
17/09/2025
मुंगेर किला का उत्तरी द्वार जर्जर हालत में है, जिसे बंद करने पहुंचे ठेकेदार को स्थानीय लोगों ने विरोध कर खदेड़ दिया। लोगों का कहना है कि इससे गंगानगर व आसपास के मोहल्लों के लोगों को बाजार जाने और पर्व-त्योहारों में आने-जाने में भारी परेशानी होगी, जबकि प्रशासन इसे सुरक्षा हेतु जरूरी मान रहा है।
ऐतिहासिक धरोहर मुंगेर किला के उत्तरी द्वार को बंद करने गए ठीकेदारों को आक्रोशित स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर भगाया, स...