Javed Journey

Javed Journey ये दुनिया एक रंगमंच है
यहाँ सब अपने अपने किरदार निभा रहे हैं.!🌻

वैसे मै झाड़ फूँक मे विश्वास नहीं करता लेकिन ज़ब कभी अपने पर आ जाती है तो थोड़ा सा विश्वास कर लेता हूँ बुधवार को छुटी रहती ...
13/09/2025

वैसे मै झाड़ फूँक मे विश्वास नहीं करता लेकिन ज़ब कभी अपने पर आ जाती है तो थोड़ा सा विश्वास कर लेता हूँ

बुधवार को छुटी रहती है तो मै घूमने निकल जाता हूँ, विचाली घाट वहाँ पर बैठ कर फेरी को इस पार से उस पार आते जाते देखते रहता हूँ उसी बीच दरिया मे जुआड़ आना शुरू हो जाता है, तो जो वहाँ पर कुछ औरतें और पुरुष बोतल मे पानी भरने लगते हैं वो भी एक दो आदमी नहीं करीब 15 बीस आदमी को मैंने देखा वहाँ बोतल मे पानी भरते हुए

उसी बिच मैंने उनमें से एक आदमी से पूछा भाई ये बोतल मे पानी क्यूँ भर कर ले जा रहे हो वो भी ये मैली पानी तब उस भाई साहब ने बताया की ज़ब दुकान या घर पर किसी की बुरी नज़र लग जाती है तब ये जुआड़ की पानी पर दम कर के इस पानी को छिंटा मारने से नज़र उतर जाती है

मैंने पूछा क्या सच्च मे ऐसा होता है फिर उस भाई साहब ने कहा ज़ब आप पे आएगी तब आप ये वाली नुस्खे आजमाना फिर समझ आ जाएगी..!

01/09/2025

जबसे फेसबुक ने मोनेटाइजेशन ऑन किया है तबसे फेसबुक पर,reels क्रिएटर के मामले मे मेरे फीड पर सबसे ज्यादा राइटर आ रहें हैं!

और मज़े पते की बात ये है की वो राइटर कम बकैती करने वाले ज्यादा हैं..!

01/09/2025

गार्डेन रिच (विचाली घाट)

29/08/2025

शादी के बाद आदमी का वो हाल होता है जो वो कभी सपने मे भी नहीं सोचा होता है
बीवी सही मिली तो सब बढ़िया वरना ज़िन्दगी भर रोने के इलावा और कुछ नहीं..

28/08/2025

शादी के बाद हर चीज बदल जाता है.!

बात करने का तरीका, सोने, सुबह उठने, काम करने का तरीका सब, यहाँ तक की खाने का टाइम टेबल तक चेंज हो जाता है

तो बात ये है की शादी बाद अक्सर लोग या दोस्त रिश्तेदार कहने लगते हैं तुम बदल गए हो, हाँ भाई मै बदल गया हूँ, मुझे अब हर वो चीज की टेंशन होने लगती है जिस चीज की शादी के पहले टेंशन नहीं लेता था,निंदे पूरी नहीं होती, काम का लोड, फ्यूचर का प्रेसर, सब चीज का और इसी सब की वज़ह से मेरा दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ थोड़ा उठना बैठना कम हो गया है.!

फिर रिश्तेदार लोग बोलेंगे पहले तो सही थे, हाँ पहले सही था अब ढ़ोल हो गया हूँ हर तरफ़ से बजाया जा रहा हूँ.!

26/08/2025

शायद मेरे साथ हीं ऐसा होता है.?

तो बात ये है की मै ज़ब भी घर से शहर की तरफ़ काम के सिलसिले मे निकलता हूँ तो मेरे सामने एक दृश्य दिखाई देने लगता है "इतना पैसा कमाना है, ये काम करना है, इतने पैसे होने से ये वाला काम पूरा हो जाएगा" लेकिन होता इसके विपरीत है!

मै घर से जुलाई महीने मे निकला था घर से हीं काम सेटिंग कर के की आने के बाद कोई परेशानी ना हो लेकिन ज़ब मै काम पे आया तो मुश्किल से दो हफ्ते हीं काम किया होगा की काम का मालिक बोलता है तुम दूसरे जगह काम ढूंढ लो यहाँ पहले वाला रहेगा, वो अपने भाई को साथ मे रखेगा, जबकी वो मुझे एक वायदे के साथ बुलाया था.!

फिर ये काम छूटने के बाद दूसरे जगह काम पकड़ा है तो यहाँ मशला ये की यहाँ पर पहले से दो आदमी काम करता है और मेरे आने से इन लोगों का मन दुःखी हो गया है, ये लोग मुझ से बात तक नहीं करते अपने मे फुसुड़ फुसुड़ करते रहते हैं,

कुल मिलाकर मेरे साथ हमेशा ये खेल होते रहता है जहाँ काम मिलता है वहाँ परमानेंट नहीं मिलता कुछ ना कुछ लोचा हो हीं जाता है.!

26/08/2025

मेरे इस फेसबुक अकॉउंट को खोले करीब दो साल हो रहें हैं,ये अकॉउंट मैंने व्लॉगिंग के पर्पज़ से खोला था

लेकिन व्लॉगिंग करने के लिए पब्लिक मे वीडियो शूट करना होता है, जो मुझसे होता नहीं, पब्लिक मे बोलने के लिए अंदर से फुल कॉन्फिडेंस चाहिए जो की मुझ मे है पर बाहर नहीं आ पाता!

फिर मैंने सोंचा क्यूँ ना कुछ व्लॉगिंग और कुछ लेखन के जरिये साझा करें, लेकिन ये भी नहीं हो पा रहा और ये सब न होने के पीछे का कारण मेरे अंदर का "आलसपन और और लोग क्या कहेंगे" वाला seen चलता रहता है, मैटर है.!

लेकिन अब सोंचा रहा हूँ कि अब कुछ करूँ, आख़िर ये अकाउंट बनाया हीं कुछ करने के लिए है तो फिर कबतक मन मार कर बैठेंगे.!

मुझे इस मे आगे बढ़ने के लिए बस आप लोगों का सपोर्ट चाहिए, जो कि आपलोग जरूर करेंगे.!❤️‍🩹

सच्च कहूँ तो मुझे तस्वीरें लेने नहीं आता आज शाम को ज़ब मै टहलने निकला था तो बस यूँ हीं तस्वीर ले ली और सच्च मे बहुत अच्छी...
20/08/2025

सच्च कहूँ तो मुझे तस्वीरें लेने नहीं आता

आज शाम को ज़ब मै टहलने निकला था तो बस यूँ हीं तस्वीर ले ली और सच्च मे बहुत अच्छी आई और अच्छी तस्वीरें आने की वज़ह लटकते बिजली की तारों पर बैठी ये पंछी है..

18/08/2025

ज्यादा धन दौलत आपकी ख़ुशी तय नहीं करती..

18/08/2025

ख़ुद को साबित करते करते
एक उम्र यूँ हीं बर्बाद हो जाती है..

16/08/2025

मेरे साथ हमेशा वो चीज होता है जो
मै कभी नहीं चाहता..

सभी दोस्तों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें 🇮🇳
15/08/2025

सभी दोस्तों को
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें 🇮🇳

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Javed Journey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Javed Journey:

Share