14/09/2025
“प्रो. राज चित्रकार बने IIP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता – पटना में हुआ भव्य मिलन समारोह”
दरोगा प्रसाद राय कम्युनिटी हॉल में इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (IIP) का भव्य मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार एवं शिक्षाविद प्रोफेसर राज चित्रकार को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर IIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर I.P. गुप्ता ने कहा कि प्रो. चित्रकार का पार्टी से जुड़ना राजनीति में एक नई दिशा का संकेत है। उनका योगदान केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने तथा सांस्कृतिक-शैक्षणिक हस्तियों को राजनीतिक विमर्श में शामिल करने पर केंद्रित होगा।
गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रो. चित्रकार की नियुक्ति किसी व्यक्तिगत राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण नहीं है। वे पार्टी को विचार, कला और बौद्धिक योगदान देंगे, जिससे संगठन के अभियान को नई गति और पहचान मिलेगी।
मिलन समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की दृष्टि से संगठन को रणनीतिक मजबूती और बौद्धिक आधार प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कहा कि प्रो. चित्रकार के आने से IIP के विचार-आधारित अभियान और सांस्कृतिक आंदोलन को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही, बिहार की उन विभूतियों को मंच मिलेगा, जिन्हें अब तक राजनीति और सार्वजनिक जीवन में अपेक्षित स्थान नहीं मिल सका था।