06/02/2024
मरवण प्रखंड में जान स्वराज के कार्यालय का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन!
आज कांटी विधानसभा क्षेत्र के मरवन प्रखंड में मरवन चौक स्थित Marwan Block कार्यलय का जन सुराज के संरक्षक आदरणीय लच्छादेव प्रशाद सिंह के हाथो से विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया गाया।
कार्यलाय उदघाटन #समारोह को संबोधित करते हुए प्रवक्ता सह जन सुराज के संस्थापक सदस्य कांटी विधानसभा क्षेत्र के युवा क्रांतिकार नेता अनय राज ने कहा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर वैसे सक्स हैं जिसने सारी सुख सुविधाओं से लैस होने के बाद भी उसका भोग छोड़कर आज बिहार के लिए 2 वर्षों से संघर्ष करके पदयात्रा कर रहा ।
सही लोग को जोड़कर बिहार के बदहाली ख़त्म करने के लिए बिहार में नई राजनिति व्यव्स्था बनाने के लिए आभियान चला रहें हैं। समारोह को संबोधित करते हुए अनय राज ने मरवन प्रखंड के सभी जनता से अपील करते हुए कहा की अब वक्त है सभी स्वार्थ की राजनीती भूलकर बिहार के विकसित बनाने प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत किया जाए ताकि बिहार में जो यह तथा कथित राजनेता है जो अपने कुर्सी के लिए बिहार को बेचने का काम करते हैं बिहार को जाट मजहब धर्म की राजनीति में फसाने का काम करते हैं जब तक इसके खिलाफ एक नया विकल्प नहीं तैयार होगा तब तक बिहार अग्रणी राज्यों में शुमार नहीं होगा।
समारोह में मुख्य रूप से , जिला मुक्त प्रवक्ता अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुक्तेवस्वर सिंह, अनुमंदल अध्य्क्ष सुदर्शन मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष्य जौहर अली, जिला युवा अध्य्क्ष सावन पांडे, गुड्डू शुक्ला, प्रखंड संयोजक नूर आलम, चंद्रकांत ऊर्फ चंदू भाई, कांटी प्रखंड अध्य्क्ष विपिन चौधरी, अनुमंडल युवा अध्य्क्ष इनामुल हक, महिला नेत्री रंजना कुमारी, उपस्थिति रहें।