
16/06/2025
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻🙏🏻💐💐😭😭
अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस त्रासदी में 265 से अधिक निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें कई ऐसे थे जो नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे थे। किसी की बेटी ससुराल के लिए पहली उड़ान भर रही थी, कोई बेटा अपनी माँ से मिलने लौट रहा था, तो कोई दादा अपने पोते को पहली बार देखने जा रहा था।
इस हादसे ने न जाने कितने घरों में सन्नाटा भर दिया। जो परिजन दरवाजे पर आंखें बिछाए अपने अपनों के लौटने का इंतज़ार कर रहे थे, अब शोक में डूबे हैं। हर तस्वीर, हर फोन कॉल, अब एक याद बन गई है। DNA से पहचान करने की कोशिश हो रही है, ताकि हर परिवार को कम से कम यह संतोष मिल सके कि उनका चिराग कहां है।
खुशबू जैसी नई-नवेली दुल्हन, जो पहली बार पति से मिलने विदेश जा रही थी, वो भी इस मंजर की शिकार हो गई। उसका सपना, उसका जीवन – सब कुछ चंद मिनटों में राख हो गया। ऐसे हादसों की टीस केवल आंकड़ों से नहीं, बल्कि उन रोती आंखों और टूटती उम्मीदों से महसूस होती है।
यह केवल एक विमान हादसा नहीं, बल्कि न जाने कितनी अधूरी कहानियों का अंत है। अब सवाल उठता है – क्या हमारी विमानन सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर है कि हर बार मासूमों की जान कीमत चुकानी पड़े?
आज इस पोस्ट के ज़रिए हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है।
ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दे 🙏
और परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति दे।