MFP NEWS

MFP NEWS MFP NEWS
हर खबर पर पकड़

पूर्णियाँ तनिष्क शोरूम लुट कांड में शामिल अपराधी का चहेरा पहचाने वाले को पूर्णियाँ पूलिस 3 लाख का इनाम देगी।पहचानकर्ता क...
26/07/2024

पूर्णियाँ तनिष्क शोरूम लुट कांड में शामिल अपराधी का चहेरा पहचाने वाले को पूर्णियाँ पूलिस 3 लाख का इनाम देगी।पहचानकर्ता को गुप्त रखा जाएगा।

शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपीलहत्था थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष शशिरंजन की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेक...
11/07/2024

शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील

हत्था थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष शशिरंजन की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक...

बंदरा। हत्था थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष शशिरंजन की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम व तजिया जुलूस निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दारोगा सतीश कुमार, मो. उबैद, राजेंद्र सहनी, सोहित यादव, सूरज राय, प्रफ्फुल राय, मनोज राज समेत कईं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

असम के करीमगंज जिले में करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. इन ड्रग्स के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया...
11/07/2024

असम के करीमगंज जिले में करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं. इन ड्रग्स के साथ दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जिन ड्रग्स को गिरफ्तार किया है, उसे याबा (Yaba) टैबलेट कहते हैं.

करीमगंज के एसपी पार्थ प्रोतिम दास ने कहा कि पुलिस की टीम को बुधवार रात को ड्रग्स की खेप की डिलीवरी को लेकर कुछ खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पड़ोसी राज्य मिजोरम की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोका गया. दास ने बताया कि इस खुफिया इनपुट की जानकारी के बाद पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन शुरू किया.

वाहन की जांच के बाद उसके पेट्रोल टैंक के भीतर एक स्पेशल चैंबर से एक लाख याबा टैबलेट मिली. इस ड्रग्स की मार्केट वैल्यू अनुमानित रूप से लगभग 30 करोड़ रुपये है. एसपी ने कहा कि मिजोरम के चम्पाई से आ रही इस खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.

Bajaj ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है जिसे Bajaj Freedom 125 CNG के नाम दिया गया है. अपने अंदर कई खासियत समेटे...
07/07/2024

Bajaj ने दुनिया की पहली CNG बाइक लॉन्च कर दी है जिसे Bajaj Freedom 125 CNG के नाम दिया गया है. अपने अंदर कई खासियत समेटे ये बाइक पिछले तीन दिनों से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही है.Bajaj Freedom 125 CNG का एक क्रैश टेस्ट कंपनी ने जारी किया है जिसमें कई तरह से टक्कर होने के बावजूद भी बाइक के अंदर मौजूद सीएनजी टैंक नहीं फटती है भले ही बाइक के ऊपर से हजार किलो का ट्रक ही क्यों ना गुजर जाए, मतलब ये कि सेफ्टी के मामले में भी Bajaj Freedom 125 CNG अच्छे नंबर हासिल करती है.

ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिनांक 11 जुलाई से 31 जु...
07/07/2024

ज़िलाधिकारी, पटना द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाए जाने वाले पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचायी जाएगी। सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों (बास्केट ऑफ चॉइसेज) के बारे में परामर्श दिया जाएगा तथा पात्र व इच्छुक लाभार्थियों को ये साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

Information & Public Relations Department, Government of Bihar
CMO Bihar
Bihar Health Department

18/08/2023

🔴मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक🔴

हीरो की ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR06AN5634 है यह मोटरसाइकिल बी•बी• नासेबा लेन, गली नंबर 1 , चंदवारा मुजफ्फरपुर से चोरी हो गई है, जिस लोगों को ये मोटरसाइकिल दिखे कृपया कर जल्द से जल्द 8862916702 पर सूचित करें।

चोरों को पकड़ने में मदद करें 🙏
वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें 🙏
8862917802

शहर में आज से चालू होंगे पांच और ट्रैफिक सिग्नलशहर के लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, पक्कीसराय, बनारस बैंक चौक और पुरानी बाजार...
17/04/2023

शहर में आज से चालू होंगे पांच और ट्रैफिक सिग्नल

शहर के लक्ष्मी चौक, ब्रह्मपुरा, पक्कीसराय, बनारस बैंक चौक और पुरानी बाजार नाका चौक पांचों जगह पर आज से ट्रैफिक सिग्नल चालू हो जायेगी

21/03/2023
21/03/2023

Radha Hari Hyundai ने लॉन्च की धाकड़ लुक वाली Verna कार, कीमत 10.89 लाख, ADAS समेत कई फीचर्स

मुजफ्फरपुर में एसके इवेंट के द्वारा आमगोला स्थित जलसा बैंकेट हॉल में दिनांक 4 मार्च 2023 को एसके इवेंट होली फेस्ट 2023 क...
16/02/2023

मुजफ्फरपुर में एसके इवेंट के द्वारा आमगोला स्थित जलसा बैंकेट हॉल में दिनांक 4 मार्च 2023 को एसके इवेंट होली फेस्ट 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित है

16/01/2023

सेना के अधिकारियों ने बताया कि 30 महिला अधिकारियों की प्रारंभिक सूची को विभिन्न कोर सेवाओं से मंजूरी मिल गई है। उन्....

16/01/2023

मुजफ्फरपुर। जी-20 के मार्च में प्रस्तावित सम्मलेन में करीब 20 देशों के प्रतिनिधि और 15 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रत.....

Address

Garib Nath Mandir Road
Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MFP NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share