19/12/2022
जेपी सेनानी रमेश पंकज के निधन पर जताया शोक
मुजफ्फरपुर। सामाजिक सरोकार से जुड़कर सेवा करनेवाले जेपी सेनानी रमेश पंकज का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया।उनके निधन पर जदयू सहित विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने गहरा संवेदना व्यक्त की है। विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप कुमार राय, विजय सिंह निषाद, डॉ.संजीव कुमार सिंह, प्रदेश जदयू महासचिव अरुण कुशवाहा, जागेश्वर राय, संतोष कुशवाहा, प्रदेश सचिव रंजीत सहनी, राशि खत्री, राजकिशोर प्रसाद, राज्य परिषद सदस्य ठाकुर हरिकिशोर सिंह, शैलेश कुमार शैलू, वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, अंबरीश कुमार सिन्हा, रामेश्वर सहनी, सुरेश प्रसाद सिंह, फौजी विमल कुमार, रमेश कुमार ओझा,रजनीश कुमार सिंह, हरिवंश नारायण सिंह, सुनील कुमार चौधरी आदि ने कहा कि वे जेपी आंदोलन के समर्पित सिपाही, सरल-सहज-मृदुभाषी स्वाभाव के धनी व्यक्ति थे। उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उधर, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई ने आवासीय कार्यालय बी एम पी 6, दुर्गापुरी रोड नंबर 3 में शोक सभा कर जिला गांधी शांति प्रतिष्ठान मुजफ्फरपुर के कोषाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर विकास मंडल के सचिव, जेपी आंदोलनकारी सह पूर्व आप्त सचिव श्रम मंत्रालय रमेश पंकज के निधन को काफी दुखद बताया। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ.रविशंकर चैनपुरी, यदुवीर श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, अभय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, डॉ.अनिल कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता नरेश प्रसाद, अधिवक्ता शिशिर कुमार, सोनू राज आदि ने शोक जताया।