03/03/2024
नोनिया जागरुकता महासमेलन सह श्रृद्धांजली सभा
साहेबगंज। नोनिया जागरुकता महासमेलन सह श्रृद्धांजली सभा नोनिया समाज वीर प्रोधा स्वर्गीय इंद्रदेव महतो, स्वर्गीय महावीर महतो, स्वर्गीय अच्छेलाल महतो इनके द्वारा समाज के जागरुकता एवं एकत्रित किया गया हमलोग भुला नहीं सकते है एक बार फिर समाज को जागरूक करने के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय साहेबगंज के मैदान में नोनिया जागरुकता महासमेलन सह श्रृद्धांजली सभा बिहार राज्य नोनिया महासंघ (प्रखंड इकाई साहेबगंज) के तत्वावधान हुई जिससे इस समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का हक और अधिकार मिल सके व इनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस रैली में शामिल सभी नोनिया समाज गरीब मजदूर परिवार हजारों की संख्या में साहेबगंज पहुंची थी जिनका उद्देश्य सरकार को व सरकार के मुखिया को वर्षो लंबित नोनिया समाज की (ST) सुविधा लागू करने को । इनका कहना था कि नोनिया समाज बरसों से लगातार मांग करते चला आ रहा है कि बिहार सरकार पहले बिहार में राज्य स्तर पर ही आदिवासियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं इनके लिए लागू करें परन्तु राज्य सरकार एवं भारत सरकार इससे आना-कानी करती चली आ रही है, जब तक यह आरक्षण नहीं मिल जाता है तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा इस रैली का अध्यक्षता बिन्दा महतो ने की तथा मुख्य अतिथि बच्चु प्रसाद बीरू महासचिव नोनिया बिंद बेलदार समाज, विशिष्ठ अतिथि कमलेश कुमार चौहान, तरुण सिंह पिंटू रहे, सामाजिक कार्यकर्ता सतनारायण महतो, बिनोद कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, राजेंद्र महतो, रामजयश महतो, दिनेश महतो, सुरेंद्र महतो, डॉ० राजकुमार महतो, लालू महतो, फुलदेव महतो, सालेंद्र महतो, रघुनाथ महतो, कृष्णाथ महतो प्रभू देव महतो थे ।