SURYA News

SURYA News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SURYA News, Media/News Company, Balughat, Muzaffarpur.

18/03/2024

एलन पटना के ओपन सेशन में दिखाई सफलता की राह

जेपी सेनानी रमेश पंकज के निधन पर जताया शोक मुजफ्फरपुर। सामाजिक सरोकार से जुड़कर सेवा करनेवाले जेपी सेनानी रमेश पंकज का न...
19/12/2022

जेपी सेनानी रमेश पंकज के निधन पर जताया शोक

मुजफ्फरपुर। सामाजिक सरोकार से जुड़कर सेवा करनेवाले जेपी सेनानी रमेश पंकज का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया।उनके निधन पर जदयू सहित विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों ने गहरा संवेदना व्यक्त की है। विधायक पंकज मिश्रा, दिलीप कुमार राय, विजय सिंह निषाद, डॉ.संजीव कुमार सिंह, प्रदेश जदयू महासचिव अरुण कुशवाहा, जागेश्वर राय, संतोष कुशवाहा, प्रदेश सचिव रंजीत सहनी, राशि खत्री, राजकिशोर प्रसाद, राज्य परिषद सदस्य ठाकुर हरिकिशोर सिंह, शैलेश कुमार शैलू, वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, अंबरीश कुमार सिन्हा, रामेश्वर सहनी, सुरेश प्रसाद सिंह, फौजी विमल कुमार, रमेश कुमार ओझा,रजनीश कुमार सिंह, हरिवंश नारायण सिंह, सुनील कुमार चौधरी आदि ने कहा कि वे जेपी आंदोलन के समर्पित सिपाही, सरल-सहज-मृदुभाषी स्वाभाव के धनी व्यक्ति थे। उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उधर, ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस जिला इकाई ने आवासीय कार्यालय बी एम पी 6, दुर्गापुरी रोड नंबर 3 में शोक सभा कर जिला गांधी शांति प्रतिष्ठान मुजफ्फरपुर के कोषाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर विकास मंडल के सचिव, जेपी आंदोलनकारी सह पूर्व आप्त सचिव श्रम मंत्रालय रमेश पंकज के निधन को काफी दुखद बताया। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ.रविशंकर चैनपुरी, यदुवीर श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, अभय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, डॉ.अनिल कुमार सिन्हा, सुरेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता नरेश प्रसाद, अधिवक्ता शिशिर कुमार, सोनू राज आदि ने शोक जताया।

19/12/2022
नेपाल ने बक्सर को 2-0 से हरायामुजफ्फरपुर। शहर के खुदीराम बोस मैदान में रविवार को शुरू हुए 30वें अखिल भारतीय चतुर्भुज कप ...
04/12/2022

नेपाल ने बक्सर को 2-0 से हराया

मुजफ्फरपुर। शहर के खुदीराम बोस मैदान में रविवार को शुरू हुए 30वें अखिल भारतीय चतुर्भुज कप टूर्नामेंट के पहले दिन नेपाल ने बक्सर को 2-0 से हराया। नेपाल की तरफ से पहला गोल जर्सी नंबर 10 अजीत चौधरी ने 35 में मिनट में और दूसरा गोल जर्सी नंबर 14 सुजल ने 51वें मिनट में किया। इसके पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व मेयर राकेश कुमार पिंटू, टूर्नामेंट अध्यक्ष नंद कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, आयोजक सचिव राणा कर्मा, पूर्व डीएसपी शैलेंद्र श्रीवास्तव, हरनाम सिंह, डॉ.फिरोजउद्दीन फैज, फुटबॉल संघ अध्यक्ष अश्विनी खत्री व चेयरमैन असगर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। मैच के दूसरे हाफ में रेफरी शशि कुमार सुमन ने बक्सर के जर्सी नंबर 21 सूर्या सिंह को रेड कार्ड दिखाया। निर्णायक में शशि कुमार सुमन, मो. सलाम, अलीमुद्दीन अहमद व आमोद कुमार थे।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=520213706814810&id=100064785558672&mibextid=Nif5oz
30/11/2022

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=520213706814810&id=100064785558672&mibextid=Nif5oz

राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार की शाम नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। दो चरणों में निकाय चुनाव करवाया जाएगा 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा, 20 दिसंबर को मतगणना होगी। दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को और मतगणना 30 दिसंबर को होगी।

Address

Balughat
Muzaffarpur
842001

Telephone

+919431654674

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SURYA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SURYA News:

Share