16/07/2025
कांटी-मड़वन की गरीब बस्तियों में निरंतर पूर्व मंत्री अजीत की दस्तक, बोले- 10 साल में क्षेत्र विकास से कोसों दूर
कांटी और मड़वन प्रखंड की उन गरीब बस्तियों में, जो दशकों से बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही हैं, पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता अजीत कुमार का निरंतर दौरा जारी है. इन इलाकों की दयनीय स्थिति को करीब से देखने के बाद अजीत कुमार ने मौजूदा जनप्रतिनिधियों पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पिछले दस वर्षों में यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर चला गया है, और इसका खामियाजा यहां के आम लोग भुगत रहे हैं। पूर्व मंत्री ने मड़वन प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों की समस्या सुनी इस दौरान कई समस्याओं के त्वरित निदान के लिए अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विषय में लोगों से जाना, सरकार के योजनाओं से वंचित लोगों को उसका लाभ दिलाने के लिए अपने कार्यकताओं से लोगों का सहायता करने की अपील किया। उन्होंने सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया और कहा कि इसकी जवाबदेही जनप्रतिनिधियों की है। लगातार वंचित बस्तियों का दौरा करते हुए अजीत कुमार ने कहा, "यह देखकर दुख होता है कि मेरे क्षेत्र के लोग आज भी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले दस सालों में इस इलाके में कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है. यह दिखाता है कि वर्तमान जनप्रतिनिधियों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई." क्षेत्र विधायक ने कभी इन इलाकों का दौरा नहीं किया और न ही उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया. पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दृढ़ता से कहा कि इस बार वे इन गरीब बस्तियों के साथ पूरी ताकत से खड़े हैं और जनप्रतिनिधियों को उनकी उपेक्षा का सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा, "इस बार ये बस्तियां केवल वोट बैंक नहीं रहेंगी, बल्कि अपनी ताकत दिखाएंगी. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन लोगों को उनका हक मिले और इस चुनाव में ऐसे उम्मीदवार को चुना जाए जो वाकई में इनके विकास के लिए प्रतिबद्ध हो और पिछले एक दशक की उपेक्षा का हिसाब दे सके." अजीत कुमार ने लोगों से अपील की कि वे इस बार सोच-समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, ताकि ऐसे नेता चुने जा सकें जो वास्तव में जनता के प्रति जवाबदेह हों और क्षेत्र को विकास की राह पर ला सकें.