Insaaf Tak News

Insaaf Tak News insaaftaknews
जनता से जनतंत्र तक की हर खबर आप तक पहुंचाते हैं हम निर्भीक और निष्पक्षता के साथ...

मुजफ्फरपुर के होटल फ़ुलार जन सुराज पार्टी का युवा सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से हुआ सफल!मुजफ्फरपुर : जन सुराज पार्टी की ओर से स...
09/09/2025

मुजफ्फरपुर के होटल फ़ुलार जन सुराज पार्टी का युवा सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से हुआ सफल!

मुजफ्फरपुर : जन सुराज पार्टी की ओर से सोमवार को होटल फुलार में आयोजित #युवा_सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बिहार की सक्रिय राजनीति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के दौरान जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. शांतनु कुमार और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज राय का भव्य स्वागत किया गया। जिला संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष को #तलवार, #अंगवस्त्र और पुष्पमाला भेंट कर वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रोफेसर शांतनु कुमार को #गांधी के विचार पर लिखित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

युवा सम्मेलन में #कांटी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे #मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा नेताओं ने भाग लिया। इनमें वे युवा शामिल थे, जो प्रखंड से लेकर विधानसभा और लोकसभा स्तर पर राजनीति में सक्रिय हैं या राजनीतिक कार्यों में सहयोग करते हैं। सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रशांत किशोर की विचारधारा को गांव-गांव और बूथ स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

युवाओं ने कहा कि बिहार बदलने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका होगी। अब युवा सड़क से लेकर सदन तक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर बिहार के सर्वांगीण विकास में नेतृत्व करेंगे और तेज गति से कार्य करेंगे।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. शांतनु कुमार, विशिष्ट अतिथि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज राय, जिला संरक्षक श्री लक्षणदेव प्रसाद सिंह, मौजूद थे! युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता वीरेंद्र राय, सकलदेव सहनी, अफरोज भाई, जिला अध्यक्ष संजीव चौधरी, डॉ A K दास, युवा की आवाज - अनय राज गौरव सिंह, मोहमद लाल बाबू, रंजना कुमारी, जन सुराज पार्टी के युवा नेता रणजीत झा, मनीष कुमार , अनमोल ठाकुर, राधा रमन उर्फ बबलू सिंह, नूर आलम, वेद प्रकाश, फातिमा परवीन, रोहित ठाकुर, गुड्डू शुक्ला, कुणाल कुमार , पार्वती देवी, दिवाकर सिंह, राजकुमार, नागेंद्र कुमार, मंजर आलम, शोभित कुमार, रूपेश पांडे, सोनू ठाकुर, रणधीर कुमार, आनंद मोहन , संजय केजरीवाल, कुणाल कुमार, उपेंद्र साह, विनोद गुप्ता, राधा रमन सिंह, बिपिन झा, रंजन सिंह, अभिषेक सिंह, सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जन सुराज युवा सम्मेलन कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर कार्यक्रम के अंत में मुजफ्फरपुर जिले के कोने कोने से आए युवा नेता, पदाधिकारियों, सदस्यों, और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए जन सुराज पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सह कांटी विधानसभा प्रत्याशी अनय राज ने कहा –
"आप सबका साथ विश्वास रचेगा, इतिहास बदलेगा। अब मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में बदलाव की गूंज सुनाई दे रही है, जो विधान सभा चुनाव में इतिहासिक बदलाव करके नई राजनीतिक व्यवस्था खरा करेगी जिसमें युवा शक्ति सबसे बड़ा वाहक बनेगा ! अनय राज ने कहा कि बिहार में मच रहा है चारों तरफ शोर, क्योंकि बिहार में आ रहे हैं 2025 में प्रशांत किशोर।"

18/03/2025
07/01/2025
02/01/2025
29/12/2024

अब पढ़ाई में आपका पैसा नहीं लगेगा Education Career Guidance में ऐसे निखारे भविष्य को लैपटॉप भी।।😱।।

14/10/2024
17/09/2024

मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान की गुंडागर्दी CCTV में कैद! हार्डवेयर दुकानदार सुभम कुमार के साथ की गाली-गलौज और मारपीट, सिर पर तान दिया पिस्टल गोली मारने का दीया धमकी।

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद की दबंगई सामने आई है। जहां हार्डवेयर दुकान में घुसकर वार्ड पार्षद ने मारपीट और गाली गलौज की। इस दौरान दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। वार्ड पार्षद को शायद यह नहीं पता था कि दुकान के भीतर और बाहर CCTV लगा हुआ है। जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियों भी रिकॉर्ड होता है।

घटना मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही की है। हार्डवेयर दुकान के मालिक के साथ मारपीट और गाली गलौज करने वाले शख्स की पहचान वार्ड संख्या 10 का पार्षद अभिमन्यु चौहान के रूप में हुई है। जो अपने ही पड़ोसी और हार्डवेयर दुकानदार पर किसी बात को लेकर उग्र हो गये। गुस्से से लाल अपने गुर्गों के साथ वो दुकान पर आ धमके और दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे।

इस दौरान वार्ड पार्षद ने दुकानदार के गाल पर तमाचा जड़ दिया और भद्दी-भद्दी गालियां दी। गुस्से से लाल वार्ड पार्षद यही नहीं रूके अपने कमर में पिस्टल तक निकाल लिया और दुकानदार पर तान दिया। यही नहीं अभिमन्यु चौधरी अपना लाइसेंसी पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। वार्ड पार्षद अभिमन्यू की दबंगई वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जो अब सामने आया है।

घटना को लेकर हार्डवेयर दुकान के मालिक जितेंद्र कुमार ने सदर थाने में वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान और उनके भाई दिलीप चौहान के साथ-साथ करीब 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान की अच्छी राजनीतिक पकड़ है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है। हालांकि पूरे मामले पर सदर थानेदार अस्मित कुमार का कहना है कि इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाने में शिकायत की है। मामले की जांच कर पुलिस कार्रवाई करेगी। बता दें कि अभिमन्यू चौहान नगर निगम वार्ड 10 के पार्षद और मुजफ्फरपुर नगर निगम के सशक्त समिति सदस्य भी हैं।

08/02/2024
मरवण प्रखंड में जान स्वराज के कार्यालय का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन!आज कांटी विधानसभा क्षेत्र के मरवन प्रखंड में मरवन चौक ...
06/02/2024

मरवण प्रखंड में जान स्वराज के कार्यालय का हुआ भव्य रूप से उद्घाटन!

आज कांटी विधानसभा क्षेत्र के मरवन प्रखंड में मरवन चौक स्थित Marwan Block कार्यलय का जन सुराज के संरक्षक आदरणीय लच्छादेव प्रशाद सिंह के हाथो से विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया गाया।
कार्यलाय उदघाटन #समारोह को संबोधित करते हुए प्रवक्ता सह जन सुराज के संस्थापक सदस्य कांटी विधानसभा क्षेत्र के युवा क्रांतिकार नेता अनय राज ने कहा जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर वैसे सक्स हैं जिसने सारी सुख सुविधाओं से लैस होने के बाद भी उसका भोग छोड़कर आज बिहार के लिए 2 वर्षों से संघर्ष करके पदयात्रा कर रहा ।
सही लोग को जोड़कर बिहार के बदहाली ख़त्म करने के लिए बिहार में नई राजनिति व्यव्स्था बनाने के लिए आभियान चला रहें हैं। समारोह को संबोधित करते हुए अनय राज ने मरवन प्रखंड के सभी जनता से अपील करते हुए कहा की अब वक्त है सभी स्वार्थ की राजनीती भूलकर बिहार के विकसित बनाने प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत किया जाए ताकि बिहार में जो यह तथा कथित राजनेता है जो अपने कुर्सी के लिए बिहार को बेचने का काम करते हैं बिहार को जाट मजहब धर्म की राजनीति में फसाने का काम करते हैं जब तक इसके खिलाफ एक नया विकल्प नहीं तैयार होगा तब तक बिहार अग्रणी राज्यों में शुमार नहीं होगा।
समारोह में मुख्य रूप से , जिला मुक्त प्रवक्ता अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुक्तेवस्वर सिंह, अनुमंदल अध्य्क्ष सुदर्शन मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष्य जौहर अली, जिला युवा अध्य्क्ष सावन पांडे, गुड्डू शुक्ला, प्रखंड संयोजक नूर आलम, चंद्रकांत ऊर्फ चंदू भाई, कांटी प्रखंड अध्य्क्ष विपिन चौधरी, अनुमंडल युवा अध्य्क्ष इनामुल हक, महिला नेत्री रंजना कुमारी, उपस्थिति रहें।

Address

KhadiBhandaar Chauk Oppo Parasar Hospital
Muzaffarpur
842003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Insaaf Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Insaaf Tak News:

Share