27/12/2024
मनमोहन सिंह का समय समय पर अनेकों बार विरोध करने वालों में मैं Vajinder Singh पहली पंक्ति में रहा। 2006 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को भारत बुलाना हो या अमेरिका के साथ परमाणु समझौता करना हो या फिर भृष्टाचार के आरोप हो सदैव उनका विरोध किया परन्तु जब पीछे मुड़कर देखता हूँ कि #जनहित में #सत्ता को सही दिशा देने वाला कोई प्रधानमंत्री हमारे देश में पिछले कई दशकों में रहा तो वो केवल और केवल डॉ मनमोहन सिंह जी थे। क्या रोजगार का अधिकार, क्या सूचना क्या भोजन क्या शिक्षा क्या पर्यावरण क्या जमीन का अधिकार या फिर अंतरिक्ष में चांद व मंगल की दूरी तय करना हो ये सब मनमोहन सरकार में ही सम्भव हो पाया।।
#मनरेगा (2005)
डॉ. सिंह की सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू किया, जिसने हर ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिनों के रोजगार का अधिकार दिया.
न केवल रोजगार का अधिकार दिया बल्कि उस रोजगार में होने वाली अनियमितताओं को रोजगार पाने वाले हाथों द्वारा ही दुरुस्त करवाने व जिम्मेदार (सरकारी तंत्र) लोगों को पारदर्शिता व जवाबदेही के लिए #सामाजिक_अंकेक्षण जैसा मजबूत हथियार भी दिया।
#सूचना_का_अधिकार (2005)
इस कानून ने हर भारतीय नागरिक को सरकारी सूचना तक पहुंच का हक़ दिया, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई.
िकार_कानून (2006)
आदिवासी समुदाय को उनके परंपरागत भूमि अधिकार वापस दिलाने का ऐतिहासिक कदम था.
#शिक्षा_का_अधिकार_कानून (2009)
डॉ. सिंह की सरकार ने हर 6 से 14 साल के बच्चे को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया. यह कानून बच्चों को उनके मौलिक अधिकार प्रदान करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ.
#राष्ट्रीय_खाद्य_सुरक्षा_कानून (2013)
इस कानून के जरिए देश के दो-तिहाई परिवारों को सस्ती दरों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराया गया. यह कदम गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ.
#भूमि_अधिग्रहण_कानून (2013)
विकास परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण करने पर प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा सुनिश्चित किया गया.
Salute व नमन💐🙏 Our HERO (Real Sardar जो रहा असरदार)
Highlights