ABPN Live News

ABPN Live News ABPN LIFE NEWS यह न्यूज़ सिर्फ सच और झूठ का पर्दाफाश करता है और इस न्यूज़ के माध्यम से आप शहर का हर खबर देख सकते हैं

बिहार विधानसभा में विधायक नहीं पढ़ सका अपना शपथ पत्र
02/12/2025

बिहार विधानसभा में विधायक नहीं पढ़ सका अपना शपथ पत्र

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

हवेली खड़गपुर में नया थानाध्यक्ष बने राजेश कुमारहवेली खड़गपुर में पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव करते हुए राजेश कुमार को नय...
02/12/2025

हवेली खड़गपुर में नया थानाध्यक्ष बने राजेश कुमार

हवेली खड़गपुर में पुलिस प्रशासन ने बड़ा बदलाव करते हुए राजेश कुमार को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। पूर्व थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राजेश कुमार इससे पहले मुंगेर साइबर थाना में तैनात थे, जहाँ उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में उत्कृष्ट कार्य किया। उनके अनुभव और सक्रियता से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पदभार संभालते हुए राजेश कुमार ने कहा कि जनता की सुरक्षा और समस्याओं के त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।

हवेली खड़गपुर (मुंगेर):बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में ...
16/10/2025

हवेली खड़गपुर (मुंगेर):
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसी क्रम में हवेली खड़गपुर पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों की साजिश को नाकाम किया। पुलिस ने वेंगनार कार से 125.35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है।थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वेंगनार कार से भारी मात्रा में शराब बरुई गांव की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर एएसआई हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान एक सफेद रंग की वेंगनार कार दिखाई दी। पुलिस को देखते ही कारोबारी खेत की ओर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान संजीव कुमार (पिता- चौधरी यादव), निवासी- मंझगांय के रूप में हुई है। वाहन की तलाशी लेने पर पांच प्लास्टिक बोरे में रखी कुल 125.35 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई।पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए गिरफ्तार कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, फरार दो अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।विधानसभा चुनाव को देखते हुए की गई यह कार्रवाई पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

10/06/2025
10/06/2025

"इस गांव के बच्चे की आवाज सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी – दिल छू लेने वाला गाना इतनी प्यारी आवाज… सुनते ही आप बार-बार सुनना चाहेंगे | गांव का छोटा गायक"

24/04/2025

मनी नदी का यह हाल देखकर किसी को भी तरस आ जाएगा रो रही है नदी

23/04/2025
15/04/2025
03/04/2025

हवेली खड़गपुर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी।

15/01/2025

हवेली खड़गपुर मनी नदी एक ऐसा नदी था कि इस नदी का पानी से दो-तीन गांव खाना बनाता था आज इस नदी का यह हाल है कि अपना आंखों से नहीं देख सकते हैं

नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर मैं आज से महा आरती की दो दिवसीय 15वां वर्षगांठ समारोह का धार्मिक आयोजन का शु...
04/01/2025

नगर के मुख्य बाजार स्थित प्राचीन काली मंदिर मैं आज से महा आरती की दो दिवसीय 15वां वर्षगांठ समारोह का धार्मिक आयोजन का शुभारंभ होगा प्राचीन काली मंदिर पूजा अर्चना समिति का संयोजक मनोज कौन रघु ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चार और पांच जनवरी को कथा का आयोजन होगा जिसमें बक्सर की कथा वाचक मानस मंजरी लक्ष्मी रानी के द्वारा ओजपूर्ण कथावाचक होगा दोनों दिन सुबह 10:00 बजे से स्थानीय कलाकार की ओर से भजन और कीर्तन किया जाएगा 5 जनवरी को संध्या 6:00 बजे से 7:00 बजे तक भजन सम्राट पंडित सुनील मिश्रा एवं अल्का मिश्रा भक्ति जागरण में भक्तों को भजनों की रस वर्षा करेंगे संध्या 7:00 बजे प्राचीन काल इन महारानी की भव्य और दिव्या महा आरती की जाएंगे मनोज कुमार रघु ने बताया कि महा आरती के 15वां वार्षिक महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षित तरीके से सजाया गया है भक्तों के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है

Address

Haveli Kharagpur
Munger
811213

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ABPN Live News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share