04/07/2025
लड़की अपने लिए ढूंढ रही दूल्हा, बोली- दारूबाज हो लड़का, दहेज में दूंगी ये चीजें सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक लड़की खुद के लिए एक ऐसा दूल्हा ढूंढ रही है, जिसकी खूबियां सुनकर इंटरनेट यूजर्स अपना सिर खुलजाने पर मजबूर हो गए हैं.यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की खुलेआम लोगों से अपने लिए एक दूल्हा ढूंढने की अपील करती हुई दिख रही है. हालांकि, लड़की ने होने वाले हमसफर के लिए जो शर्तें रखी हैं, वे काफी हैरान करने वाली हैं. लड़की का कहना है कि उसे अपने लिए एक ऐसा दूल्हा चाहिए जो 'दारूबाज' हो, यानी भैया पीने-खाने वाला हो. जाहिर है, यह शर्त सुनकर कोई भी चौंकेगा, क्योंकि आमतौर पर लोग ऐसे वर की तलाश करते हैं, जिसका ऐसी चीजों से दूर-दूर तक कोई वास्ता न हो.
'दहेज में दूंगी 5 लाख कैश और…'
इतना ही नहीं, वीडियो में लड़की को यह भी कहते हुए सुना जा सकता है कि वह अपने होने वाले पति को दहेज में 5 लाख रुपये कैश, एक बुलेट और एक 'दीवाना पलंग' (शायद वो 'दीवान पलंग' कहना चाह रही थी) भी देगी. दहेज की यह पेशकश और दूल्हे की खूबियां ही इस वीडियो को इंटरनेट पर इतना वायरल कर रही हैं हालांकि, इस वीडियो के पीछे कितनी सच्चाई है यह तो नहीं पता, लेकिन यह क्लिप निश्चित रूप से इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही है. नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को दो दिन के भीतर ही 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, और पोस्ट पर नेटिजन्स के कमेंट्स काफी मजेदार और व्यंग्यात्मक हैं. उससे पहले देखिए ये वीडियो लड़की को चाहिए ऐसा दूल्हा,
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, चलो भैया दारू पीने वाले हाजिरी लगाओ. दूसरे यूजर ने तुरंत कहा, तो फिर रिश्ते की बात करें. एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, माफ करो, मुझे नीले ड्रम में बंद नहीं होना है. एक और यूजर ने लड़की की गलती सुधारते हुए लिखा, वैसे दीदी 'दीवाना' नहीं 'दीवान' पलंग होता है।