Vajinder Singh

Vajinder Singh निकाल लाया हूं पिंजरे से इक परिंदा, अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना बाकी है - Vajinder Singh
(1)

जो नस्लें अपने समृद्ध इतिहास को विस्मृत कर देती हैं, वे प्रायः उसी इतिहास की त्रुटियों और दुर्घटनाओं को दोहराने के लिए अ...
11/12/2025

जो नस्लें अपने समृद्ध इतिहास को विस्मृत कर देती हैं, वे प्रायः उसी इतिहास की त्रुटियों और दुर्घटनाओं को दोहराने के लिए अभिशप्त होती हैं, क्योंकि इतिहास से शिक्षा लेना ही आगे बढ़ने और एक बेहतर भविष्य का निर्माण करने की कुंजी है। इतिहास की अनदेखी से पहचान का संकट उत्पन्न होता है और समाज दुर्बल हो जाता है। आनंदपुर साहिब का दुर्ग, जहां दशमेश गुरु गोबिंद सिंह अपने परिवार और सिख अनुयायियों के साथ थे और बाहरी दुश्मनों ने घेर लिया था। जब गुरु जी पर किसी प्रकार का वश नहीं रहा और सेना में विद्रोह की आशंका होने लगी, तो गुरु जी से दुर्ग छुड़वाने के लिए अनेक षड्यंत्र रचे गए। इसमें कुरान और आटे की गाय बनाकर उसकी झूठी कसम खाई गई। गुरु जी ने मना किया, उदाहरण भी प्रस्तुत किए, परंतु अंदर खाद्य सामग्री और जल की कमी से सिख भी अच्छी स्थिति में नहीं थे, इसलिए बाहर लड़ने-मरने पर अड़े थे। दुर्ग छोड़ दिया गया, दुश्मन ने कसम तोड़ी और पीछे से हमला कर दिया। पूरा परिवार बिखर गया। यह वही महीना है जब गुरु परिवार और सिखों को अनेक कष्ट सहन करने और कुर्बानियां देनी पड़ीं। छोटे साहिबजादों को जो जीवित दीवार में चुनवा कर शहीद किया गया और दोनों बड़े साहिबजादे जो युद्ध में लड़ते हुए शहीद हुए, दादी माता गुजरी जी ठंडे बुर्ज में शहीद हुईं। यह महीना खुशियों का नहीं, बल्कि कुर्बानियों को स्मरण करने और उनके बताए मार्गों पर चलने का है। - डॉ. सिंह
#आनंदपुरसाहिब ゚viralシfypシ゚viralシalシ Vajinder Singh Vajinder R Singh

2026 वाला नया साल 1 तारीख को कितने बजे आएगा जी?पूछना तो बनता है ना जी?
08/12/2025

2026 वाला नया साल 1 तारीख को कितने बजे आएगा जी?
पूछना तो बनता है ना जी?

2007 में पहला हवाई सफ़र किया और 2016 से अगस्त 2024 तक तो निरंतर अंतराल पर अनेकों बार ये सफ़र जारी रहा। दो मौकों को छोड़कर ह...
06/12/2025

2007 में पहला हवाई सफ़र किया और 2016 से अगस्त 2024 तक तो निरंतर अंतराल पर अनेकों बार ये सफ़र जारी रहा। दो मौकों को छोड़कर हमेशा मैंने को ही तरजीह दी वजह उनकी सर्विस और समय पर पहुंच थी। दो मौकों पर का सफ़र रहा परन्तु निराशा मिली थी।
आज ज़ब को इस हालत में देख रहा हूँ तो थोड़ा अजीब लग रहा है कि देश की best एयरलाइन का देखते ही देखते ये क्या हाल हो गया? पब्लिक को किसी रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड की तरह बदतर हालात का सामना करना पड़ रहा है। -Singh

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।
06/12/2025

कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी, एक मै हूँ और एक दोस्ती तेरी।

25/11/2025

सामाजिक मिडिया पर एक बार से आप सभी का स्वागत है।
लम्बे समय से सामाजिक प्लेटफार्मओं से दूरी के बाद एक बार फिर से आप सभी के बीच
-Singh

23/11/2025

Celebrating my 6th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

"मैं सीखना पसन्द करता हूँ पढ़ाए जाने से सख्त नफ़रत है - विंस्टन चर्चिल"   वर्तमान दौर में बच्चों की पिटाई व सजा देने में त...
06/09/2025

"मैं सीखना पसन्द करता हूँ पढ़ाए जाने से सख्त नफ़रत है - विंस्टन चर्चिल"
वर्तमान दौर में बच्चों की पिटाई व सजा देने में तो बदलाव हुआ है परन्तु शिक्षण पद्धति ज्यों की त्यों हैं जिसमें लायक का उत्साहवर्धन करना जबकि जिसे डफ़्फ़र मान लिया जाता है उसे इग्नोर करना। सफ़ल के अनेकों माई बाप (अनेकों प्रतियोगी परीक्षाओं के सफ़ल छात्रों के लिए लगे होर्डिंग सब बयां करते हैं) जबकि असफल का जिम्मेदार कोई नहीं।
जबकि इस पद्धति में बदलाव कर कक्षा का माहौल ऐसा बनाने की जरूरत है जिसमें अध्यापक अपने पर्सनल व प्रोफेशनल वर्क में अंतर करके पूरी एनर्जी के साथ कक्षा में दाखिल हो व रट्टा मरवाने (पढ़ाने) की बजाय सिखाने (खेल, प्रेक्टिकम, हास्यरस, एक्टिविटी आदि) का प्रयास करे। ये होगातब जब अध्यापक भैसों का व्यापार, प्रोपर्टी डीलिंग या अन्य साइड बिजनेस छोड़ सिर्फ अध्यापन कार्य (शिक्षण) में ही ध्यान लगाएंगे।
Sudesh Chahal Poonia Reeman Nain
-Dr. Singh

Address

SherNagar
Rohtak
251001

Telephone

+919671199078

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vajinder Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vajinder Singh:

Share