सुदर्शन न्यूज,मुज़फ्फरनगर

सुदर्शन न्यूज,मुज़फ्फरनगर सुदर्शन न्यूज,मुज़फ्फरनगर राष्ट्र को समर्पित न्यूज चैनल 🛜
(2)

30/08/2025

सुप्रीमकोर्ट में दायर की गई याचिका आपसी सहमति से संबंध बनाने की उम्र 18 वर्ष से 16 वर्ष करने की मांग, सामाजिक संगठन विरोध में उतरे।

30/08/2025

धर्मान्तरण पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान
#मुजफ्फरनगर

29/08/2025

से जम्मू वैष्णो देवी तीर्थ यात्रा पर गए मुजफ्फरनगर के 23 भक्तों में से 6 की दुखद मौत, लैंडस्लाइड की चपेट में आने से हुआ हादसा, कोई मदद न मिलने से नाराज #मुजफ्फरनगर के जनप्रतिनिधियो के खिलाफ आमजन में आक्रोश

मुजफ्फरनगर में धर्मान्तरण का बड़ा खुलासा 5 गिरफ्तार।
29/08/2025

मुजफ्फरनगर में धर्मान्तरण का बड़ा खुलासा
5 गिरफ्तार।

29/08/2025

योगीराज में नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे मौ आजम और मौ नईम,ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़कर पहले खुद की खातिरदारी फिर आई पुलिस की बारी, मुजफ्फरनगर भोपा पुलिस को देख जान की भीख मांगते नजर आए दोनों मनचले। मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पूरा मामला
#मुजफ्फरनगर

29/08/2025

में गोकशी के कृत्य में लिप्त शातिर बदमाश दीनमुहम्मद के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है बदमाश पर पहले से 14 मुकदमे दर्ज है।
#मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है।

29/08/2025

#पुलिस ने धर्मांतरण कराने के मामले में 5 कट्टरपंथियों को पकड़ा है। मुजफ्फरनगर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र का यह मामला बताया जा रहा है

  में फर्जी कॉल सैटर का खुलासा, बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर कर रहे थे ठगी। #साइबर  #क्राइम
28/08/2025

में फर्जी कॉल सैटर का खुलासा, बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर कर रहे थे ठगी।
#साइबर #क्राइम

Muzaffarnagar में साइबर ठगी का खुलासा, फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया | Cyber Fraud | Jihadi Arrest ...

27/08/2025

मुजफ्फरनगर
खालापार थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1300 करोड़ से अधिक के फर्जी ई-वे बिल घोटाले का किया पर्दाफाश

करोड़ों की जीएसटी चोरी में लिप्त मोहम्मद नदीम सैफी, पुत्र मोहम्मद अनीस सैफी, निवासी ग्राम लिसाड़ी, थाना लिसाड़ी गेट मेरठ व मोहम्मद समीर, पुत्र मोहम्मद शमीम, निवासी ग्राम सरवट, थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर गिरफ्तार

लैपटॉप, प्रिन्टर, मोबाइल, फर्जी मोहरे, 120 फर्जी जीएसटी बिल फाइलें, 250 धर्मकांटा पर्चियाँ बरामद

पूछताछ में खुलासा – शादाब नामक व्यक्ति के लिए काम कर करोड़ों का जीएसटी रिफंड फर्जी तरीके से लिया जाता था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली थाना खालापार पुलिस टीम को ₹25,000 इनाम देने की घोषणा की है।

26/08/2025

के खालापार में फर्जी कॉल सैटर का खुलासा।

बैंगलोर गुड़गांव नोएडा से नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के खालापार से संचालित फर्जी कॉल सैटर से हर महीने बेरोजगार युवाओं को की जा रही थी 30 से 40 हजार कॉल,मुजफ्फरनगर थाना खालापार पुलिस ने किया खुलासा

दूसरे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को कॉल कर नौकरी दिलवाने के नाम पर एडवांश रकम वसूल करने फर्जी कॉल सैटर का मुजफ्फरनगर पुलिस ने खुलासा किया है खालापार थाना पुलिस ने मौ आहद और मौ जुबैर को गिरफ्तार करते हुए मौके से 20 मोबाइल सहित लैपटॉप व अन्य सामग्री बरामद की है, कॉलिंग के लिए बड़ी संख्या में लड़कियों को सैलरी पर रखा गया था।
अग्रिम कार्यवाही जारी है।

25/08/2025
23/08/2025

के बुढ़ाना में 21 वर्षीय मोनू खटीक की मुसलानों के द्वारा की गई पिटाई के बाद हुई मौत मामले ने पकड़ा तूल
आज बीजेपी नेता संगीत सोम मोनू खटीक के परिवार से मिलने पहुंचे। उक्त प्रकरण में पांच आरोपी जा चुके हैं जेल दो की तलाश में जुटी मुजफ्फरनगर पुलिस

Address

Muzaffarnagar
251001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सुदर्शन न्यूज,मुज़फ्फरनगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सुदर्शन न्यूज,मुज़फ्फरनगर:

Share