JANTA MANCH

JANTA MANCH News Media

24/08/2022
❤🌹
24/08/2022

❤🌹

11/08/2022
31/07/2022

नेपाल के काठमांडू में रविवार की सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था। इस भूकंप के झटकों का असर नेपाल से सटे बिहार के कुछ जिलों में भी महसूस की गई है। इसके अलावा दार्जलिंग, असम में भी कुछ सेकेंड के लिए भूकंप के झटके लगे हैं।

12/07/2022
🌹🙏🌹  ः_शिवाय 🌹🙏🌹
11/07/2022

🌹🙏🌹 ः_शिवाय 🌹🙏🌹

10/07/2022

UPDATE:-

मुजफ्फरपुर बिहार

राजस्व और भूमि सुधार विभाग में तबादले पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद लगी रोक के बाद अपने निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान में मंत्री रामसूरत राय ने कहा ट्रांसफर रुकने से ही भावना को उनको बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है जिससे बेहद ही आहत हूं वही अब इसके बाद से अब उन्होने कहा मैं जानता दरबार को भी नही करूंगा वही पर जब जनता की समस्या का समाधान नहीं होगा तो जनता दरबार का क्या फायदा है? तबादले को लेकर मुख्यमंत्री का ही आदेश बताया सीएम नीतीश सर्वोपरि है और सभी काम को रोकना उनका विशेषाधिकार भी है

BREAKING : मुजफ्फरपुर में रविवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. ट्रैक मैन की सूझ बूझ से टला घटना।।मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड क...
10/07/2022

BREAKING : मुजफ्फरपुर में रविवार को बड़ा रेल हादसा टल गया. ट्रैक मैन की सूझ बूझ से टला घटना।।

मुजफ्फरपुर हाजीपुर रेलखंड के तुर्की और रामदयालु के बीच यह हादसा हो सकता था।।

इस रेलखंड पर मधौल के समीप रेल पटरी करीब छह इंच में चटक गई।।

ट्रैक मैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रामदयालु, स्टेशन अधीक्षक, कंट्रोल रूम को दिया।।

इस बीच 05253 मुजफ्फरपुर पाटलीपुत्रा मेमो पैसेंजर आ रही थी।।

कंट्रोल रूम से ट्रेन के लोकोपायलट को इसकी जानकारी दी।।

कुछ देर बाद इंजीनियरिंग विभाग व रेल के अधिकारी के साथ कर्मी भी मौके पर पहुंचे. फिश प्लेट लगाकर रेल पटरी को दुरुस्त किया गया।

10/07/2022

NEWS UPDATE:-

मोतिहारी के सड़क हादसे में मुखिया की मौत यूपी के खलीलाबाद में हुआ है दुर्घटना और संग्रामपुर के मधुबनी पंचायत के मुखिया थे चंदन सिंह।।

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में मासूम की मौत जिला के सरैया थाना क्षेत्र के मोती चौक की घटना घटना को लेकर आक्रोशितों ने किया है सड़क जाम।।

गोपालगंज में दो ट्रक के बीच जोरदार टक्कर तो एक ट्रक चालक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से जख्मी तो शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी बरौली थाना के कहला गांव के पास की घटना।।

पटना के दानापुर में एक व्यक्ति की है गोली मारकर हत्या फुलवरिशरीफ के करोडिचक की बताई गई है ये घटना शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी।।

बेगूसराय जिले में हुई पत्रकार सुभाष हत्याकांड का खुलासा और बंगाल से तीनों आरोपियों को लाया गया है अब बेगूसराय 20 मई को पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या की गई थी एसपी योगेंद्र कुमार ने दी जानकारी

पटना में प्रेस सलाहकार समिति की बैठक प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हो रही मीटिंग विस अध्यक्ष की अगुवाई में हो रही बैठक 12 जुलाई को पीएम मोदी आएंगे पटना।।

10/07/2022

बिहार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई के दौरान एक 7.65 एमएम पिस्टल, एक देशी पिस्टल, दो .315 जिंदा कारतूस, 58 अर्द्धनिर्मित पिस्टल सेट, 26 बैरल, 34 पिस्टल बट ग्रिप, 38 लोहे की चादर, 4 पिस्टल फिनिसर, एक वेल्डिंग मशीन, दो ड्रील मशीन, एक ग्राइंडर मशीन, एक शेप मशीन, एक लेथ मशीन, 75 पिस्टल स्प्रिंग, तीन पिलाश, सात हैमर, 25 रेती, आठ लंबा लोहा रॉड, 10 फायरिंग पिन, 66 ग्रुब्ज मेकिंग मशीन, 20 हेकास ब्लेड, दो साइकिल फॉग मैग्जीन बनाने वाली और दे छेनी समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

*देश के दो सबसे बड़े धनकुबेर में आमने सामने की लड़ाई, अंबानी और अडानी के बीच शुरू होगी 5G की सबसे बड़ी जंग*https://n4n.link...
10/07/2022

*देश के दो सबसे बड़े धनकुबेर में आमने सामने की लड़ाई, अंबानी और अडानी के बीच शुरू होगी 5G की सबसे बड़ी जंग*
https://n4n.link/24ed5128fe

DESK. भारत में 5G सेवा कौन शुरू करेगा इसे लेकर बड़ा व्यवसायिक भिड़ंत शुरू हो गया है. देश के दो सबसे बड़

*दरभंगा में 14 करोड़ की लागत से महराजी पुल का होगा निर्माण, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया शिलान्यास*https://n4n.lin...
10/07/2022

*दरभंगा में 14 करोड़ की लागत से महराजी पुल का होगा निर्माण, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया शिलान्यास*
https://n4n.link/6e5dae57c5

DARBHANGA :दरभंगा शहर को दो भागों में विभक्त करने वाली बागमती नदी पर आम जनों के आवागमन की सुविधा को

*हरियाणा में लगेगा कांग्रेस को झटका, कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और नड्डा से मुलाकात*https://n4n.link/1c5a2618ee
10/07/2022

*हरियाणा में लगेगा कांग्रेस को झटका, कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और नड्डा से मुलाकात*
https://n4n.link/1c5a2618ee

DESK. हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय

*पटना हाईकोर्ट में पुस्तकालय सहायक के पदों पर निकली वैकेंसी, कल से ऑनलाइन होगा आवेदन*https://n4n.link/cfd57098f5
10/07/2022

*पटना हाईकोर्ट में पुस्तकालय सहायक के पदों पर निकली वैकेंसी, कल से ऑनलाइन होगा आवेदन*
https://n4n.link/cfd57098f5

पटना.पटना हाईकोर्ट में बहाली निकली है। यह वैकेंसी पुस्तकालय सहायक के पदों होगी। कुल 20 रिक्त पदों को

10/07/2022

UPDATE:-

मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर में प्लास्टिक से मुक्ति को लेकर अभियान जारी और सड़को पर उतरे SDM आम आदमी को जन जागरुक करने को लेकर बांटी गई है झोले आगे आया स्वयंसेवी संगठन आम आदमी और दुकानदार के लिए दिया गया संदेश।शहर को सुंदर और स्वस्थ्य बनाना है तो प्लास्टिक से मुक्त बनाना है एक अभियान।आम आदमी को अपने घर से झोला लेकर के सभी को निकलने की दिया गया नसीहत तो आम आदमी को एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने माइकिंग करके दिया है जानकारी।

10/07/2022

ब्रेकिंग-वैशाली
शादी समारोह में मंगल गीत गाने के दौरान माईक में आया बिजली करेंट, पांच महिला झुलसी, पीएचसी में इलाज के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर,गोरौल थाना क्षेत्र के चकिया गांव की घटना

Address

Sherpur
Muzaffarpur
842005

Telephone

+917992397884

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JANTA MANCH posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JANTA MANCH:

Share