03/10/2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले प्रजापति फेडरेशन कोर कमिटी के सदस्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर आल इंडिया कुम्हार (प्रजापति) पोलिटिकल फेडरेशन के बैनर तले फेडरेशन के संयोजक मुकेश आर प्रजापति के नेतृत्व में समस्त सङ्गठनों के नेतृत्व कर्ताओँ सहित फेडरेशन की कोर कमेटी माननीय प्रधानमंत्री जी से संसद भवन में उनके कार्यालय में मिले।
फेडरेशन के संयोजक मुजेश आर प्रजापति ने समस्त प्रजापति समाज की ओर से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुष्पगुच्छ भेंट कर कोर कमेटी की उपस्थिती में समाज की मांगों का एक मांग पत्र सौंपकर उस पर सहृदयतापूर्वक विचार करने का आग्रह किया।
माननीय प्रधानमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल मे फेडरेशन के संयोजक मुकेश आर प्रजापति, गुजरात के वयोवृध्द नेता दलसुखभाई प्रजापति, चेयरमैन माटिकाम कलाकारी एवम रूरल तकनीकी संस्थान, पालनपुर के पूर्व विद्यायक गोविंद माधव प्रजापति, केशवलाल (केशुभाई) )प्रजापति वरिष्ठ समाजसेवी, देवेंद्र प्रजापति, अध्यक्ष आल इंडिया ब्रिक्स एंड टाइल्स फेडरेशन. वीरचन्द एस प्रजापति, अध्यक्ष राष्ट्रीय कुम्हार महासभा, गुजरात, रोहतास प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय प्रजापति महासभा, सरदार रघुबीरसिंह प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार संघ, लक्ष्मीचंद प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय कुम्हार महासभा,डॉ लोकेश प्रजापति पूर्व राज्यमंत्री अध्यक्ष पीछडा वर्ग मोर्चा BJP उत्तरप्रदेश शोभाराम प्रजापति ,प्रदेश कार्यकारिणी BJP उत्तराखण्ड सत्यनारायण प्रजापति संरक्षक भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गनाइजेशन रजि., सरोज प्रजापति प्रदेश मंत्री भाजपा राजस्थान. गोविंद एम प्रजापति प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ गुजरात, श्रीमती वीणा बेन प्रजापति , निदेशक माटिकाम कलाकारी एवम ग्रामीण तकनीक संस्थान गुजरात, बाबूलाल रेनवाल राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय कुम्हार महासभा.
प्रवीण एन प्रजापति PRO समस्त गुजरात प्रजापति युवक मण्डल. श्री राकेश सी प्रजापत इमिडीएट अध्यक्ष समस्त गुजरात प्रजापति युवक मण्डल. संजय जरीवाला अध्यक्ष. अमदाबादी ईंटोवाला पंच सूरत. जयंतीभाई एस प्रजापति एजुकेशन संयोजक समस्त गुजरात प्रजापति युवक मण्डल. अविनाश देव निदेशक माटिकला बोर्ड झारखण्ड शामिल थे।