The main news india

The main news india The main news india
बात वही जो देश हित में हो।

  इंजीनियर आईपी गुप्ता महागठबंधन में शामिल।
11/10/2025


इंजीनियर आईपी गुप्ता महागठबंधन में शामिल।

मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात: बागमती नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल और 21.30 किमी सड़कमुजफ्फरपुर, 22 सितंबर 2025राज्य सरकार ने...
23/09/2025

मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात: बागमती नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल और 21.30 किमी सड़क
मुजफ्फरपुर, 22 सितंबर 2025

राज्य सरकार ने जिले को एक और ऐतिहासिक तोहफा दिया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 814.22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बागमती नदी पर 3.35 किमी लंबा उच्च स्तरीय पुल और 21.30 किमी सड़क परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास किया।

परियोजना की मुख्य बातें:

सड़क की कुल लंबाई: 21.30 किमी, चौड़ाई 10 मीटर

बागमती नदी पर 3.35 किमी लंबा पुल

5 छोटे पुल और 12 पुलिया

औराई बाईपास: 1.02 किमी

भूमि अधिग्रहण: 13.756 हेक्टेयर

क्रियान्वयन एजेंसी: बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (BSRDC)

लाभ:

30–40 किमी अतिरिक्त दूरी की बचत

समय और ईंधन की बचत

बाढ़ राहत व बचाव कार्य तेज़ होंगे

उद्योग, निवेश और छोटे व्यवसाय को बढ़ावा

धार्मिक, सांस्कृतिक गतिविधियाँ और पर्यटन को प्रोत्साहन

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने कहा:
“यह परियोजना जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और औद्योगिक व व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी यह पुल एवं सड़क अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।”

“प्रो. राज चित्रकार बने IIP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता – पटना में हुआ भव्य मिलन समारोह”दरोगा ...
14/09/2025

“प्रो. राज चित्रकार बने IIP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता – पटना में हुआ भव्य मिलन समारोह”

दरोगा प्रसाद राय कम्युनिटी हॉल में इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (IIP) का भव्य मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार एवं शिक्षाविद प्रोफेसर राज चित्रकार को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर IIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर I.P. गुप्ता ने कहा कि प्रो. चित्रकार का पार्टी से जुड़ना राजनीति में एक नई दिशा का संकेत है। उनका योगदान केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने तथा सांस्कृतिक-शैक्षणिक हस्तियों को राजनीतिक विमर्श में शामिल करने पर केंद्रित होगा।

गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रो. चित्रकार की नियुक्ति किसी व्यक्तिगत राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण नहीं है। वे पार्टी को विचार, कला और बौद्धिक योगदान देंगे, जिससे संगठन के अभियान को नई गति और पहचान मिलेगी।

मिलन समारोह में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यह कदम आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की दृष्टि से संगठन को रणनीतिक मजबूती और बौद्धिक आधार प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने कहा कि प्रो. चित्रकार के आने से IIP के विचार-आधारित अभियान और सांस्कृतिक आंदोलन को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही, बिहार की उन विभूतियों को मंच मिलेगा, जिन्हें अब तक राजनीति और सार्वजनिक जीवन में अपेक्षित स्थान नहीं मिल सका था।

औराई का अगला विधायक किसे होना चाहिए।
07/09/2025

औराई का अगला विधायक किसे होना चाहिए।

05/09/2025
05/09/2025

I got over 50 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

29/08/2025

मुजफ्फरपुर गोपालपुर में वोट अधिकार यात्रा में औराई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीनबंधु क्रांतिकारी महागठबंधन के नेताओं का स्वागत किया।
PMO India Tejashwi Yadav Rahul Gandhi Shankar Das Narendra Modi The main news india

The Main News Indiaमहिलाओं के लिए बड़ी सौगात : बिहार सरकार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’पटना:बिहार सरकार न...
29/08/2025

The Main News India

महिलाओं के लिए बड़ी सौगात : बिहार सरकार ने शुरू की ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’

पटना:
बिहार सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए आज कैबिनेट की बैठक में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के माध्यम से राज्य के हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद के रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सरकार का मानना है कि इस योजना से महिलाएँ न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर सकेंगी।

योजना की मुख्य बातें:

1. प्रथम किस्त – सभी परिवारों की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपए की सहायता दी जाएगी।

2. आवेदन प्रक्रिया – इच्छुक महिलाओं से आवेदन शीघ्र लिए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को दी गई है, साथ ही नगर विकास एवं आवास विभाग भी सहयोग करेगा।

3. सितम्बर 2025 से भुगतान – महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण सितम्बर 2025 से शुरू होगा।

4. अतिरिक्त सहायता – रोजगार शुरू करने के 6 महीने बाद मूल्यांकन कर महिलाओं को आवश्यकता अनुसार 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त राशि दी जा सकेगी।

5. हाट बाजार – महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए गांव से लेकर शहर तक हाट-बाजार का विकास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “इस योजना के क्रियान्वयन से महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी। साथ ही राज्य में ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाने की मजबूरी नहीं रहेगी।”

27/08/2025

महा गठबंधन के नेता के स्वागत में औराई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीनबंधु क्रांतिकारी

27/08/2025

महा गठबंधन के नेता के स्वागत में औराई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीनबंधु क्रांतिकारी

27/08/2025

महा गठबंधन के नेता के स्वागत में औराई विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीनबंधु क्रांतिकारी

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The main news india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share