Real Facts with PK

Real Facts with PK सच के साथ। अपनों का साथ।

2027 में कौन उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।Akhilesh Yadav     Harendra Malik Pankaj Malik    #बीजेपी Samajwadi...
28/09/2025

2027 में कौन उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
Akhilesh Yadav
Harendra Malik Pankaj Malik #बीजेपी Samajwadi Party

क्या ऐसे लोगों को  #समाज और  #दुनिया में रहने का कोई हक है।  #राजस्थान के  #भीलवाड़ा की  #घटना वाकई ही झकझोर देने वाली ह...
25/09/2025

क्या ऐसे लोगों को #समाज और #दुनिया में रहने का कोई हक है। #राजस्थान के #भीलवाड़ा की #घटना वाकई ही झकझोर देने वाली है जहां #दुनिया में लोग #मां #बाप बनने के लिए तराशते है। वहां उस #मासूम बच्चे के साथ इतना घिनौना काम। शायद ही ऊपर वाला ऐसे लोगों को #माफ करे।
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

मंडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया थाना इलाके में सीताकुंड जंगल के पास 15-20 दिन के नवजात बच्चे को क्रूरता से जंगल में फेंक दिया गया। आरोपी ने बच्चे के रोने की आवाज दबाने के लिए उसके मुंह में पत्थर ठूंस दिया और होंठों को फेवीक्विक से चिपका दिया। पत्थरों के ढेर के नीचे दबे बच्चे को एक चरवाहे ने खोजा, जिसकी तत्परता से उसकी जान बच गई। बच्चा अब भीलवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
#राजस्थानसरकार #बीजेपी #भजनलालमुख्यमंत्री
#हनुमानबेनीवाल

23/09/2025
2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा सीट से आप की पहली पसंद कौन होगा।     #नवाजिशआलम      #सपा    #बीजे...
21/09/2025

2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा सीट से आप की पहली पसंद कौन होगा।

#नवाजिशआलम #सपा #बीजेपीसरकार #योगीआदित्यनाथ Samajwadi Party Harendra Malik Pankaj Malik

18/09/2025

क्या राहुल गांधी ने जो बोला वो सच बोला। कि सच में वोटों की चोरी हुई हैं। अब खुद भाजपा के पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने खुद माना की उनके चुनाव में उनकी वोट चोरी हुई है।
Harendra Malik Samajwadi Party

2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा सीट से कौन सी पार्टी जीतेगी। सपा या लोकदल।Samajwadi Party Akhilesh...
17/09/2025

2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुढ़ाना विधानसभा सीट से कौन सी पार्टी जीतेगी। सपा या लोकदल।
Samajwadi Party Akhilesh Yadav Harendra Malik Pankaj Malik

2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चरथावल विधानसभा सीट से आप की पहली पसंद कौन होगा।पंकज मलिक या सपना कश्यप।Pankaj Mali...
15/09/2025

2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चरथावल विधानसभा सीट से आप की पहली पसंद कौन होगा।
पंकज मलिक या सपना कश्यप।
Pankaj Malik Harendra Malik

आज का मैच कौन जीत रहा है दोस्तों भारत के लिए लाइक करिए और पाकिस्तान के लिए कमेंट करिए।
14/09/2025

आज का मैच कौन जीत रहा है दोस्तों भारत के लिए लाइक करिए और पाकिस्तान के लिए कमेंट करिए।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. जिसके ठीक दो दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप...
14/09/2025

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को मैच खेला जाना है. जिसके ठीक दो दिन पहले ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा हैं. उन्होंने एक टीवी शो के दौरान शिखर धवन और युवराज सिंह बिना नाम लिए निशाना साधा. अफरीदी ने कहा कि वहां पर बहुत ज्यादा है. वो घरों तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन प्लेयर्स को, तो अब मैं क्या कहूं. कुछ ऐसे हैं जो अभी तक साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी है. जब से वो बेचारे जब से पैदा हुए हैं यही साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर भारत के खिलाफ ऐसी बयानबाजी करते रहते हैं.

हरेंद्र मलिक और संजीव बालियान में से मुजफ्फरनगर का बेहतर नेता कौन? हरेंद्र मलिक के लिए लाइक करिए।संजीव बालियान के लिए  c...
08/09/2025

हरेंद्र मलिक और संजीव बालियान में से मुजफ्फरनगर का बेहतर नेता कौन? हरेंद्र मलिक के लिए लाइक करिए।संजीव बालियान के लिए comment करिए
Harendra Malik

क्या जुनैद के साथ गलत हुआ ।क्या 500 रुपए के लिए कोई जिन्दगी से शर्त लगाता है।दोस्त बस शर्त के लिए मरने के लिए छोड़ देते ...
04/09/2025

क्या जुनैद के साथ गलत हुआ ।
क्या 500 रुपए के लिए कोई जिन्दगी से शर्त लगाता है।
दोस्त बस शर्त के लिए मरने के लिए छोड़ देते है।

✍️✍️✍️✍️

पानी का वेग इतना तेज़ था कि पलक झपकते ही बड़ी से बड़ी चीज बह जाती थी। भंवर, उफनती लहरें और मौत सा खौफ… ऐसे में जुनैद ने दोस्तों से मात्र ₹500 की शर्त लगाकर #यमुना में #छलांग लगा दी।

उसे अपनी #ताक़त और #तैराकी पर #घमंड था, लेकिन उसे क्या पता था कि इंसान की ताक़त कभी भी प्रकृति से बड़ी नहीं हो सकती।
तेज उफनती गरजती लहरें और पानी में बने भंवर के बीच अपनी बाजू की ताकत के बलबूते वह किनारे की ओर लौटने के लिए जोर लगा रहा था परंतु लहरें उसे किनारे से दूर खींच रही थीं, और शर्त लगाने वाले लोग ताली बजा रहे थे, सीटी मार रहे थे—
“वह हार गया… वह हार गया वह जीत नहीं पाएगा…”
लेकिन असलियत यह थी कि जुनैद ₹500 नहीं हार रहा था, अपनी जिंदगी हार रहा था।

यमुना की उफनती धारा ने आखिरकार उसे अपने अंदर समा लिया और मानो कह दिया—
👉 "प्रकृति के आगे इंसानी ताक़त और घमंड कुछ भी नहीं है।"
इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि—
क्या कुछ दोस्तों की फालतू बाज़ी और शर्त किसी की जान से ज़्यादा कीमती है?
क्या ऐसे दोस्तों को बख्शा जाना चाहिए जिन्होंने उकसाकर किसी को मौत की तरफ धकेल दिया?
मेरी नज़र में तो जुनैद के साथ शर्त लगाने वाले सभी लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

जिंदगी कोई खेल नहीं, मौत पर शर्तें नहीं लगाते ।

पंजाब एक बार फिर बाढ़ की चपेट में है। खेत डूब गए, घर उजड़ गए, लोग छतों पर बैठे मदद का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन नेताओं क...
02/09/2025

पंजाब एक बार फिर बाढ़ की चपेट में है। खेत डूब गए, घर उजड़ गए, लोग छतों पर बैठे मदद का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन नेताओं की नाव अलग ही दिशा में तैर रही है। जनता पानी में फँसी है और राजनीति चुनावी घोषणाओं के समुद्र में।

आज की सबसे बड़ी दिक़्क़त यह है कि बाढ़ सिर्फ़ नदियों से नहीं आती—बाढ़ योजनाओं की कमी से आती है, भ्रष्टाचार की दलदल से आती है और सबसे ज़्यादा नेताओं के वादों से आती है। राहत की नाव अक्सर चुनाव के मौसम में ही बहकर आती है, बाकी दिनों में जनता अपने हाल पर छोड़ दी जाती है।
पंजाब इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। खेत डूब गए, घर उजड़ गए और लोग राहत की आस में छतों पर टिके हैं। लेकिन राजनीति की नाव जनता तक पहुँचने से पहले ही चुनावी घोषणाओं की धारा में बह जाती है।

दुर्भाग्य यह है कि हमारे यहाँ बाढ़ केवल नदियों से नहीं आती—यह प्रशासनिक लापरवाही और नेताओं के खोखले वादों से भी आती है। जल प्रबंधन की योजनाएँ फ़ाइलों में फँसी रहती हैं, नालों की सफ़ाई बजट में ही बह जाती है और राहत कार्य तस्वीरों में सीमित हो जाते हैं।

आज किसान और मज़दूर दोनों पूछ रहे हैं—“हमारा घर, हमारी ज़मीन और हमारा जीवन कौन सँभालेगा?” लेकिन जवाब में सिर्फ़ आरोप-प्रत्यारोप सुनाई देते हैं।

पंजाब की बाढ़ हमें याद दिलाती है कि आपदा से बड़ी त्रासदी तब होती है जब राजनीति इंसानियत से बड़ी हो जाती है।

Address

Muzaffarnagar
251001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Real Facts with PK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share