23/07/2025
गाजियाबाद के हिंदी भवन में 20 जुलाई को आलोक शुक्ला के नाटक "अजीब दास्तां" (एक अनकहा सच) की शानदार प्रस्तुति हुई। इस नाटक को आलोक शुक्ला ने लिखा और निर्देशित किया था। वे GBS पेशेंट हैं और पूरी तरह ठीक न होने के बावजूद लगातार थिएटर कर रहे हैं।