SBN 7 Live News journalist

SBN 7 Live News journalist सच्ची खबरे आप तक 24*7 Sbn 7 Live

मुजफ्फरनगर खतौली के ग्राम सराय रसूलपुर में ग्राम प्रधान प्रधान मोहम्मद तैय्यब जी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक...
27/11/2022

मुजफ्फरनगर खतौली के ग्राम सराय रसूलपुर में ग्राम प्रधान प्रधान मोहम्मद तैय्यब जी के आवास पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खतौली_उपचुनाव को लेकर #भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी जी के समर्थन में ग्राम सराय रसूलपुर में मुस्लिम भाइयों के साथ एक सभा का आयोजन किया जिसके अंदर योगी सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में मुस्लिम समाज के लोगो को जागरूक कराया । इस दौरान #ग्राम_प्रधान मोहम्मद तैय्यब जी ने भाजपा को जनसमर्थन देने और गांव के सभी मौजूद ग्रामवासियों ने जिताने का वादा किया। साथ ही ग्राम प्रधान मोहम्मद तैय्यब को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया ओर बैठक में सभी मौजूद अतिथिगण ने भी भाजपा को जीत दिलाने का वादा किया
बैठक में नईम मलिक जी, ग्राम प्रधान मो. खालिद, ग्राम प्रधान विपिन, ग्राम प्रधान फरमान अली, #ज़िलाध्यक्ष सलीम कस्सार, डॉक्टर मोहम्मद दानिश मंडल उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सैय्यद समीर, जिला मंत्री मोहसिन त्यागी जी समेत तमाम सम्मानित ग्रामवासी भी मौजूद रहे
✍️ दैनिक सर्वहित भारत संवाददाता मौo रज़ा

Address

Muzaffarnagar
251201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SBN 7 Live News journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SBN 7 Live News journalist:

Share