
29/03/2024
बिहार के मुंगेर में खेत उगल रहा अब देशी शराब, खेत की खुदाई कर मुंगेर पुलिस निकाल रही शराब !!
आसूचना संकलन के आधार पर खड़गपुर थाना अंतर्गत विशेष छापामारी अभियान के क्रम में 40 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद करते हुये, करीब 3840 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी महुआ शराब एवं 40 kg गुड जब्त कर विनष्ट किया गया।