Palak Happy Kid

Palak Happy Kid I don't need much, God has given me everything.

इंदौर के राजा रघुवंशी के बाद अब यूपी का भी एक हनीमून कपल सिक्किम में गायब हुआ.. 6 दिन से सर्चिंग जारी... इस विषय पर यह ल...
06/06/2025

इंदौर के राजा रघुवंशी के बाद अब यूपी का भी एक हनीमून कपल सिक्किम में गायब हुआ.. 6 दिन से सर्चिंग जारी... इस विषय पर यह लेख पढ़ें..

शादी के बाद हनीमून का status सिंबल ही दोनों की मौत का कारण बना है।। अब जबकि ये स्पष्ट हो चुका है कि मेघालय की घाटी में गिरने से राजा रघुवंशी की मौत नहीं हुई बल्कि वहां पर कुछ लोगों से झड़प हुई फिर इनको मार कर खाई में फेंक दिया गया।
लेकिन वहां से सोनम रघुवंशी याने पत्नी का कोई अता पता नहीं चल रहा। अब तीन दिन की खोज के बाद भी कुछ हासिल नहीं होने पर शंका जताई जा रही है कि बांग्लादेशी मुस्लिम उसको उठाकर घायलावस्था में बांग्लादेश लेकर जा चुके हैं।
वहां उसकी कौन सी दुर्दशा हो रही होगी वो बताने की जरूरत नहीं है।

आश्चर्य है कि थोड़ी दूर स्थित बांग्लादेश का बॉर्डर क्रॉस करके आराम से गुंडे मवाली लुटेरे वहां आते रहते हैं और सारे कुकर्म करते हैं।

अब जो होना था वो हो गया है। रक्षा मंत्री को बांग्लादेशी सेना से इस बाबत बात करके एक्शन लेना चाहिए था। वहां घुसकर खोजना चाहिए था।
लेकिन ऐसा उम्मीद कम ही है।

दुर्भाग्य देखिए कि ये लोग कश्मीर पहलगाम आदि ही जाने वाले थे लेकिन वहां नरसंहार होने के बाद मेघालय का प्रोग्राम बना लिए और यहां भी वही हुआ जो इनकी किस्मत में था।

सच ये है कि देश का कोई भी टूरिस्ट स्पॉट सुरक्षित नहीं है ... खासकर महिलाओं के लिए तो बिल्कुल नहीं।

ये कल्चर विदेशियों को देखकर हमारे यहां घुसा है जिसमें एक बड़ा सा बैकपैक टांगकर निकल लेते हैं लेकिन विदेशों की तरह निर्जन इलाके में हमें कोई रेस्टोरेंट होटल नहीं बल्कि क्रिमिनल्स मिलते हैं।

भारत में कोई टूरिस्ट घूमता है तो साथ में हथियार लेकर चलने की इजाजत भी नहीं है।

कुछ ही समय पहले झारखंड में दो विदेशियों ने पहाड़ी ओर घूमते हुए .. अपने देश की तरह वहीं पर कैंप लगाया की रात्रि उधर ही रुकते हैं। नतीजा हुआ कि रात में रेप हो गया।

चार पांच साल पहले एक टूरिस्ट स्पॉट से दो लोग पकड़े थे जो उधर आने वाली हर एक महिला और लड़की का रेप करते थे और सिर्फ रेप के लिए ही उधर रहतेथे। इनलोगों ने कई साल तक रेप किया। पति के सामने भी किया।
मारे शर्मिंदगी के कोई FIR भी नहीं करवाता था।
एक दिन एक ने हिम्मत किया और FIR करवाया इसके बाद इनको पकड़ा गया और इन्होंने हैरतअंगेज बात कहा कि ...इन्होंने कितने रेप किए हैं इनको याद ही नहीं है। उधर ही जंगल में रहते थे और छुपकर इंतजार करते थे। टूरिस्ट स्पॉट था तो हर दिन फैमिली, कपल्स, singles आते थे।

भाई मै तो कहता हूं ये शादी के बाद हनीमून में टूरिस्ट स्पॉट पर जाकर रिस्क लेना छोड़ो। पहलगाम में कई लोग हनीमून ही मना रहे थे। अपने यहां के कुल देवता देवियों को ढोक दो परिवार वालों के यहां मिलने जाओ तीर्थ यात्रा करो और मस्त रहो
लोकल स्टेट को कोई मतलब है नहीं और केंद्र सरकार को भी मतलब नहीं है।
पूरा युद्ध हो गया, लेकिन... क्या आज भी पहलगाम सुरक्षित है ? जाना चाहिए ?

फिलहाल तो मैं यही कहूंगा कि सोनम रघुवंशी को खोजने के लिए सभी जांच एजेंसियों को सक्रिय होना चाहिए।

हनीमून कपल हो या अन्य आयु वर्ग के पर्यटक.. ध्यान से और सतर्क होकर कहीं जाएं,, हमेशा ग्रुप में जाएं, सुनसान इलाकों में न जाएं,, यह अमेरिका नहीं है, भारत है..
साभार 🙏

Ped ke sahare 😄
09/04/2025

Ped ke sahare 😄

New click 😊👇
09/04/2025

New click 😊👇

चश्मा 😍
03/04/2025

चश्मा 😍

Ber khalo🤩
03/04/2025

Ber khalo🤩

Address

Muzaffarnagar

Telephone

+919897494860

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Palak Happy Kid posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Palak Happy Kid:

Share