APNA Muzaffarnagar जय श्री राम

APNA Muzaffarnagar जय श्री राम ये पेज मुज़फ्फर नगर वासियों के लिए है

Muzaffarnagar is a city in western uttar pradesh .If famous for there loving nature .that Why it also called as mohhabat nagar,Some people call it Laxmi nagar Also . People are full of joy and enjoy there Life .

यह अपने आप में एक निराला शहर है .. हर व्यक्ति में कोई न कोई विशेषता है ... लोग के दिलो में एक दुसरे के लिए भाई चारा व् प्यार है ... जो आज कल कम ही जगहों पर बचा है ...इसी लिए ये मोहोब्बत न

गर भी कहलाता है .....

यंहा के जैसा खान पानी दुनिया में कंही नहीं है .....

इस जनपद का इतिहास बहुत पुराना है । काली नदी के किनारे तहसील सदर के मांडी नाम के गाँव में हड़प्पा कालीन सभ्यता के पुख्ता अवशेष मिले हैं। अधिक जानकारी के लिये भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने वहां पर खुदाई भी करवायी थी। सोने की अंगूठी जैसे आभूषण और बहुमूल्य रत्नों का मिलना यह दर्शाता है कि यह स्थान प्राचीन समय में व्यापार का केन्द्र था। महाभारत कालीन हस्तिनापुर और कुरूक्षेत्र नगरों से निकटता इस तथ्य को बल देती है।

किंवदंती है कि कौरवों तथा पांडवों के बीच महाभारत का युद्व ग्राम पचेन्‍डा में लड़ा गया । युद्व के दोरान दोनों पक्षों की सेना कुरावली तथा पंडावली ग्राम में विश्राम करती थी ।
शुक्रताल मुजफ्फरनगर जनपद में स्‍थित एक विश्‍व प्रसिद्व धार्मिक स्थान माना जाना जाता है ।इस स्थान पर वटवृक्ष के नीचे महर्षि शुकदेव महाराज ने राजा परीक्षत को भागवत कथा सुनाई थी । आज भी उस स्थान पर वह प्राचीन व पवित्र वटवृक्ष स्थित है ।

हत्यारे लुटेरे तैमूर आक्रमण के समय के फारसी इतिहास में भी इस स्थान का वर्णन मिलता है। 1399 में गंगा के किनारे भोकड़ हेड़ी स्थान पर बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने तैमूर की सेना का सामना किया था परन्तु सुव्यवस्थित न होने के कारण पराजित हो गये। लम्बे समय तक मुगल आधिपत्य में रहने के बाद ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने 1826 में मुज़फ़्फ़र नगर को जिला बना दिया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शामली के मोहर सिंह और थानाभवन के सैयद-पठानों ने अंगेजों को हरा कर शामली तहसिल पर कब्जा कर लिया था परन्तु अंग्रेजों ने क्रूरता से विद्रोह का दमन कर शामली को वापिस हासिल कर लिया। 6 अप्रैल 1919 को डा0 बाबू राम गर्ग, उगर सेन, केशव गुप्त आदि के नेतृत्व में इण्डियन नेशनल कांगेस का कार्यालय खोला गया और पण्डित मदन मोहन मालवीय, महात्मा गांधी, मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, सरोजनी नायडू, सुभाष चन्द्र बोस आदि नेताओं ने समय-समय पर मुज़फ़्फ़र नगर का भ्रमण किया। खतौली के पण्डित सुन्दर लाल, लाला हरदयाल, शान्ति नारायण आदि बुद्धिजीवियों ने स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। 15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने पर केशव गुप्त के निवास पर तिरंगा फ़हराने का कार्यक्रम रखा गया।

यह जनपद एतिहासिक शहर हस्तिनापुर के करीब है । इसकी सीमाएं मेरठ, बिजनौर, बागपत, सहारनपुर, हरिद्वार, प्रबुद्धनगर (शामली) तथा पानीपत से लगी हुई हैं । रूडकी आई०आई०टी यहॉ से लगभग ४६ कि०मी० दूर स्‍थित है । दिनांक 28 सितम्बर 2011 को प्रदेश की मा0 मुख्यमंत्री जी ने मुजफ्फरनगर द्वारा कैराना और शामली तहसील को मिलाकर एक नया जनपद प्रबुद्धनगर घोषित किया गया ।

हॉल के दिनों में आर्थिक समृद्धि बढ़ने के साथ ही जनपद में खेलों के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है । प्रकाश चौक के निकट बना सर्विस कलब एक उच्च स्तरीय बहुद्देशीय क्रीडा स्थल है । इस में स्विमिंग पुल, लॉन टेनिस के ग्रास व हार्ड कोर्ट, बैडमिन्टन तथा स्कवेश के कोर्ट बने हैं । प्रत्येक वर्ष महिलाओं की अंर्तराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भावना मेमोरियल महिला टूर्नामेन्ट का आयोजन इस कलब में किया जाता है । मेरठ रोड पर नुमाईश ग्राऊन्ड के निकट राज्य सरकार की ओर से एक बहुक्रीडा स्टेडियम का निर्माण किया गया है ।

यहॉ इस शहर में बहुत प्रतिष्‍ठत स्कूल हैं । शहर में एक निजी वित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेज और एक मेडिकल कॉलेज है। स्वामी कल्याण देव महाराज ने सामुदायिक सेवा करने के लिए और अपने आप को समर्पित किया हुआ था । ग्रामीणों और दूसरों की सेवा करना ही उनका धर्म था । वह एक अद्वितीय व्यक्तित्व थे । उन्‍होनें अपने प्रयासों से राष्ट्रीय महत्व के करीब 200 संस्थानों को पिछले सौ वर्षों के दौरान स्थापित किया था. इन में शामिल हैं: गांधी पालीटेक्निक, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, आयुर्वेद अनुसंधान केन्द्र, कृषि कॉलेज, कृषि विज्ञान केन्द्र, अस्पतालों, नेत्र अस्पताल, डिग्री कालेजों, इंटर कालेज, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों, नवोदय स्कूल, गर्ल्स स्कूलों, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक स्कूलों, संस्कृत पाठशाला बहरा, गूंगा और ब्लाइंड स्कूल, योग प्रशिक्षण केन्द्र, अम्बेडकर छात्रावास, धर्मशाला, अनाथालय, वृद्वाआश्रम, बूढ़ी गाय के संरक्षण केन्द्र और कई अन्य आध्यात्मिक और धार्मिक केंद्र ।

इस भाई दूज अपनों क़ो दीजिये... अनमोल तोहफा.... Order your Premium ChocoNest hamper now on Zomato Muzaffarnagar 💛Because h...
23/10/2025

इस भाई दूज अपनों क़ो दीजिये... अनमोल तोहफा.... Order your Premium ChocoNest hamper now on Zomato Muzaffarnagar 💛
Because happiness (and chocolate) should never end! 😋

मुजफ्फरनगर: तस्करी के 300 ग्राम सोने के लालच में चालक की हत्या, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार; सबूत मिटाने वाले दो सहयोग...
23/10/2025

मुजफ्फरनगर: तस्करी के 300 ग्राम सोने के लालच में चालक की हत्या, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार; सबूत मिटाने वाले दो सहयोगी भी पकड़े, अवैध हथियार व बाइक जब्त

मुजफ्फरनगर। छप्पर थाना क्षेत्र के खुड़ड़ा गांव के कार चालक शोएब को देहरादून एयरपोर्ट छोड़ने के बहाने बुलाकर हत्या करने और उसकी कार को शामली में जला देने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ दो अन्य सहयोगी भी धराए गए, जिन्होंने अपराध के साक्ष्य मिटाने की कोशिश की थी। जांच में खुलासा हुआ कि तस्करी से लाया गया 300 ग्राम सोना ही शोएब की हत्या का मुख्य कारण बना।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 9 अक्टूबर को खुड़ड़ा निवासी शराफत ने अपने बेटे शोएब की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तलाश के दौरान 14 अक्टूबर को शामली में शोएब की गाड़ी जली हुई हालत में बरामद हुई, जबकि 17 अक्टूबर की रात सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के देहरादून रोड पर उसका शव मिला। परिजनों की तहरीर पर छप्पर थाने में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एसपी सिटी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

22 अक्टूबर को मिशन शक्ति टीम के साथ त्योहारों के मद्देनजर संदिग्धों की चेकिंग के दौरान राजबाहे पटरी पर बल प्रयोग कर तीनों को पकड़ा गया। इनमें मुख्य आरोपी मुकर्रम अली (पिता: सिकंदर, निवासी खुड़ड़ा) मास्टरमाइंड है, जिसने हत्या की साजिश रची। उसके सहयोगी असद (पिता: शाहबुद्दीन, निवासी सराय मखदूमजहां, गंगोह, सहारनपुर) व उस्मान (पिता: अली मुद्दीन, निवासी खानपुर, गंगोह) ने शोएब की वरना कार को शामली में जला दिया था। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे साक्ष्य छिपाने के लिए ऐसा किया।

एक दिन पहले मुठभेड़ में दो आरोपी धराए
21 अक्टूबर की रात छप्पर पुलिस ने मुठभेड़ में देवबंद के मनव्वर (पिता: मंसूर, मोहल्ला गुर्जरवाड़ा, कुटी रोड) व अंकित राणा (पिता: समय सिंह, ग्राम फतेहपुर धारूवाला) को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में मनव्वर घायल हुआ। उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस, बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू व क्लच का तार बरामद हुआ।

**सोने की तस्करी ही बनी हत्या का कारण**
पूछताछ में मुकर्रम ने कबूल किया कि 2024 में उसने शोएब के जरिए चार्जर में छिपाकर 300 ग्राम सोना तस्करी से घर भिजवाया था। लेकिन शोएब ने सोना नहीं पहुंचाया। बहाने बनाने पर मुकर्रम ने अंकित व मनव्वर को हत्या की सुपारी दी। उन्होंने शोएब को देवबंद से बुलाया, गला काटकर शव बिहारीगढ़ में फेंक दिया। फिर गंगोह के असद, उस्मान व एक अन्य को कार सौंप दी, जिन्होंने शामली में उसे जला दिया। पुलिस मुख्य आरोपी के अन्य साथी की तलाश में जुटी है।

मुजफ्फरनगर: कल्याणपुर में मुस्लिम जाट क्रिकेट लीग विवाद, थाने में झड़प के बाद आयोजकों समेत 8 गिरफ्तार; रातोंरात नाम बदल ...
23/10/2025

मुजफ्फरनगर: कल्याणपुर में मुस्लिम जाट क्रिकेट लीग विवाद, थाने में झड़प के बाद आयोजकों समेत 8 गिरफ्तार; रातोंरात नाम बदल टिकैत भाइयों व शहीदों के स्मृति टूर्नामेंट का

मुजफ्फरनगर। थाना रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार, 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन विवादों के कारण रुक गया। एमजेपीएल (मुस्लिम जन क्रिकेट लीग) नामक इस प्रतियोगिता में केवल मुस्लिम जाट बिरादरी के खिलाड़ियों को ही खेलने की शर्त के चलते आसपास के गांवों में विरोध भड़क गया। प्रशासन ने अनुमति न देने के बाद आयोजकों ने रातोंरात नाम बदलकर टिकैत भाइयों व सेना-पुलिस के दो शहीदों की स्मृति में मेमोरियल टूर्नामेंट का प्रचार किया, लेकिन खिलाड़ियों की शर्तें व स्थान वही रखे। थाने में वार्ता के दौरान दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने चार आयोजकों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुजफ्फर अली के पुत्र नौशाद खान को बनाया गया था। आयोजक नौशाद खान, मोहम्मद सोहेल खान, वाशिद खान, मोहम्मद सादिक व मोहम्मद हारून पर ग्राम प्रधान व जिला पंचायत चुनावों में मुस्लिम वोट ध्रुवीकरण का आरोप लगा। विरोध के बाद पोस्टरों से आयोजकों के नाम व फोटो हटाकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत व दो शहीदों की तस्वीरें लगाई गईं, लेकिन टूर्नामेंट की मूल शर्तें (केवल मुस्लिम जाट खिलाड़ी) अपरिवर्तित रहीं।

रतनपुरी थाने में पुलिस ने आयोजकों व सभी वर्गों के खिलाड़ियों की मांग कर रहे दूसरे पक्ष को वार्ता के लिए बुलाया। समझाइश के बीच पहली पार्टी के सुहेल (पिता: राशिद), नौशाद (पिता: मुजफ्फर अली), वासिद (पिता: तराबुद्दीन) व सादिक (पिता: तराबुद्दीन) तथा दूसरी पार्टी के नदीम (पिता: फारूख), हारून (पिता: काम अली), आशिक अली (पिता: आसम अली) व मेहताब (पिता: मुजफ्फर अली) के बीच बहस छिड़ गई। मुस्लिम लीग में केवल जाट मुस्लिमों के खेलने पर विवाद हुआ, जो थाने के प्रांगण में मारपीट में बदल गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर सभी आठ को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद शांत करने व टूर्नामेंट को सभी वर्गों के लिए खुला बनाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन दोनों पक्षों की जिद पर कार्रवाई जरूरी हो गई। गांव में शांति बहाल है, लेकिन चुनावी माहौल के चलते सतर्कता बरती जा रही है।

मुजफ्फरनगर: सड़क पर रील बनाने से रोका तो पुलिस से भिड़े युवक, हाथापाई व वर्दी फाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तारमुजफ्फरनगर। ...
23/10/2025

मुजफ्फरनगर: सड़क पर रील बनाने से रोका तो पुलिस से भिड़े युवक, हाथापाई व वर्दी फाड़ने के आरोप में एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में दहचंद रोड पर रात के समय गश्त कर रहे सब-इंस्पेक्टर परविंदर सिंह व हेड कांस्टेबल सोनू सिरोही ने दो बाइक सवार युवकों को बीच सड़क पर सिगरेट पीते हुए रील बनाते देखा। महिलाओं के टहलने वाले इस इलाके में हुडदंग रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें टोका, लेकिन युवकों ने पहले बदतमीजी की, फिर हाथापाई की और एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें युवक पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते दिख रहे हैं।

थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि दो युवक महिलाओं के आने-जाने वाले रास्ते पर रील शूटिंग कर रहे थे। रोकने पर उन्होंने गाली-गलौज की, मारपीट की और वीडियो बनाकर अपमानित करने की कोशिश की। दरोगा की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने एक आरोपी अफजल (निवासी कुटेसरा) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

सीओ सदर ने पुष्टि की कि गश्त के दौरान दो संदिग्धों को रोका गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर हमला बोला। थाना चरथावल पर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

22/10/2025
भावनगर में समीर-रियाज-असलम ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर 2 हिंदू भाइयों पर किया जानलेवा हमला, चाकू और तलवार से बनाया निशा...
22/10/2025

भावनगर में समीर-रियाज-असलम ने दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर 2 हिंदू भाइयों पर किया जानलेवा हमला, चाकू और तलवार से बनाया निशाना: गुजरात पुलिस ने दो को दबोचा

गुजरात के भावनगर में दिवाली के दिन दो हिंदू भाइयों पर मुस्लिम युवकों ने पटाखे फोड़ने को लेकर जानलेवा हमला कर दिया .....

वीडियो में सांसद इमरान मसूद भी दीपावली की बधाई देते नजर आते हैं। लेकिन यही बात अब कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रही है। कट्...
22/10/2025

वीडियो में सांसद इमरान मसूद भी दीपावली की बधाई देते नजर आते हैं। लेकिन यही बात अब कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रही है। कट्टरपंथी इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि कैसे इमरान या उनकी बेटी 'काफिरों' के त्योहार पर बधाई दे सकते हैं।

कॉन्ग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपनी बेटी हिबा मसूद के साथ एक वीडियो में दिवाली की बधाई दी है जिसे लेकर इस्लामी कट्ट.....

शाहरुख खान ने दी दीवाली की बधाई तो भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, बोले- ‘शिर्क’ कभी माफ नहीं होगा
22/10/2025

शाहरुख खान ने दी दीवाली की बधाई तो भड़के इस्लामी कट्टरपंथी, बोले- ‘शिर्क’ कभी माफ नहीं होगा

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की दीपावली की बधाइयाँ भी कट्टरपंथियों को नागवार गुजरी हैं। वो शाहरुख को इस्लाम का ज्ञ.....

मुजफ्फरनगर: नई मंडी गोशाला में 40 फुट विशाल गिरिराज प्रतिमा का धूमधाम से पूजन, मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पालिका अध्यक्ष ...
22/10/2025

मुजफ्फरनगर: नई मंडी गोशाला में 40 फुट विशाल गिरिराज प्रतिमा का धूमधाम से पूजन, मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की आराधना

मुजफ्फरनगर। गोवर्धन पूजा का पावन पर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य आयोजन नई मंडी गोशाला में हुआ, जहां गाय के गोबर से निर्मित करीब 40 फुट ऊंची भव्य गिरिराज प्रतिमा का विधिवत पूजन किया गया। नगर विधायक व प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल तथा नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय उद्यमियों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चना की।

नई मंडी गोशाला में गोवर्धन पूजा के अवसर पर दो दिवसीय मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु पहुंचे और गिरिराज जी के दर्शन लाभ उठाया। बुधवार की देर शाम मंत्रों की गूंज के बीच मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने प्रतिमा का अभिषेक किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, भाजपा नेता विशाल गर्ग, उद्यमी व समाजसेवी राकेश बिंदल, भीमसेन कंसल, गुड़ खंडसारी ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल, विद्या भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामसिंह सैनी, जितेंद्र कुच्छल व महेंद्र आचार्य, गोशाला अध्यक्ष निनय कुमार तथा मंत्री हरीशंकर मुंधड़ा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मेले में भव्य झांकियां सजाई गईं। गोशाला के बाहर झूले, चाट-पकौड़ी व खिलौनों की दुकानें लगाकर मेला सजाया गया, जिसका हजारों लोगों ने आनंद लिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गोशाला में गोपूजन भी किया। आयोजित गोष्ठी में उन्होंने गाय सेवा को अत्यंत पुण्यकारी बताया तथा गोशाला समिति के सभी पदाधिकारियों को गौ रक्षा के लिए धन्यवाद दिया। यह आयोजन सामाजिक एकता व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बना।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने केरल के सबरीमला मंदिर में दर्शन किए 🙏
22/10/2025

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने केरल के सबरीमला मंदिर में दर्शन किए 🙏

22/10/2025

मुज़फ्फरनगर मे भाई दूज के लिए अपनो क़ो दे.. स्पेशल गिफ्ट.. अभी आर्डर करें..
Diwali may be over, but the celebrations aren’t! ✨
Let’s keep the festive sweetness going this Govardhan Pooja & Bhai Dooj with our delicious hampers 🍫🎁

Order your Premium ChocoNest hamper now on Zomato Muzaffarnagar 💛
Because happiness (and chocolate) should never end! 😋

अखिलेश यादव के दीप जलाने पर विवादित बयान देने के बाद अब सपा नेता आजम खान ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर जहर उगला है। आज...
22/10/2025

अखिलेश यादव के दीप जलाने पर विवादित बयान देने के बाद अब सपा नेता आजम खान ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर जहर उगला है। आजम खान ने कहा कि जो लोग दीया जला सकते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं।

अखिलेश यादव के दीप जलाने पर विवादित बयान देने के बाद अब सपा नेता आजम खान ने अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर जहर उगला है...

Address

Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APNA Muzaffarnagar जय श्री राम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to APNA Muzaffarnagar जय श्री राम:

Share