फिल्म...
29/09/2025

बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा की दूसरी भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' के ट्रेलर में दिखा रौद्र अवतार

राहुल शर्मा का साउथ फिल्मों जैसा दिखा एक्शन भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' के ट्रेलर में

राहुल शर्मा ने अक्षरा सिंह के साथ 'डार्लिंग' के बाद मेघा श्री के साथ 'मांग भरो सजना' से मचाया तहलका

बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा अब भोजपुरी आइकॉन अक्षरा सिंह के भोजपुरी फिल्म 'डार्लिंग' की अपार सफलता के बाद साउथ व भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मेघा श्री के साथ भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' से एक्शन मूड में तहलका मचाने के लिए कमर कस लिये हैं। बता दें कि बाबा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी राहुल शर्मा और मेघाश्री के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ इस फ़िल्म के ट्रेलर में राहुल शर्मा लंबे बालों और दाढ़ी में रॉउडी लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें खतरनाक एक्शन करते हुए लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं। उनकी एक्टिंग, लुक और एक्शन देखकर फ़िल्मी गलियारों में चर्चा जोर शोर से हो रही है कि राहुल शर्मा के रूप में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को साउथ के हीरो जैसा दमदार एक्टर मिल गया है।
गौरतलब है कि निर्माता प्रदीप के. शर्मा और सह-निर्मात्री अनीता शर्मा द्वारा भव्य पैमाने पर निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' के निर्देशक राकेश त्रिपाठी हैं। इस फ़िल्म की बहुत ही जबरदस्त कहानी है, जिसमें परिवारिक ड्रामा के साथ एक्शन, रोमांस और रोमांच भरपूर डोज देखने को मिल रहा है। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल शर्मा, मेघाश्री, कुणाल सिंह, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनीत विशाल, मोना राय, कादिर शेख, आयुषी यादव, प्रकाश जैस, संभू राना, रवि तिवारी, रवि शेखर सिन्हा, के. के. गोस्वामी, संजना वर्मा, डॉली गुप्ता, सशि मिश्रा, पूजा हैं। इस फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। छायांकन महेश वेंकट ने किया है। गीतकार आशुतोष तिवारी, शेख मधुर, धरम हिंदुस्तानी लिखे गीतों को संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत से सजाया है। सिंगर विजय चौहान, शिल्पी राज, साजन मिश्रा, सुगम सिंह, संध्या सरगम, ज्योति शर्मा हैं। कला विजय श्रीवास्तव, मारधाड़ दिलीप यादव, बैकग्राउंड म्यूजिक बी.एम.वी., नृत्य रिक्की गुप्ता, संकलन कोमल वर्मा, वेशभूषा बादशाह खान का है। पब्लिसिटी डिजाइनर नरसू, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। विजुअल प्रमोशन विकास पवार, कलरिस्ट हेमंत थापा, पोस्ट प्रोडक्शन लैब ऑडियो लैब, मिक्सिंग इंजीनियर धीरज पुजारी (मुन्ना), वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, सह-निर्देशक रवि तिवारी, सहायक निर्देशक कुलदीप मिश्रा, सोनू, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर & प्रोजेक्ट हेड गौरव पटेल, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषि श्रीवास्तव, लाइन प्रोड्यूसर (लखनऊ) रिजवान खान (प्रिज्म प्रोडक्शन) हैं।
#माँगभरोसजना
Rahul Sharma Meghashree Kunal Singh Dev Singh Rohit Singh Matru Vinit Vishal Following Love Bhojpuri Fans Star

27/09/2025

I got over 500 reactions on one of my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

27/09/2025

अयोध्या से हम हमेशा आपसी भाईचारे का पैगाम निकालते है Sultan Ansari और जानिए समाजसेवा से जुड़ी कुछ खास बातें ゚viralシ Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect Ramchandra Yadav

ग्रैंड ओपनिंग मिली सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की भोजपुरी फिल्म 'आंखें'...
27/09/2025

ग्रैंड ओपनिंग मिली सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की भोजपुरी फिल्म 'आंखें' को सिनेमाघरों में

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू' दमदार अभिनय एवं हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशक सुजीत कुमार द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'आंखें' को सिनेमाघरों में ग्रैंड ओपनिंग मिली है। यह फिल्म बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 26 सितंबर से रिलीज की गई है। इस फ़िल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से फिल्म के निर्माता, निर्देशक और फिल्म वितरक सहित फिल्मी गलियारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। क्योंकि जब कोई फिल्म सिनेमा हॉल में अच्छा प्रदर्शन करती है तो फिल्म मेकर्स में जोश भर जाता है। बता दें कि इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय 'चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। यह फिल्म सिनेमाघरों में परचम लहरा रही है। उनका अनोखा अंदाज, खतरनाक एक्शन और इमोशन दर्शकों को बहुत अच्छा लग रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस ट्रेलर को अब तक लाखों की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज मिले हैं।
लिंकः https://youtu.be/5hodTTOp5U0?si=rjT6TuNJUvpFg5jX

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता, बीना पांडेय की 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर हुआ रिलीजअंजना सिंह, संजीव मिश्र...
26/09/2025

अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता, बीना पांडेय की 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर हुआ रिलीज

अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह और संजीत कुमार की 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर शुजय म्यूजिक वर्ल्ड ने किया रिलीज
लिंकः https://youtu.be/Rjcxqk622u8?si=JlTnzB4tDjrTJLKB
भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर अदाकारा अंजना सिंह, सिनेस्टार संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता सिंह तथा बीना पांडेय के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म 'हिटलर सासु माँ' का ट्रेलर आडियंस के बीच आ गया है। सास और बहू के बीच प्यार तथा तकरार से भरी अनोखी केमेस्ट्री से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर शुजय म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक सास अपनी बहू अंजना सिंह पर बेदर्दी से अपना हुकुम चलाती है, मगर जब जुल्म व सितम सहने की हद पार हो जाती है तब बहू अपनी सास बीना पांडेय को मुंहतोड़ जवाब देती है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में जहां अंजना सिंह और संजीव मिश्रा की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है। वहीं सुजीत सिंह और नम्रता सिंह की जोड़ी शानदार लग रही है। इस फिल्म के सभी पात्रों ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। ये फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सुजीत सिंह प्रोडक्शन बैनर के तले निर्मित शुजय म्यूजिक वर्ल्ड प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'हिटलर सासु माँ' के निर्माता सुजीत सिंह हैं, जिन्होंने इसके पहले भोजपुरी फिल्म 'सिंह भइया' का निर्माण किया था। इस फिल्म का कुशल निर्देशन कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक संजीत कुमार ने किया है। इस फ़िल्म के लेखक कृष्णा झा, डीओपी साहिल जे. अंसारी, संगीतकार साहिल खान, कोरियोग्राफर जीतू राजपाल, एक्शन मास्टर अली हुसैन, आर्ट डायरेक्टर अजय मंडल टीम, प्रोडक्शन मैनेजर राजकुमार करगवाल (आर.के.), कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान हैं। मेकअप सुनील दास टीम का है। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार अंजना सिंह, संजीव मिश्रा, सुजीत सिंह, नम्रता सिंह, बीना पांडेय, रोहित सिंह मटरू, विभा सिंह, गुलशन पांडेय, संतोष मेहरा, दिव्या द्विवेदी, संजय सिंह, किरण सिंह आदि हैं। इस फ़िल्म का राइट्स शुजय म्यूजिक वर्ल्ड प्रा.लि. के पास है।

*आज से सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह की 'आंखें' बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश...
26/09/2025

*आज से सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह की 'आंखें' बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में हो रही है रिलीज*

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू' दमदार अभिनय एवं हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशक सुजीत कुमार द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'आंखें' बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आज 26 सितंबर से रिलीज हो रही है। एक अनोखी फिल्म, अनोखे अंदाज में प्रदीप पांडेय 'चिंटू' के खतरनाक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म 'आंखें' का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस ट्रेलर को अब तक लाखों की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज मिले हैं। 4 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रदीप पांडेय 'चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट लोग कर रहे हैं। इससे लग रहा है यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट का परचम लहराएगी।
लिंकः https://youtu.be/5hodTTOp5U0?si=rjT6TuNJUvpFg5jX

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

26/09/2025

क्यों Neelkamal Singh मीडिया से बनाकर रखते है दूरी राइटर Ashutosh Tiwari ने किया बड़ा खुलसा ゚ ゚viralシ Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect Ramchandra Yadav

25/09/2025

मेरे गानों का दो चार मिलियन व्यूज जाता ही रहता है Kavita Yadav Samar Singh ゚ ゚viralシ Following Love Bhojpuri Fans Star Bhojpuri Connect Ramchandra Yadav

25/09/2025


Neelam Giri Neelam giri Pravesh Lal

*दुर्गा पूजा पर 26 सितंबर को प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह की 'आंखें' बिहार, झारखंड और ...
25/09/2025

*दुर्गा पूजा पर 26 सितंबर को प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह की 'आंखें' बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में होगी रिलीज*

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय 'चिंटू' दमदार अभिनय एवं हैरतअंगेज कारनामों से भरपूर निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता द्वारा निर्मित एवं निर्देशक सुजीत कुमार द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म 'आंखें' बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में दुर्गा पूजा पर 26 सितंबर को रिलीज होगी। एक अनोखी फिल्म, अनोखे अंदाज में प्रदीप पांडेय 'चिंटू' के खतरनाक एक्शन और इमोशन से भरपूर फिल्म 'आंखें' का ट्रेलर देसी धुंस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है। जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस ट्रेलर को अब तक लाखों की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज मिले हैं। 4 मिनट 15 सेकंड के इस ट्रेलर में प्रदीप पांडेय 'चिंटू अलग-अलग शेड्स में अपने लाजवाब अभिनय का अमिट छाप छोड़ रहे हैं। उनका डायलॉग और एक्शन का पंच हर किसी को आश्चर्यचकित कर रहा है। इस फ़िल्म में उनके साथ यामिनी सिंह और आस्था सिंह की केमेस्ट्री बहुत मजेदार दिख रही है। अभिनेता आशीष सिंह बंटी ने अहम भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। दिग्गज अभिनेता सुशील सिंह और संजय पांडेय तथा साउथ फिल्मों के विलेन अमित तिवारी अपने-अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में वह सब कुछ है, जो एक सुपरहिट फिल्म में होना चाहिए। इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत अच्छे-अच्छे कमेंट लोग कर रहे हैं। इससे लग रहा है यह फिल्म सिनेमाघरों में सुपरहिट का परचम लहराएगी।
लिंकः https://youtu.be/5hodTTOp5U0?si=rjT6TuNJUvpFg5jX

गौरतलब है कि संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं। सह-निर्माता संजय गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद वीरू ठाकुर ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार प्यारे लाल यादव, संदीप साजन, छोटू यादव हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय 'चिंटू', आशीष सिंह बंटी, यामिनी सिंह, आस्था सिंह, स्वर्गीय ब्रिजेश त्रिपाठी, रचना सिंह, सुशील सिंह, संजय पांडेय, अमित तिवारी, श्रद्धांजली यादव, लोटा तिवारी, बबलू खान हैं। छायांकन डी. वेंकट राजू, संकलन दिपक जऊल, मारधाड़ एस. मल्लेश, कला विजय गुप्ता, नृत्य मनोज गुप्ता का है। पार्श्व संगीत असलम सुर्ती, कास्टयूम कविता-सुनिता, वीएफ़एक्स इन्द्र यादव, डीआई इन्द्र यादव, मिक्सिंग इंजीनियर बिट्टू सिंह, साउंड इफेक्ट देवराज विसवाल का है। पोस्ट प्रोडक्शन हाफ माइंड स्टूडियो में किया गया है। मुख्य सहायक निर्देशक विकास पाण्डेय, सहनिर्देशक मुकेश तिवारी, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह वारसी कार्यकारी निर्माता प्रशांत द्विवेदी हैं। स्टिल तपन, डिजाइन मुर्मु ने किया है।

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhojpuri Connect posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share