
12/06/2025
गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, एयर इंडिया का विमान क्रैश. 242 यात्रियों के सवार होने की खबर, अहमदाबाद से लंदन जा रही थी फ्लाइट
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) की दोपहर में प्लेन क्रैश हुआ है, जिसकी डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटेंं देखी गईं. वहीं, काले धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है. यात्री विमान अहमदाबाद से लंदन के लिया उडा था जो कि टेक ऑफ करते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस में 242 यात्री सवार होना पता चला है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. सूत्रों से पता चला है कि एयर पोर्ट के बाहर निर्माणाधीन इमारत से विमान टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें विमान के परखच्चे उड गये हैं राहत और बचाव कार्य जारी है.
दमकल कर्मी पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. राहत और बचाव दल युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में लगे हैं फिलहाल, आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है. विमान एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद लगभग 675 फुट की ऊँचाई लेने के बाद लगातार नीचे की और आ रहा था यह एयर इंडिया का विमान लंदन की फ्लाइट पर था यात्रियों को रेस्क्यू करने के लिए तुरंत इमरजैंसी सर्विस एक्टिव कर दी गई है सूचना है कि गुजरात के पूर्व सी एम विजय रुपाणी भी प्लाइट में सवार थे दुर्घटना इतनी भयंकर है कि किसी भी यात्री का बचना मुश्किल लगता है इसके अलावा बिल्डिंग में कार्यरत लोग भी हताहत होना बताया जा रहा है
साभार