A2z News Today

A2z News Today कोमल कुमार प्रजापति{Komal Kumar}
Editer:- A2Z News Today

आपके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और उजाला सदा बना रहे।हर दिन बने एक नई आशा की जननी,और हर दीप आपके जीवन को नई दिशा द...
20/10/2025

आपके जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और उजाला सदा बना रहे।
हर दिन बने एक नई आशा की जननी,
और हर दीप आपके जीवन को नई दिशा दिखाए।

शुभ दीपावली! 🪔
कोमल प्रजापति
कोषाध्यक्ष- मीडिया सेंटर मीरापुर
(पत्रकार, दैनिक सच कहूं / एडिटर – A2Z News Today)

20/10/2025

ब्लैक टीशर्ट और ब्लैक हेलमेट पहने व्यक्ति ने थाने में बाइक रोकी, और हेलमेट उतारने पर पुलिसकर्मी अचंभित रह गए। दरअसल, एसपी सिविल ड्रेस में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।

आखिरकार खुल ही गया फर्जी जज आयशा परवीन का राजदो वर्षों से लोगों को बना रही थी उल्लू, पुलिस ने किया पर्दाफाशमुज़फ्फरनगर ज...
19/10/2025

आखिरकार खुल ही गया फर्जी जज आयशा परवीन का राज

दो वर्षों से लोगों को बना रही थी उल्लू, पुलिस ने किया पर्दाफाश

मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दधेडू कलां निवासी आयशा परवीन का बड़ा फर्जीवाड़ा आखिरकार सामने आ गया। खुद को जज बताकर वह पिछले दो साल से लोगों को गुमराह कर रही थी। अब पुलिस ने उसके राज़ से पर्दा हटा दिया है।

फर्जी जज और वकील गिरफ्तार

बिजनौर में फर्जी जज और पेशगार बनकर आए एक वकील के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को अदालत में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। विस्तृत जांच के लिए पुलिस की एक टीम जनपद रामपुर भी भेजी गई है।

ऐसे खुला फर्जीवाड़े का राज

एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल द्विवेदी ने शुक्रवार देर शाम फर्जी जज आयशा परवीन और वकील अनस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोप है कि ग्राम दधेडू कलां, थाना चरथावल (मुज़फ्फरनगर) निवासी आयशा परवीन ने खुद को “न्यायाधीश” बताते हुए जनपद रामपुर में तैनाती का दावा किया। साथ आए वकील अनस (निवासी किशनवास, थाना मंडावर, बिजनौर) ने खुद को जज का पेशगार बताया।

दोनों ने मिलकर बैंक से 35 लाख रुपये के पर्सनल लोन के लिए आवेदन किया था। जब लोन स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंची, तभी बैंक अधिकारियों को कागज़ संदिग्ध लगे।
संदेह होने पर साइबर थाने में तैनात पुलिसकर्मी विवेक तोमर को मौके पर बुलाया गया। शुरुआती जांच में ही जज का पहचान पत्र, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और नियुक्ति पत्र—all फर्जी पाए गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के बाद बोली आयशा — “गलती हो गई, घर मत बताना”

शहर कोतवाली के एसएसआई सतेंद्र मलिक के अनुसार गिरफ्तारी के बाद आयशा परवीन घबराकर रोने लगी और बोली—

> “मुझसे गलती हो गई, कृपया मेरे घर मत बताना... मां बीमार हैं, पिता को अटैक आ जाएगा।”

हालांकि पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके परिवार को सूचना दे दी। कोतवाली पहुंचे पिता बार-बार रोते रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि उनकी बेटी असल में जज नहीं है।

पीसीएस-जे परीक्षा में फेल, फिर भी मनाया जश्न

जानकारी के अनुसार आयशा परवीन ने देहरादून से LLB और 2019 में MBA किया था। उसने पीसीएस-जे (सिविल जज) की परीक्षा भी दी, पर असफल रही। इसके बावजूद उसने दिसंबर 2023 में यह झूठ फैला दिया कि वह पास हो गई है। परिवार ने खुशी में जश्न मनाया और अखबारों में उसकी “सफलता की खबर” भी प्रकाशित कराई।

गाड़ी पर ‘जज’ का स्टीकर, टोल तक नहीं देती थी

आयशा जिस कार से घूमती थी, उस पर आगे-पीछे “जज” और “न्यायाधीश” के बड़े अक्षरों में स्टीकर लगे थे। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि “मैडम टोल पर कभी पैसा नहीं देती थीं।”
पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है, जो आयशा के भाई के नाम से पंजीकृत है।

दस हजार में किराए पर लिया था घर

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आयशा परवीन ने रामपुर की पॉश कॉलोनी में 10,000 रुपये प्रति माह किराए पर मकान ले रखा था। उसके पास नौकरानी भी थी और आस-पास के लोगों से खुद को “जज” बताकर रौब जमाती थी।

---

संक्षेप में:
मुज़फ्फरनगर की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB करने के बाद खुद को फर्जी जज बताकर रामपुर में पोस्टिंग का झूठा दावा किया। बिजनौर के HDFC बैंक से फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर 35 लाख का लोन लेने की कोशिश की, लेकिन सतर्क बैंक प्रबंधक ने साइबर थाने को सूचना देकर पूरा खेल पकड़वा दिया। पुलिस ने आयशा और उसके साथी वकील अनस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

🕉️ “परिणाम वह भुगत नहीं पाएंगे” – प्रेमानंद महाराजवृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज (श्रीहित प्रेमानंद गोविंद शरण...
18/10/2025

🕉️ “परिणाम वह भुगत नहीं पाएंगे” – प्रेमानंद महाराज

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज (श्रीहित प्रेमानंद गोविंद शरण जी) पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे पॉलीसिस्टिक किडनी डिज़ीज़ नामक एक दीर्घकालिक रोग से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उन्हें समय-समय पर डायलिसिस करवाना पड़ता है।
उनकी इस स्वास्थ्य स्थिति को लेकर समय-समय पर भक्तगण चिंता जताते रहे हैं।

लेकिन अक्टूबर 2025 के मध्य में सोशल मीडिया पर अचानक कई भ्रामक वीडियो और पोस्ट वायरल हो गए, जिनमें यह दावा किया गया कि “प्रेमानंद महाराज का देहांत हो गया है” या “वे बहुत गंभीर स्थिति में हैं।”

इन वीडियो में पुराने क्लिप और तस्वीरों को मिलाकर यह दिखाने की कोशिश की गई कि महाराज अब इस दुनिया में नहीं रहे।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (खासकर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक) पर कई चैनलों ने प्रेमानंद महाराज के नाम से वीडियो डाले —
शीर्षक थे जैसे:

“वृंदावन से दुखद समाचार!”

“प्रेमानंद जी महाराज ने ब्रह्मलीन अवस्था धारण की!”

“बागेश्वर धाम के बाद अब वृंदावन से बुरी खबर…”

इन वीडियो ने लाखों व्यूज़ हासिल किए, लेकिन इनमें दिखाया गया कंटेंट पूर्णतः झूठा और भ्रामक था।

---

इन वायरल अफवाहों से भक्तों में हड़कंप मच गया।
सैकड़ों भक्त वृंदावन के “श्रीहित राधा केलि कुंज” आश्रम पहुँच गए, महाराज के स्वास्थ्य की सच्चाई जानने के लिए।
आश्रम प्रबंधन ने तब बताया कि —

> “महाराज बिल्कुल स्वस्थ हैं, वे वृंदावन धाम में विश्राम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैल रही खबरें पूरी तरह झूठी हैं।”

भक्तों की भावनाओं को देखते हुए प्रेमानंद महाराज स्वयं वीडियो संदेश में सामने आए।
उन्होंने बेहद शांत और संयमित स्वर में कहा —

> “मैं इतना ज्यादा सीरियस नहीं था,
लेकिन इस बात को कुछ ज्यादा करके दिखाया गया।
व्यूज और रुपया मिल सकता है,
पर यह अपराध है।
भक्तों के हृदय में दुख पहुँचा है — यह गलत है।”

उन्होंने आगे कहा —

> “ऐसे वीडियो बनाने वाले लोग सोच लें,
परिणाम वह भुगत नहीं पाएंगे।”

यह वाक्य वायरल हो गया — “परिणाम वह भुगत नहीं पाएंगे” — और मीडिया में चर्चा का विषय बन गया।

🔹 प्रेमानंद महाराज का संदेश

1. भक्तों से निवेदन
उन्होंने भक्तों से कहा कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
“आपका विश्वास ही मेरी शक्ति है। जब तक प्रभु की इच्छा है, मैं राधे राधे कहते हुए इस देह में रहूंगा।”

2. कंटेंट निर्माताओं को चेतावनी
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर व्यूज़ के लिए किसी संत, महात्मा या देवी-देवता से जुड़ी झूठी बातें फैलाना आध्यात्मिक अपराध है।
यह सिर्फ़ क़ानूनी नहीं, आत्मिक दंड का कारण भी बनता है।

3. अपनी सेहत पर स्पष्टता
उन्होंने कहा कि उनकी किडनी की बीमारी पुरानी है, और यह ठीक नहीं होगी,
लेकिन “यह देह प्रभु के संकल्प से चल रही है।”
वे नित्य पूजा, प्रवचन और भक्तों से संवाद कर रहे है।

🔹 17 अक्टूबर 2025: मीडिया कवरेज

प्रेमानंद महाराज बोले – व्यूज मिलेंगे पर ये अपराध है।”
“प्रेमानंद महाराज ने फेक वीडियो बनाने वालों को चेताया – परिणाम भुगत नहीं पाएंगे।”

“महाराज बोले – भक्तों के हृदय को दुख पहुंचाना अपराध है।”

वृंदावन और ब्रज के कई संतों ने ऐसे कंटेंट निर्माताओं की आलोचना की।

कई भक्तों ने सोशल मीडिया पर अपील की कि “धार्मिक विषयों का प्रयोग केवल भक्ति के लिए हो, न कि व्यूज कमाने के लिए।”

प्रेमानंद महाराज की चेतावनी केवल एक व्यक्तिगत प्रतिक्रिया नहीं थी,
बल्कि पूरे धार्मिक समाज के लिए एक सशक्त संदेश थी —

> “धर्म, आस्था और संतों के प्रति झूठ बोलकर लोकप्रियता पाने की कोशिश
न केवल पाप है, बल्कि आत्मा पर भी बोझ है।
व्यूज़ से मनुष्य नहीं बचता, सत्य ही उसका रक्षक होता है।”

18/10/2025

अफगानिस्तान में ना 'पाक' हरकत, हवाई हमले में 3 क्रिकेटरों समेत 10 की मौत

17/10/2025

17/10/2025

मुजफ्फरनगर के ग्राम अलीपुर खुर्द के ग्राम प्रधान पर लगभग 16 लाख रुपये कीमत के कृषि यंत्रों को नियमों का पालन किए बिना नीलाम करने का आरोप है। जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने इस मामले का संज्ञान लिया है और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस बीच, प्रधान ने अभद्रता करते हुए डीपीआरओ पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

15/10/2025

कैराना लोक सभा से सपा की लोकप्रिय सांसद
इकरा हसन भावुक हुई !

15/10/2025

*जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कचहरी में हुई जमकर मारपीट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार शाम कथित रूप से निलंबित कर दिय...
11/10/2025

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट शुक्रवार शाम कथित रूप से निलंबित कर दिया गया। इस पर सपा की ओर से तीखी राजनीतिक प्रतिक्रिया सामने आई और बीजेपी सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया गया।
अखिलेश यादव के इस फेसबुक पेज पर करीब 80 लाख फॉलोअर्स जुड़े हुए थे, जो पार्टी के ऑनलाइन संवाद और समर्थकों तक पहुंच का एक प्रमुख माध्यम माना जाता था।

10/10/2025

🎤 मीरापुर के शिखर शिक्षा सदन स्कूल के नन्हें बच्चों की दिल छू लेने वाली प्रार्थना प्रस्तुति shikhar shiksha sadan senior secondary school meerapur



topfans SSS Higher Secondary School, miranpur muzaffarnagar Gyansthali Public school, Miranpur Yogi Adityanath Mithlesh Pal Chandra Shekhar Aazad


Meerapur ki video Shikhar Shiksha sadan meerapur





10/10/2025

🎤 मीरापुर के शिखर शिक्षा सदन स्कूल के नन्हें बच्चों की दिल छू लेने वाली प्रार्थना प्रस्तुति shikhar shiksha sadan senior secondary school meerapur



SSS Higher Secondary School, miranpur muzaffarnagar Gyansthali Public school, Miranpur Yogi Adityanath Mithlesh Pal Chandra Shekhar Aazad


Meerapur ki video Shikhar Shiksha sadan meerapur





Address

Miranpur
Muzaffarnagar
251314

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A2z News Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to A2z News Today:

Share