Vajinder Singh

Vajinder Singh निकाल लाया हूं पिंजरे से इक परिंदा, अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना बाकी है - Vajinder Singh
(1)

07/02/2025

कर्म बिजनेसमैन वाला परन्तु स्टाइल और डायलॉग😄😄
Vajinder Singh Vajinder Singh Highlights

05/02/2025

Contact for dealership. Grow your business with us.
Vajinder Singh Vajinder Singh

मनमोहन सिंह का समय समय पर अनेकों बार विरोध करने वालों में मैं Vajinder Singh पहली पंक्ति में रहा। 2006 में अमेरिकी राष्ट...
27/12/2024

मनमोहन सिंह का समय समय पर अनेकों बार विरोध करने वालों में मैं Vajinder Singh पहली पंक्ति में रहा। 2006 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भारत बुलाना हो या अमेरिका के साथ परमाणु समझौता करना हो या फिर भृष्टाचार के आरोप हो सदैव उनका विरोध किया परन्तु जब पीछे मुड़कर देखता हूँ कि #जनहित में #सत्ता को सही दिशा देने वाला कोई प्रधानमंत्री हमारे देश में पिछले कई दशकों में रहा तो वो केवल और केवल डॉ मनमोहन सिंह जी थे। क्या रोजगार का अधिकार, क्या सूचना क्या भोजन क्या शिक्षा क्या पर्यावरण क्या जमीन का अधिकार या फिर अंतरिक्ष में चांद व मंगल की दूरी तय करना हो ये सब मनमोहन सरकार में ही सम्भव हो पाया।।
#मनरेगा (2005)
डॉ. सिंह की सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू किया, जिसने हर ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिनों के रोजगार का अधिकार दिया.
न केवल रोजगार का अधिकार दिया बल्कि उस रोजगार में होने वाली अनियमितताओं को रोजगार पाने वाले हाथों द्वारा ही दुरुस्त करवाने व जिम्मेदार (सरकारी तंत्र) लोगों को पारदर्शिता व जवाबदेही के लिए #सामाजिक_अंकेक्षण जैसा मजबूत हथियार भी दिया।

#सूचना_का_अधिकार (2005)
इस कानून ने हर भारतीय नागरिक को सरकारी सूचना तक पहुंच का हक़ दिया, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई.

िकार_कानून (2006)
आदिवासी समुदाय को उनके परंपरागत भूमि अधिकार वापस दिलाने का ऐतिहासिक कदम था.

#शिक्षा_का_अधिकार_कानून (2009)
डॉ. सिंह की सरकार ने हर 6 से 14 साल के बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया. यह कानून बच्चों को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ.

#राष्ट्रीय_खाद्य_सुरक्षा_कानून (2013)
इस कानून के जरिए देश के दो-तिहाई परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया गया. यह कदम गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ.

#भूमि_अधिग्रहण_कानून (2013)
विकास परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण करने पर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा सुनिश्चित किया गया.

Salute व नमन💐🙏 Our HERO (Real Sardar जो रहा असरदार)
Highlights

04/12/2024

रामरहीम आशा राम को रो रहे थे
आज पंजाब हरियाणा के लगभग हर डेरे में आशाराम रामरहीम बैठे हैं और इनसे कहीं घिनौनी करतूत कर रहे हैं।

मैं घरेलू हिंसा व महिला हिंसा के ख़िलाफ़ हूँ परन्तु अगर कोई महिला बाल बिखराकर ड्रामेबाजी करना शुरू करे तो दो ही इलाज हैं या तो सीधे उसे किसी साइक्लोजिस्ट (दिमाग के डॉक्टर के पास) के पास ले जाओ या फिर जैसे सांप के फन उठाने से पहले ही उसका सिर कुचलना होता है वैसे ही एक मोगरा/बांगड़/लट्ठ तैयार रखो।
पिछले तीन चार दिन में पंजाब के कितने ही डेरों के मुखियों की महिलाओं व छोटे छोटे बच्चों के साथ करतूत की वीडियो/ऑडियो लीक हुई हैं।
इन हरामखोरो की ऐसी गन्दी हरकतों के बावजूद लोग कोर्ट जाते हुए इन पर फूल बरसातें हैं वो भी इस समाज के उतने ही बड़े कलंक हैं।
जात धर्म पाखंड को छोड़कर ही सुखद जीवन जिया जा सकता है वर्ना ये लूट झूठ की दुकानें लोगों का यूं ही शोषण करती रहेंगी।
-Singh

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉
24/11/2024

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

24/11/2024

दोस्तों
एक नई शुरुआत करते हैं।
क्या आप यहां हैं?

आज़ादी मुबारक़
15/08/2024

आज़ादी मुबारक़

Great Indian Premier League
11/05/2024

Great Indian Premier League

08/05/2024

ऐसी फुकरेपन्ति किसी की जा*न भी ले सकती है!

Address

SherNagar
Rohtak
251001

Telephone

+919671199078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vajinder Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vajinder Singh:

Share