Muzaffarpur city

Muzaffarpur city Latest video

जौनपुर उत्तर प्रदेश क़े इस शख्स को शायदहममें से बहुत से लोग चेहरे से पहचानते होंगेनाम है मुरलीवाला हौसला.. सर्प मित्रदेश...
04/06/2025

जौनपुर उत्तर प्रदेश क़े इस शख्स को शायद
हममें से बहुत से लोग चेहरे से पहचानते होंगे

नाम है मुरलीवाला हौसला.. सर्प मित्र
देश में घूम घूम कर साँपो को रेसक्यू करते हैं
और फिर उन्हें जंगलों में आज़ाद छोड़ देते हैं
और लोगों को साँपो की प्रजाति और उनके व्यवहार क़े बारे में जागरूक कराते हैं

अपने जीवन में हज़ारों साँपो की जान बचाने वाले मुरलीवाला हौसला हालांकि पूरी सावधानी से साँपो को पकड़ते थे लेकिन साँप का स्वभाव किसी से छुपा नहीं है

आप कितना ही दूध पिलाओ लेकिन वो मौका पड़ते ही आपको काट लेगा, और वही हुआ मुरलीवाला क़े साथ, कल उन्हें एक जहरीले कोबरा को बचाते वक्त साँप ने काट लिया, हालांकि उन्होंने तुरंत उसका एंटीडोज लिया लेकिन शायद साँप ज़्यादा ही जहरीला था जिसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,... काफी मसक्कत क़े बाद उन्हें होश आया और अभी वो स्वस्थ है|

जिसने हर साल टूटकर भी टीम का साथ नहीं छोड़ा, जो खुद अकेला लड़ा लेकिन हार नहीं मानी — आज उसी विराट कोहली के आंसू भी जीत क...
03/06/2025

जिसने हर साल टूटकर भी टीम का साथ नहीं छोड़ा,
जो खुद अकेला लड़ा लेकिन हार नहीं मानी — आज उसी विराट कोहली के आंसू भी जीत के हैं…
ये ट्रॉफी सिर्फ RCB की नहीं, विराट के सब्र, जुनून और इमानदारी की जीत है|❣️🫡
Congratulations RCB 🎉🎉

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता की पटना PMCH में लापरवाही के कारण मृत्यु के बाद बड़ी कार्रवाई,प्रभारी उपाधीक्षक को हटाया गया...
03/06/2025

मुजफ्फरपुर दुष्कर्म पीड़िता की पटना PMCH में लापरवाही के कारण मृत्यु के बाद बड़ी कार्रवाई,प्रभारी उपाधीक्षक को हटाया गया, साथ ही SKMCH अधीक्षक को भी किया गया सस्पेंड लेकिन और भी बड़े और कड़े फैसले लेने की ज़रूरत है!

Sharmistha Panoli, एक 22 साल की लॉ स्टूडेंट ने Operation Sindoor पर एक इंस्टाग्राम वीडियो डाला था, जिसमें उसने बॉलीवुड क...
02/06/2025

Sharmistha Panoli, एक 22 साल की लॉ स्टूडेंट ने Operation Sindoor पर एक इंस्टाग्राम वीडियो डाला था, जिसमें उसने बॉलीवुड की चुप्पी पर गुस्सा जताया और कुछ तेज शब्द बोले। वीडियो को सांप्रदायिक और भड़काऊ माना गया।

हालांकि उसने वीडियो डिलीट कर दिया और माफी भी मांगी, लेकिन फिर भी कोलकाता पुलिस ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि वो बार-बार बुलाने पर गायब रही, इसलिए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

कोर्ट के बाहर उसने कहा –मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, ये लोकतंत्र नहीं है। अब मैं घायल शेरनी बन चुकी हूं।

अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि –
"जब माफी मांग ली, वीडियो हटा लिया, तो क्या ममता बनर्जी के मन में रहम नहीं?"

मामला अब अभिव्यक्ति की आज़ादी बनाम कानून और जिम्मेदारी का बन गया है। फैसला अब कोर्ट करेगा |

हाल ही में दिल्ली-मुंबई हाइवे पर गाड़ी से निकलकर खुलेआम सड़क पर संभोग करने वाले नेता जी मनोहर धाकड़ को पुलिस ने गिरफ़्ता...
25/05/2025

हाल ही में दिल्ली-मुंबई हाइवे पर गाड़ी से निकलकर खुलेआम सड़क पर संभोग करने वाले नेता जी मनोहर धाकड़ को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है,

पुलिस मनोहर धाकड़ को चेहरे पर काला कपड़ा डालकर ले गई,

आरोपी मनोहर धाकड़ ने भानपुरा थाने में जाकर सरेंडर किया। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

मनोहर धाकड़ के साथ संभोग करने वाली महिला अबतक गिरफ़्तार नहीं हो पाई है|

तेजप्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने अचानक पार्टी और लालू परिवार से बाहर कर दिया,इसका मतलब साफ़ है कि तेजप्रताप जो कल स...
25/05/2025

तेजप्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने अचानक पार्टी और लालू परिवार से बाहर कर दिया,

इसका मतलब साफ़ है कि तेजप्रताप जो कल से अपना अकाउंट हैक होने की बात कर रहे थे, वो सब शायद फर्जी था, दाल में काला नहीं था बल्कि पूरी दाल ही काली थी,

हालांकि ये भी मुमकिन है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोई नया पैंतरा आज़माया गया हो क्योंकि राजनीति में साम, दाम, दंड, भेद की नीति हमेशा से चली आती रही है,

या फिर हो सकता है कि तेजस्वी यादव RJD की पूरी कमान अपने हाथ में लेना चाहते हों, और उन्होंने लालू यादव को विश्वास में लेकर यह पूरा खेल रचा हो,

इतिहास गवाह है कि सत्ता की कुर्सी के लिए भाई ही भाई का दुश्मन बना है,

और तेजस्वी यादव ने जो हाल ही में मीडिया को इंटरव्यू दिया उसमें उनकी बॉडी लैंग्वेज भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है|

बाकी आप लोग को जैसा लगे बता दीजिए

25/05/2025

अभी मैंने एक वीडियो देखी जिसे देखकर मेरे आँसू आ गए😢एक शादी चल रही होती है, चारों तरफ़ भीड़ भाड़ होती है, एक ढपली बजाने व...
23/05/2025

अभी मैंने एक वीडियो देखी जिसे देखकर मेरे आँसू आ गए😢

एक शादी चल रही होती है, चारों तरफ़ भीड़ भाड़ होती है, एक ढपली बजाने वाला व्यक्ति ढपली बजा रहा होता है, तभी

एक लड़का पीछे से आता है और उसका पैंट उतार देता है जिससे वह व्यक्ति निचले हिस्से में निर्वस्त्र हो जाता है,

यह सब देखकर सब लोग हँसने लगते हैं वहीं वह व्यक्ति जल्दी से अपना पेंट ऊपर करता है, और वहां से चला जाता है,

यह सब करते हुए उस व्यक्ति के चेहरे पर एक झूठी मुस्कान थी, उसने अपनी मनोदशा उस मुस्कान से छिपानी चाही मगर

वह व्यक्ति उस समय जिस तरह से फील किया होगा वह वही जानता होगा। वह ज़रूर ही घर जाकर अपनी मजबूरी पर बहुत रोया होगा।

भोजपुरी गायक पवन सिंह स्टेज पर मोनिका मिश्रा के कंधे पर हाथ रखकर बोल रहे हैं,भगवान ने अगर मोनिका मिश्रा को मोनिका सिंह ब...
23/05/2025

भोजपुरी गायक पवन सिंह स्टेज पर मोनिका मिश्रा के कंधे पर हाथ रखकर बोल रहे हैं,

भगवान ने अगर मोनिका मिश्रा को मोनिका सिंह बनाया होता तो कुछ ट्राय करते, लेकिन कोई बात नही नसीब में नही है.

पवन सिंह का कोई भी वीडियो देखिए जब कभी कोई उभरती हुई भोजपुरी सिंगर उनके साथ मंच साझा करती है,

वो सिंगर का गाल छुएंगे, कंधे पर हाथ रखेंगे और फ़्लर्ट करेंगे.

पवन सिंह का यह बर्ताव ठीक नही है. वो अपने स्टारडम का फायदा उठाते हैं स्टेज पर...

23/05/2025
चांदनी चौक, मुजफ्फरपुर के पास पिकअप और बाइक में टक्कर,बाइक सवार चोटिल, मोतिहारी जा रहे थे बाइक सवार
21/05/2025

चांदनी चौक, मुजफ्फरपुर के पास पिकअप और बाइक में टक्कर,बाइक सवार चोटिल, मोतिहारी जा रहे थे बाइक सवार

बीजेपी नेता और यूटयूबर मनीष कश्यप को PMCH हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पीट दिया पुलिस ने आकर जान बचाई!यहां Manish Kashyap सह...
21/05/2025

बीजेपी नेता और यूटयूबर मनीष कश्यप को PMCH हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने पीट दिया पुलिस ने आकर जान बचाई!

यहां Manish Kashyap सही है! मनीष कश्यप एक महिला की इलाज के लिए सिफारिश किया था ! डॉक्टरों का रवैया तो सबको पता है मनीष ने वीडियो बना लिया ?

पोल खुलने न पाए इसलिए मनीष की पिटाई कर दी बिहार पुलिस जांच कर रही है जल्द ही दोषी सामने होंगे !

Address

Muzaffarpur

Telephone

+916200030499

Website

https://www.instagram.com/rajeevranjan3651?igsh=MW1yNjU2YnJ6dz

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur city posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Muzaffarpur city:

Share