MM News muzaffarnagar

MM News muzaffarnagar Mera Muzaffarnagar News has been dedicated to disemminate knowledge of current affairs and day to

सरसों की खली बन रही किसानों की पहली पसंद, धान की खेती में बढ़ाएगी उत्पादन और गुणवत्तासरसों की खली में प्राकृतिक रूप से न...
29/07/2025

सरसों की खली बन रही किसानों की पहली पसंद, धान की खेती में बढ़ाएगी उत्पादन और गुणवत्ता

सरसों की खली में प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम के साथ कई सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये तत्व न केवल धान के पौधे को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उसकी जड़ों को गहराई तक पोषण देते हैं. खली के प्रयोग से धान की पत्तियां अधिक हरी, चमकदार और रोगमुक्त बनी रहती हैं.‌ यह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में भी सहायक है.

उत्तराखंड के पर्वतीय और तराई क्षेत्रों में अब खेती के तौर-तरीकों में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है. परंपरागत रासायनिक खादों और यूरिया की जगह किसान जैविक विकल्पों को प्राथमिकता देने लगे हैं. खासतौर पर सरसों की खली ने एक बेहतरीन जैविक खाद के रूप में अपनी पहचान बनाई है. बागेश्वर, कपकोट और गरुड़ जैसे क्षेत्रों में धान की खेती करने वाले किसानों के बीच सरसों की खली का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है.

धान की फसल को देता है संपूर्ण पोषण
सरसों की खली में प्राकृतिक रूप से नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम के साथ कई सूक्ष्म पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये तत्व न केवल धान के पौधे को मजबूत बनाते हैं, बल्कि उसकी जड़ों को गहराई तक पोषण देते हैं. खली के प्रयोग से धान की पत्तियां अधिक हरी, चमकदार और रोगमुक्त बनी रहती हैं.‌ यह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में भी सहायक है. जिससे खेत की गुणवत्ता वर्षों तक बनी रहती है.

रासायनिक खादों से हो रहा था नुकसान
स्थानीय किसान आर पी कांडपाल बताते हैं कि पहले हम यूरिया और डीएपी जैसे रासायनिक खादों का उपयोग करते थे. इससे फसल तो तेजी से बढ़ती थी, लेकिन मिट्टी की ताकत हर साल घटती जा रही थी. वहीं जब से हमने सरसों की खली का उपयोग शुरू किया है. फसल की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है और उत्पादन में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है.

उपयोग में आसान और किफायती
सरसों की खली का प्रयोग बेहद सरल है. खेत की जुताई के समय या रोपाई के तुरंत बाद इसे मिट्टी में अच्छी तरह मिला दिया जाता है. पानी देने के बाद खली धीरे-धीरे घुलकर पौधों को पोषण देती रहती है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, और मिट्टी में जैविक क्रियाओं को भी प्रोत्साहन मिलता है.

किचन गार्डन के लिए भी फायदेमंद
केवल बड़े खेतों तक ही नहीं, बल्कि घरों में बनाए जाने वाले किचन गार्डन में भी सरसों की खली का उपयोग किया जा सकता है. टमाटर, मिर्च, पालक जैसे पौधों के लिए यह एक उत्तम खाद मानी जाती है. छोटे गमलों में भी सप्ताह में एक बार थोड़ी मात्रा में खली मिलाने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं और फल भी अधिक लगते हैं

सतत कृषि की ओर एक ठोस कदम
जैविक खेती के क्षेत्र में सरसों की खली जैसे विकल्प आने वाले समय में पर्यावरण के साथ-साथ किसानों की आर्थिक स्थिति को भी सुधारने में मदद करेंगे. कृषि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि यह प्रयोग सतत कृषि की दिशा में एक मजबूत और टिकाऊ कदम है. इससे न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि लोगों का स्वास्थ्य और मिट्टी की सेहत भी सुधरेगी. इस प्रकार सरसों की खली, खेती में एक क्रांतिकारी बदलाव ला रही है. जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित, पोषक और पर्यावरण अनुकूल कृषि सुनिश्चित हो सकेगी.
साभार

29/07/2025

Celebrating my 9th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

बुढ़ाना में अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, एसडीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की सीजमुज़फ्फरनगर- बुढ़ाना तहसील क्षेत्र में अवैध खन...
29/07/2025

बुढ़ाना में अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, एसडीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की सीज

मुज़फ्फरनगर- बुढ़ाना तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पुलिस और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर एक खेत में चल रहे अवैध खनन स्थल पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक जमीन मालिक की शिकायत पर की गई, जिसमें बताया गया था कि खनन माफिया उनकी जमीन से मिट्टी की चोरी कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही एसडीएम जौहरी ने बिना देरी किए मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की। प्रशासनिक टीम को देखते ही अवैध खनन में संलिप्त व्यक्ति ट्रैक्टर से कूदकर गन्ने के खेतों में फरार हो गए। हालांकि, मौके से मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई, जिसे बुढ़ाना कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया।
साभार

मुजफ्फरनगर समेत यूपी के इन जिलों से निकलेगा ये हाईवे, जानें कहां होगी चौड़ी सड़क और कहां बनेगे ओवरब्रिजभारत के अलग-अलग राज...
28/07/2025

मुजफ्फरनगर समेत यूपी के इन जिलों से निकलेगा ये हाईवे, जानें कहां होगी चौड़ी सड़क और कहां बनेगे ओवरब्रिज

भारत के अलग-अलग राज्यों में जो सबसे अधिक काम हो रहा है वो है केन्द्रीय मंत्री गड़करी के महकमे का कार्य, जी हां हाईवे। अलग-अलग राज्यों को हाईवे से जोड़ा जा रहा है वहीं यूपी में भी बहुत तेजी से हाईवे बनाने का काम चल रहा है और जो बन गए हैं उनके चौडीकरण का भी प्रस्ताव लाया जा रहा है। इस बीच जानकारी के अनुसार दिल्ली-दून हाईवे मेरठ से मुजफ्फरनगर के बीच 6 लेन बनाया जाएगा। इसके अलावा वहलना, मंसूरपुर, बिलासपुर और पीनना बाईपास पर ओवरब्रिज बनाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनो से लगातार एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा हैं, प्रदेश को कई एक्सप्रेसवे का तोहफा मिल चुका है जबकि कई अन्य जल्द ही आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं और इस लिस्ट में जल्द ही एक और एक्सप्रेसवे जुड़ने वाला है। बता दें कि नए एक्सप्रेसवे का नाम गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे होगा, इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से दिल्ली-गाजियाबाद से न केवल कानपुर की दूरी कम हो जाएगी, बल्कि इससे वाणिज्य में भी काफी फायदा होगा। गाजियाबाद से कानपुर तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे से 9 जिले जुडेंगे, इसमें गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ, कासगंज, फरुर्खाबाद, कन्नौज, उन्नाव और कानपुर जिला शामिल हैं। वही इस एक्सप्रेसवे की खास बात ये है कि यह एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस होगा और यहां औद्योगिक केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। ‌ 4 लेन का होगा ये एक्सप्रेस-वे मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेस-वे शुरूआत में चार लेन एक्सप्रेस-वे होगा, जिसे बाद में 6 लेन तक बढ़ा दिया जाएगा।
साभार

खाद की कमी को लेकर सीएम योगी गंभीर, जिलाधिकारियों को दिए यह निर्देशखाद की कमी को लेकर सीएम योगी गंभीर हो गए हैं। सीएम यो...
16/07/2025

खाद की कमी को लेकर सीएम योगी गंभीर, जिलाधिकारियों को दिए यह निर्देश

खाद की कमी को लेकर सीएम योगी गंभीर हो गए हैं। सीएम योगी ने कहा कि किसानों को समय पर और समुचित मात्रा में खाद मिले यह राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सीएम योगी ने जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में खरीफ सीजन के दृष्टिगत किसानों को आवश्यक खाद की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में किसानों को खाद की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति श्रृंखला की सघन मॉनीटरिंग सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी या जमाखोरी की किसी भी कोशिश पर कठोरतम कार्रवाई हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह आवश्यक है कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप उर्वरक समय पर और उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए जिलों में नियमित रूप से खाद वितरण की समीक्षा हो और जिलाधिकारी स्तर से इसकी निगरानी हो। यदि किसी क्षेत्र में खाद की कमी की सूचना मिलती है, तो तत्काल वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री ने खाद की प्रदेश के भीतर कालाबाजारी अथवा पड़ोसी देशों में तस्करी के प्रयासों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति या संगठन किसानों के हक पर डाका डालने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि थोक एवं खुदरा विक्रेताओं के स्टॉक की नियमित जांच की जाए और गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने से लेकर एफआईआर तक की कार्यवाही की जाए।

मुख्यमंत्री ने किसानों को समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कृषकों से संवाद और प्रचार-प्रसार की व्यवस्था को भी सशक्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को पता होना चाहिए कि खाद कहां और किस मूल्य पर उपलब्ध है, इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म, कृषि विभाग की वेबसाइट, और स्थानीय मीडिया का समुचित उपयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसान हमारी प्राथमिकता हैं। उनके हितों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। खाद की उपलब्धता, गुणवत्ता और कीमत पर पूरी निगरानी रखी जाएगी, ताकि अन्नदाता को कोई असुविधा न हो।
साभार

गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, एयर इंडिया का विमान क्रैश. 242 यात्रियों के सवार होने की खबर, अहमदाबाद से लंदन जा रह...
12/06/2025

गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, एयर इंडिया का विमान क्रैश. 242 यात्रियों के सवार होने की खबर, अहमदाबाद से लंदन जा रही थी फ्लाइट

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) की दोपहर में प्लेन क्रैश हुआ है, जिसकी डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटेंं देखी गईं. वहीं, काले धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है. यात्री विमान अहमदाबाद से लंदन के लिया उडा था जो कि टेक ऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस में 242 यात्री सवार होना पता चला है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. सूत्रों से पता चला है कि एयर पोर्ट के बाहर निर्माणाधीन इमारत से विमान टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें विमान के परखच्चे उड गये हैं राहत और बचाव कार्य जारी है.

दमकल कर्मी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. राहत और बचाव दल युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगे हैं फिलहाल, आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. विमान एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद लगभग 675 फुट की ऊँचाई लेने के बाद लगातार नीचे की और आ रहा था यह एयर इंडिया का विमान लंदन की फ्लाइट पर था यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए तुरंत इमरजैंसी सर्विस एक्टिव कर दी गई है सूचना है कि गुजरात के पूर्व सी एम विजय रुपाणी भी प्लाइट में सवार थे दुर्घटना इतनी भयंकर है कि किसी भी यात्री का बचना मुश्किल लगता है इसके अलावा बिल्डिंग में कार्यरत लोग भी हताहत होना बताया जा रहा है
साभार

घर आए रिश्तेदार ने पत्नी के साथ किया रेप, पति को पता चला तो जहर खाकर दे दी जानयूपी के आगरा में एक महिला के साथ उसके घर आ...
02/06/2025

घर आए रिश्तेदार ने पत्नी के साथ किया रेप, पति को पता चला तो जहर खाकर दे दी जान

यूपी के आगरा में एक महिला के साथ उसके घर आए रिश्तेदार ने रेप कर दिया। यह बात जब महिला के पति को पता चली तो वो बुरी तरह परेशान हो गया। पति को कुछ न सूझा तो जहर खा लिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बेटे की मौत से दुखी पिता ने फतेहपुर सीकरी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना की आसपास के इलाकों में काफी चर्चा हो रही है। घर आए रिश्तेदार द्वारा ऐसी घटना किए जाने पर हर कोई सकते में है।

घटना, आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के एक गांव की है। खुद की जान देने वाले शख्स के पिता का कहना है कि उनके बेटे की मौत के लिए रिश्तेदार गिर्राज जिम्मेदार है। उन्होंने आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पिता के अनुसार आरोपी रिश्तेदार धौलपुर का रहने वाला है। उसने न सिर्फ एक घिनौनी हरकत की है बल्कि रिश्तों को भी शर्मसार किया है।

पीड़ित पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार धौलपुर निवासी गिर्राज उनका रिश्तेदार है। वह 28 मई को उनके घर आया था। तब मौका पाकर उसने उनके बेटे की पत्नी से दुष्कर्म किया। जब बेटे को इसकी जानकारी हुई तो वह अवसाद में आ गया। वह बुरी तरह परेशान हो गया था। इसी परेशानी में 30 मई की सुबह उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तो परिवारजन उसे तुरंत भरतपुर के अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस मामले में पिता की तहरीर पर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए उकसाने की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
साभार

चंद्रशेखर के बयान पर मायावती का पलटवार, आकाश आनंद पर दी सफाई, किसे कहा-बरसाती....बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना नाम लिए च...
02/06/2025

चंद्रशेखर के बयान पर मायावती का पलटवार, आकाश आनंद पर दी सफाई, किसे कहा-बरसाती....

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना नाम लिए चंद्रशेखर के बयान पर पलटवार किया है। आकाश आनंद पर सफाई दी। मायावती ने चंद्रशेखर नाम लिए बिना तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता व बीएसपी को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठनों व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग सावधान रहें।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि देश में बीएसपी बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है तथा पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने व पश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की परम्परा है। इसी क्रम में आकाश आनन्द के उतार-चढ़ाव व उन्हें मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर बनाने से बहुत से लोगों में बेचैनी स्वाभाविक है।

पार्टी को उम्मीद है कि अब आकाश आनन्द बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी के आत्म-सम्मान के कारवाँ को आगे बढ़ाने व उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तन्मयता व जी-जान से निभाएंगे अर्थात पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं।
साभार

मुजफ्फरनगर के मदरसे में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, पढ़ाने के बहाने बुलाकर मौलवी ने किया रेपयूपी के मुजफ्फरनगर जिले ...
02/06/2025

मुजफ्फरनगर के मदरसे में नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, पढ़ाने के बहाने बुलाकर मौलवी ने किया रेप

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में स्थित मदरसे में नाबालिग छात्रा को पढ़ाने के बहाने बुलाकर मौलवी ने रेप कर दिया। पीड़िता चीखती-चिल्लाती रही पर वहसी मौलवी दरिंदगी करता रहा। पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मौलवी पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेप की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का मेडिकल हो गया है। अब आज सोमवार को पीड़ित छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज किया जाएगा।

थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि मोहल्ला सुभाषनगर में स्थित मदरसे में सद्दाम हुसैन निवासी सिकरी थाना भोपा पढता है। आरोप है कि उसने एक नाबालिग छात्रा को पढ़ाने के बहाने मदरसे में बुलाया था। पढ़ने पहुंची छात्रा के साथ आरोपी मौलवी गंदी हरकत करने लगा। छात्रा ने विरोध किया, वह चीखती-चिल्लाती रही पर मौलवी की हरकतें नहीं रुकी। मौलवी ने नाबालिग छात्रा के साथ जोर जबरदस्ती कर रेप कर दिया। छात्रा भाग कर घर पहुंची। छात्रा को रोता देख परिवार पूछा क्या हुआ। इस पर छात्रा ने परिवार को आपबीती बताई।

जानकारी के बाद परिवार वालों के पैरों के तले जमीन खिसक गई। छात्रा के पिता ने थाने पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी मौलवी को रजवाहा रोड से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल करा दिया है। सोमवार को छात्रा का कोर्ट में बयान दर्ज
कराया जाएगा।
साभार

01/06/2025

मुजफफरूगर में अगले सप्ताह शुरू होगी कोराेना की एंटीजन जांच

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शनिवार को सीएमओ की मौजूदगी में जिला और महिला अस्पताल में मॉक ड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता जांची गई। दावा किया कि सब कुछ ठीक ठाक मिला।

जिला अस्पताल में हाईरिस्क मरीजों की कोरोना जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक सीएचसी पर एंटीजन किट उपलब्ध कराई गई है। लक्षण के आधार पर कोई भी व्यक्ति अपनी जांच करा सकता है।

जिला और महिला अस्पताल में सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया और नोडल नामित किये गए एसीएमओ डॉ. शैलेष जैन की मौजूदगी में मॉक ड्रिल किया गया। सीएमओ ने प्लांट से अस्पताल में सप्लाई हो रही ऑक्सीजन का प्रेशर भी चैक किया। बताया कि दोनों प्लांट पूर्ण रूप से क्रियाशील पाए गए। एपिडियोमालॉजिस्ट डॉ.शमशेर आलम ने बताया कि जिला अस्पताल में भी जांच की व्यवस्था कराई जा रही है। अगले सप्ताह से जांच शुरू करा दी जाएगी।
बताया कि एंटीजन किट से जांच में पाजीटिव पाए जाने पर ही बीएसएल-2 लैब कूकड़ा में आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। कोरोना की शुरूआत से अब तक जनपद में 37344 लोग कोरोना पाजीटिव पाए जा चुके हैं।
मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए 1120 बैड आरक्षित रखे गए हैं। जिनमें एल-1 के 500, एल-2 के 380 जिनमें ऑक्सीजन की सुविधा है, एवं एल-3 के 120 आरक्षित हैं। एल-3 बैड पर वेंटीलेटर की सुविधा है।

मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बोले-बदला पूराजिले के गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्ष...
20/05/2025

मुजफ्फरनगर में दो भाइयों ने किसान को गोलियों से भूना, हत्या के बाद बोले-बदला पूरा

जिले के गांव टांडा माजरा निवासी 55 वर्षीय रविंद्र सोमवार को अपने खेत पर गया था। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया था। आरोपी किसान का अपहरण कर उसे खेत से दूर ले गए और गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। शव को दूसरे गांव रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में फेंक दिया।

मृतक किसान के पिता ब्रजपाल की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में गांव के ही दो भाई निखिल और विक्रांत को हत्या का आरोपी बनाया गया है। उधर, बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

आरोपियों ने लाइव आकर कहा, रविन्द्र की हत्या कर बदला ले लिया
हत्या के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि उन्होंने रविंद्र की हत्या कर अपना बदला ले लिया है। लाइव वीडियो से ग्रामीणों ने हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में उनकी वीडियो भी वायरल हो गई। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जंगलों में खाक छानने के बाद शव को बरामद कर लिया।

आरोपियों के पिता ने की थी आत्महत्या
ग्रामीणें के अनुसार करीब 20 साल पहले निखिल और विक्रांत की मां घर से कहीं चली गई थी। इसके बाद करीब सात माह पहले इन दोनों के पिता गजेंद्र ने खुदकुशी कर ली थी। निखिल और विक्रांत दोनों घटनाओं के लिए रविन्द्र सिंह को जिम्मेदार मानते थे। आरोप है कि इसी रंजिश में निखिल व विक्रांत ने रविन्द्र की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
साभार

एक लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे एनकाउंटर में ढेर, 40 से ज्यादा केस थे दर्जउत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस को बड़ी कामय...
20/05/2025

एक लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे एनकाउंटर में ढेर, 40 से ज्यादा केस थे दर्ज

उत्तर प्रदेश की गोंडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एनकाउंटर में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी को मार गिराया गया है. अधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की. लेकिन खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली SHO की बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी. हालांकि, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सोनू उर्फ भुर्रे ढेर हो गया.

आपको बता दें कि भुर्रे ने 24 अप्रैल को चोरी की एक घटना में एक शख्स की हत्या की थी. उसके खिलाफ 40 से अधिक केस दर्ज थे. इसमें हत्या, अपहरण और लूट जैसे मामले शामिल थे. भुर्रे एक शातिर किस्म का अपराधी था, जिसने कई वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस काफी टाइम से उसे तलाश रही थी. बीती रात पुलिस/एसओजी टीम से उसकी मुठभेड़ हो गई जिसमें वह मारा गया.

जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को गोंडा के बेगमगंज में चोरी की वारदात के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस सोनू की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. बीती रात सोनू से पुलिस की मुठभेड़ बेगमगंज थाना क्षेत्र में हुई. गोली लगते ही सोनू जमीन पर गिर गया, जिसपर पुलिस उसे अस्पताल ले गई, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया है.

एनकाउंटर के दौरान जिन SHO की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी है, उनका नाम नरेंद्र राय है. बदमाश की गोली से नरेंद्र राय बाल-बाल बच गए. बाकी पुलिसकर्मी भी सुरक्षित हैं. फिलहाल, सोनू उर्फ भुर्रे के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अब पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी, फिर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
साभार

Address

Muzaffarnagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MM News muzaffarnagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share