Bhavya Bihar News

Bhavya Bihar News दिखाऊंगा वही जो सच है। गर्व से कहो हम बिहारी है

24/07/2025

मुजफ्फरपुर SKMCH में इलाज कराने गए मरीजों के साथ मारपीट का video सामने आया है । हालांकि bhavya Bihar news इसकी पुष्टि नहीं करती ही।

20/07/2025

बाबा गरीब नाथ में जल चढ़ाने को लेकर दूसरी सोमवारी को काफी भीड़ देखी जाती है। इस वक्त हम रामदयाल से लाइव है। 🔴

सही बात है क्या?
17/07/2025

सही बात है क्या?

मुजफ्फरपुर बैरिया गोलंबर पुरानी मोतिहारी रोड का यह बदहाल स्थिति। थोड़ी सी बारिश में जल जमाव की समस्या। और कचरा के बदबू स...
16/07/2025

मुजफ्फरपुर बैरिया गोलंबर पुरानी मोतिहारी रोड का यह बदहाल स्थिति। थोड़ी सी बारिश में जल जमाव की समस्या। और कचरा के बदबू से परेशान लोग।

16/07/2025

गाली देते नजर आ रहे है राजद के कार्यकर्ता।सुपौल में राजद का चुनावी सभा होना था नेता और कार्यकर्ता साथ जा रहे थे। तभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ा धोखा हो गया। पंप पर ही क्यों छोड़ कर भाग गए नेता और मैनेजर। देखे पूरी वीडियो।

09/07/2025

लोजपा जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही ने आज महागठबंधन के बिहार बंद को बताया असफल?

02/07/2025

बिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य से अवैध रूप से बिहार मे...
27/06/2025

बिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य से अवैध रूप से बिहार में विदेशी शराब (IMFL) का परिवहन किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना, जिला मुजफ्फरपुर के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 27/06/2025 को एक 10-चक्का कंटेनर से लगभग 4225 लीटर विदेशी शराब (IMFL) को बरामद एवं जप्त किया गया। इस कार्रवाई में एक (01) व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया।

पारू थाना अंतर्गत गिरफ़्तारी के क्रम में कुख्यात/दुर्दांत अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस टीम पर किया गया था फायरिंग.....टीम ...
26/06/2025

पारू थाना अंतर्गत गिरफ़्तारी के क्रम में कुख्यात/दुर्दांत अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस टीम पर किया गया था फायरिंग.....

टीम द्वारा जवाबी कार्रवाई के रूप में चेतावनी के साथ आत्मरक्षार्थ एवम् नियंत्रित फायरिंग में जिलांतर्गत सरैया अनुमंडल का टॉप 10 अपराधकर्मियों की सूची में शामिल कई कांडों का वांछित कुख्यात/दुर्दांत व 50,000 रूपये का इनामी अपराधकर्मी सहित दो ज़ख्मी.....

ज़ख्मी अपराधकर्मियों का पूर्व में रहा हैं लंबा आपराधिक इतिहास.....

ज़ख्मी नीरज ठाकुर पर सीमावर्ती जिला मोतिहारी पुलिस द्वारा घोषित है 25,000 रूपये का इनाम...



जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने राजस्व कार्यो के निष्पादन में तेजी एवं सुधार लाने हेतु नियमित रूप से  साप्ताहिक समीक...
25/06/2025

जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने राजस्व कार्यो के निष्पादन में तेजी एवं सुधार लाने हेतु नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर तथा अंचल कार्य का निरीक्षण कर उल्लेखनीय प्रगति लाई है। इसके फलस्वरूप जनता के कार्यों का मिशन मोड में तेज गति से निष्पादन किया जा रहा है। इससे एक ओर जनता के राजस्व मामलों के निष्पादन में काफी तेजी लाई गई है तो दूसरी ओर जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को चिन्हित कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए जनता के प्रति जवाबदेह एवं संवेदनशील बनाया गया है।
इस क्रम में उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने मुसहरी अंचल के दो राजस्व कर्मचारी को कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण निलंबित कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यो का समयबद्ध निष्पादन करने तथा अंचल के कार्यों में अपेक्षित सुधार लाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को मुसहरी अंचल का विजिट कर प्रगति लाने का निर्देश दिया था । तदनुसार अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा 19 जून को मुसहरी अंचल की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि मुसहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी राजू कुमार द्वारा जमाबंदी में छेड़छाड़ की गई है तथा राजस्व कार्य में अभिरुचि नहीं ली जा रही है । इसके अतिरिक्त मुसहरी अंचल के राजस्व कर्मचारी अंगद कुमार के द्वारा भी राजस्व मामलों के निष्पादन में जानबूझकर कोताही एवं लापरवाही बरतने का मामला पाया गया।
उक्त आशय का जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया।

जनता की समस्याओं के प्रति उदासीन एवं लापरवाह रहनेवाले कर्मी के मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों राजस्व कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
साथ ही अंचल अधिकारी मुसहरी को दोनों राजस्व कर्मी के विरुद्ध प्रपत्र 'क' गठित कर अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आरंभ की जा सके।

निलंबन अवधि में अंगद कुमार का मुख्यालय औराई अंचल तथा राजू कुमार का मुख्यालय साहेबगंज अंचल निर्धारित किया गया है।

25/06/2025

20/07/2022

शहीद के परिवार का यह विलाप देख आ जाएंगे आपके आंखों में भी आंसू

Address

Muzaffarpur

Telephone

08969101589

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhavya Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhavya Bihar News:

Share