India Tech Bihar

India Tech Bihar इस चैनल पर समाचार सामग्री अपलोड किया जाता है मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखण्ड से कवरेज करता है ! बिजनेस WhatsApp नंबर +91 85444 98361
(1)

22/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार की शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अचानक अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजे अपने पत्र में धनखड़ ने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं. धनखड़ ने अगस्त 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभाला था और उनका कार्यकाल 2027 तक था. धनखड़ को अपने बेबाक बयानों को लेकर जाना जाता है, जिसके कारण वह अक्सर चर्चा में रहते हैं. उपराष्‍ट्रपति रहते उनकी विभिन्न मुद्दों पर स्पष्ट राय ने कई बार संवैधानिक, सामाजिक और प्रशासनिक बहसों को हवा दी है. आइए जानते हैं धनखड़ के पांच बड़े बयानों के बारे में धनखड़ ने आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में 'सेकुलरिज्म' और 'सोशलिज्म' जैसे शब्दों को जोड़े जाने को "नासूर" करार दिया.धनखड़ ने कहा, "किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है. भारत के अलावा दुनिया के किसी भी देश की संविधान की प्रस्तावना में बदलाव नहीं हुआ, क्योंकि प्रस्तावना अपरिवर्तनीय होती है. संविधान की आत्मा होती है. लेकिन भारत की प्रस्तावना को 1976 में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत बदल दिया गया, उसमें ‘समाजवादी', ‘धर्मनिरपेक्ष' और ‘अखंडता' जैसे शब्द जोड़ दिए गए.साथ ही कहा, "अगर आप गहराई से सोचें तो यह एक ऐसा परिवर्तन है, जो अस्तित्व गत संकट को जन्म देता है. ये जोड़े गए शब्द नासूर हैं. ये उथल-पुथल पैदा करेंगे. आपातकाल के दौरान प्रस्तावना में इन शब्दों का जोड़ा जाना संविधान निर्माताओं की मानसिकता के साथ धोखा है. यह हमारे हजारों वर्षों की सभ्यता की संपदा और ज्ञान का अपमान है. यह सनातन की आत्मा का अपवित्र अनादर है.जगदीप धनखड़ ने अनुच्छेद 142 को न्यूक्लियर मिसाइल" की संज्ञा देते हुए कहा, "हम ऐसी स्थिति नहीं बना सकते, जहां आप भारत के राष्ट्रपति को निर्देश दें और वह भी किस आधार पर? संविधान के तहत आपके पास एकमात्र अधिकार अनुच्छेद 145 के तहत संविधान की व्याख्या करना है. इसके लिए पांच या उससे अधिक न्यायाधीशों की आवश्यकता होती है.साथ ही कहा, "हाल ही में जजों ने राष्ट्रपति को लगभग आदेश दे दिया और उसे कानून की तरह माना गया, जबकि वे संविधान की ताकत को भूल गए. अनुच्छेद 142 अब लोकतांत्रिक शक्तियों के खिलाफ एक ‘न्यूक्लियर मिसाइल' बन गया है, जो चौबीसों घंटे न्यायपालिका के पास उपलब्ध है

14/07/2025

सावन के पहले सोमवारी में बाबा भैरव स्थान लगा है भारी भीड़ !

14/07/2025

भैरवा थाना औराई मुजफ्फरपुर बिहार !

13/07/2025

इंडिया टेक बिहार के टीएम पाहुंची उत्तराखंड हल्की पौडी उत्तराखंड से लाइव कवरेज इंडिया टेक बिहार डिजिटल !

11/07/2025

बिहार बंद होने के कारण मुजफ्फरपुर जिले औराई प्रखण्ड अंतरगत !

11/07/2025

Breaking news Breaking news कनाडा में भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना ने एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं. इस फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर कार से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता दिख रहा है. फायरिंग के बाद हमलावर फरार हो गए.

09/07/2025

बिहार बंद होने के कारण मुजफ्फरपुर जिले औराई प्रखण्ड अंतरगत शगरी रामपुर में टायर जलकर प्रदर्शन किया गया !

09/07/2025

स्थानीय तिरहुत स्नातक के MLC ने बिहार विधान परिषद में उठाया बेसिक स्कूल बसुआ का मुद्दा, बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की विकास की खुली पोल औराई के स्थानीय एवं निकम्मे विधायक के विकास के खोखले दावे एवं कुकृत्य की एक और तस्वीर आई सामने !!

08/07/2025

गोरी नागोरी ने नाच नाच हिला डाला स्टेज, लोग ने बजाई सीटियां गोरी नागोरी का डांस फैंस को खूब पसंद आता है। इनके डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। गोरी नागौरी अपने यूनिक डांस की बदौलत बिग बॉस, बॉलीवूड में शिरकत कर चुकी हैं। गोरी नागौरी को देसी शकीरा के नाम से भी लोग जानते हैं। जब गोरी नागौरी छमक छमक नाचती हैं तो फैंस के दिलों में भी गिटार बजने लगता है गोरी नागोरी को उनके डांस ने इतनी प्रसिद्धि दे दी हैं कि आज वह किसी परिचत की मोहताज नहीं रही हैं। जब स्टेज पर गोरी नागौरी अपने ठुमकों को फर्राटा चलाती हैं तो फैंस भी आहें भरने लगते हैं। गोरी नागौरी अपने बदन के हर अंग को अलग बीट के साथ मटकाती हैं गोरी नागौरी ने एक ऐसा डांस किया है, जिसे देखकर युवा हो या बूढ़े सब जवानी के जोश से भर जाएंगे। गोरी नागोरी के डांस वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। इनके डांस स्टेप्स ने फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है। हरियाणवी डांसर गोरी नागौरी ने सोशल मीडियो पर अपना तहलका मचा दिया है गोरी नागौरी एक जबरदस्त डांस हैं। उनके अकसर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन दिनों गोरी नागोरी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि उनका फैंस के बीच कितना जबरदस्त दबदबा है। गोरी नागोरी ने इसे कायम किया हुआ है। गोरी नागौरी ने इंटरने का पारा बढ़ा दिया है वायरल डांस वीडियो में दिख रहा है कि गोरी नागौरी ने सुरमा गाने पर जबरदस्त डांस किया है। उनके डांस को देखकर फैंस कह रहे हैं कि मैडम कहीं नजर न लग जाए। गोरी नागौरी ने सूट में कयामत ढा दिया है। गोरी नागौरी का यह वीडियो रातों रात वायरल हो गया है गोरी नागौरी एक मशहुर डांसर हैं, वह अपने लटकों झटकों से फैंस पर कहर बरपा रही हैं। उनके हुस्न का जादू लोगों के दिलों दिमाग पर चल रहा है। गोरी के डांस को देखने के बाद उनके फैंस मदहोश हो गए हैं। नागोरी की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इस वीडियो की भीड़ से आप लोग लगा सकते हैं !

India Tech Bihar Moj Page 37K Followor Complete ✅
04/07/2025

India Tech Bihar Moj Page 37K Followor Complete ✅

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when India Tech Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share