29/10/2025
गन्ने के दाम में ( ₹30 प्रति क्विंटल ) की बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दी है। अब गन्ने की मिठास और भी बढ़ गई है!
अच्छी क्वालिटी का गन्ना अब ₹400 प्रति क्विंटल और सामान्य गन्ना ₹390 प्रति क्विंटल हो चुका है। यह हर उस किसान के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला फैसला है, जो दिन-रात खेतों में मेहनत करता है।
मिट्टी से सोना उगाने वाले किसान ही देश की असली ताकत हैं। उनके पसीने की हर बूंद हमारी थाली में अनाज बनकर आती है। आज जब किसानों की मेहनत को उचित मूल्य मिल रहा है, तब यह राष्ट्र की समृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
यह कदम न केवल किसानों की आय बढ़ाएगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी नई ताकत देगा। किसान समृद्ध होंगे, देश प्रगति करेगा।
सभी को किसान भाइयों को शुभकामनाएं! Jayant Singh Rashtriya Lok Dal-राष्ट्रीय लोक दल Sumit Khokhar