09/09/2025
मुजफ्फरपुर के होटल फ़ुलार जन सुराज पार्टी का युवा सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से हुआ सफल!
मुजफ्फरपुर : जन सुराज पार्टी की ओर से सोमवार को होटल फुलार में आयोजित #युवा_सम्मेलन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को बिहार की सक्रिय राजनीति में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम के दौरान जन सुराज पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष प्रो. डॉ. शांतनु कुमार और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज राय का भव्य स्वागत किया गया। जिला संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष को #तलवार, #अंगवस्त्र और पुष्पमाला भेंट कर वहीं प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रोफेसर शांतनु कुमार को #गांधी के विचार पर लिखित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
युवा सम्मेलन में #कांटी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे #मुजफ्फरपुर जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा नेताओं ने भाग लिया। इनमें वे युवा शामिल थे, जो प्रखंड से लेकर विधानसभा और लोकसभा स्तर पर राजनीति में सक्रिय हैं या राजनीतिक कार्यों में सहयोग करते हैं। सम्मेलन में सैकड़ों युवाओं ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रशांत किशोर की विचारधारा को गांव-गांव और बूथ स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
युवाओं ने कहा कि बिहार बदलने में उनकी सबसे बड़ी भूमिका होगी। अब युवा सड़क से लेकर सदन तक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाकर बिहार के सर्वांगीण विकास में नेतृत्व करेंगे और तेज गति से कार्य करेंगे।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. शांतनु कुमार, विशिष्ट अतिथि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज राय, जिला संरक्षक श्री लक्षणदेव प्रसाद सिंह, मौजूद थे! युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता वीरेंद्र राय, सकलदेव सहनी, अफरोज भाई, जिला अध्यक्ष संजीव चौधरी, डॉ A K दास, युवा की आवाज - अनय राज गौरव सिंह, मोहमद लाल बाबू, रंजना कुमारी, जन सुराज पार्टी के युवा नेता रणजीत झा, मनीष कुमार , अनमोल ठाकुर, राधा रमन उर्फ बबलू सिंह, नूर आलम, वेद प्रकाश, फातिमा परवीन, रोहित ठाकुर, गुड्डू शुक्ला, कुणाल कुमार , पार्वती देवी, दिवाकर सिंह, राजकुमार, नागेंद्र कुमार, मंजर आलम, शोभित कुमार, रूपेश पांडे, सोनू ठाकुर, रणधीर कुमार, आनंद मोहन , संजय केजरीवाल, कुणाल कुमार, उपेंद्र साह, विनोद गुप्ता, राधा रमन सिंह, बिपिन झा, रंजन सिंह, अभिषेक सिंह, सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जन सुराज युवा सम्मेलन कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर कार्यक्रम के अंत में मुजफ्फरपुर जिले के कोने कोने से आए युवा नेता, पदाधिकारियों, सदस्यों, और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए जन सुराज पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सह कांटी विधानसभा प्रत्याशी अनय राज ने कहा –
"आप सबका साथ विश्वास रचेगा, इतिहास बदलेगा। अब मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में बदलाव की गूंज सुनाई दे रही है, जो विधान सभा चुनाव में इतिहासिक बदलाव करके नई राजनीतिक व्यवस्था खरा करेगी जिसमें युवा शक्ति सबसे बड़ा वाहक बनेगा ! अनय राज ने कहा कि बिहार में मच रहा है चारों तरफ शोर, क्योंकि बिहार में आ रहे हैं 2025 में प्रशांत किशोर।"