Prime News Network

Prime News Network The Voice of indians

24/07/2025

आज तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी में ज़ोरदार बहस, विधान सभा में जमकर बबाल हुआ।

आज विधानसभा में बहस चल रही थी उसी के बीच में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के लिए कहा कि

सम्राट चौधरी: जिसका बाप अपराधी हो, वह क्या बोलेगा?

तेजस्वी यादव: ज्यादा मत बोलिए, आपकी पतलून गीली हो जाएगी।

इसके बाद दोनों तरफ़ के विधायक बवाल करने लगे, मामले को बढ़ता देख विधानसभा को स्थगित किया गया

24/07/2025

CM नहीं बनाया गया तो तेजस्वी के साथ जाएंगे नीतीश : गिरधारी यादव
सांसद : जदयू

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार...सभी घरेलू उपभोक्ताओं  को 125 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री दिया जाएग...
24/07/2025

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार...

सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली प्रति माह फ्री दिया जाएगा

26/12/2024

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का हुआ निधन. दिल्ली के AIIMS में चल रहा था इलाज.

26/07/2024

लालू परिवार के करीबी सुनील सिंह की विधान पार्षद सदस्यता गई। नीतीश कुमार की मिमिक्री का मामला। आचार समिति ने की थी सिफारिश।

आज दिनांक 30/06/2024 को गीता विवाह भवन झपहां , अहियापुर मुजफ्फरपुर में श्री राधे कृष्णा सेवा मंच के द्वारा एक बैठक बुलाई...
30/06/2024

आज दिनांक 30/06/2024 को गीता विवाह भवन झपहां , अहियापुर मुजफ्फरपुर में श्री राधे कृष्णा सेवा मंच के द्वारा एक बैठक बुलाई गई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले श्रावण मास में द्वितीय एवं तृतीय सोमवारी को कावरिया सेवा शिविर लगाया जाएगा जिसमें चाय, नाश्ता, एवं medical emergency की सुविधा उपलब्ध रहेगी।🙏

समाजवादी पार्टी ने अपनी लीगल यूनिट समाजवादी अधिवक्ता सभा से जुड़े हुए वकीलों को काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहने और सपा प्रत...
02/06/2024

समाजवादी पार्टी ने अपनी लीगल यूनिट समाजवादी अधिवक्ता सभा से जुड़े हुए वकीलों को काउंटिंग सेंटर पर मौजूद रहने और सपा प्रत्याशियों को सारी जरूरी विधिक सहायता देने के लिए निर्देश जारी किए।

सारण: गोलीबारी कांड में घायल राजद कार्यकर्ता से मिलने के लिए PMCH पहुँचीं रोहिणी आचार्य।
21/05/2024

सारण: गोलीबारी कांड में घायल राजद कार्यकर्ता से मिलने के लिए PMCH पहुँचीं रोहिणी आचार्य।

BREAKING: छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश
21/05/2024

BREAKING: छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश

छपरा में भिखारी ठाकुर चौक पर तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर; लाठीचार्ज से मची अफरा-तफरीशहर के भिखारी चौक पर चुनावी...
21/05/2024

छपरा में भिखारी ठाकुर चौक पर तनाव, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर; लाठीचार्ज से मची अफरा-तफरी

शहर के भिखारी चौक पर चुनावी रंजिश के के कारण मंगलवार की सुबह दो पक्षों में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत एवं दो लोगों की जख्मी होने के बाद पूरे इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला मौके पर पहुंच कर मामले पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास में जुटी हुई है। गोलीबारी के बाद वहां अफरा-तफरी मची रही। मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की जुबान पर तरह-तरह पर चर्चा हो रही है।

पुलिस मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों को समझाने में जुटी है। भिखारी ठाकुर चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। इस इस दौरान स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन के बीच भी हल्की झंड़प भी हुई।

गोली लगने से भिखारी ठाकुर चौक निवासी नागेंद्र राय के पुत्र चंदन राय की मौत हो गई‌। जबकि मनोज राय एवं गुड्डू राय जख्मी हो गए। जिन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस पूरे इलाके में गस्ती कर मामले को शांत करने में डटी हुई है। लेकिन स्थानीय लोग रुक रुक कर घटना का विरोध कर रहे हैं। स्पीड पुलिस ने लोगों को चित्र भीतर करने के लिए लाठी चार्ज भी किया। दूसरे पक्ष के लोग भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी के घर के आसपास जाने का प्रयास कर रहे है।

भिखारी ठाकुर चौक के आसपास के इलाकों में पुलिस बाइक से भी गस्ती शुरू कर दी है। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस पर तैनात किया गया है। घटना के विरोध में दूसरे पक्ष के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं जिसे रोकने में पुलिस जुटी हुई है।

मतदान केंद्र पर चुनाव के दिन (20 मई)मतदान केंद्र पर राजद प्रत्याशी डा. रोहिणी आचार्य के साथ हंगामा एवं झड़प के बाद विवाद बाद जो शुरू हुआ वह आज सुबह (21मई) हत्या तक पहुंच गया। गोली चलाने का आरोप भाजपा नेता रमाकांत सिंह सोलंकी पर लग रहा है। पुलिस उन्हें हिरासत में ले ली है।

उल्लेखनीय 20 मई की शाम को बड़ा तेलपा मठिया मतदान केंद्र पर राजद एवं भाजपा एक -दूसरे पर फर्जी तरीके से मतदान करने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान मतदान केंद्र पर राजद प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पुत्री डा. रोहिणी आचार्य भी वहां पहुंच गईं। जिसके बाद बवाल और बढ़ गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे समय मामले को शांत कर दिया।

रोहिणी आचार्य ने भी भाजपा नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाया। उनके जाने के बाद भाजपा एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया, देर शाम तक पुलिस वहां कैंप कर मामले को शांत कराया। लेकिन आज सुबह फिर मामला बिगड़ गया, इसके बाद गोलीबारी की घटना हुई।

चाचा जी कुछ इसारा कर रहे है, इनको भी समझ आ गया की इनके साथ साथ मेरा भी कहानी खतम, इससे अच्छा  ✋  गठबंधन पे ही दबा दो 😀 j...
13/05/2024

चाचा जी कुछ इसारा कर रहे है, इनको भी समझ आ गया की इनके साथ साथ मेरा भी कहानी खतम, इससे अच्छा ✋ गठबंधन पे ही दबा दो 😀 just for fun 😊

28/03/2024

माफिया मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से हुई मौत

बांदा मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया। बेहोशी की हालत में बांदा मेडिकल कॉलेज लाये गए थे मुख्तार अंसारी। 9 डॉक्टरों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी मुख्तार अंसारी को नहीं बचाया जा सका।

Address

Muzaffarpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prime News Network:

Share