RN Bihar News

RN Bihar News मुजफ्फरपुर के साथ साथ बिहार के सभी खबर

27/07/2025

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़.. 6 की मौत,29 लोग घायल.. पुलिस बोली- करंट की अफवाह फैलने से हादसा हुआ..

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कांपने लगा विमान, बर्ड हीट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट की इमरजें...
09/07/2025

पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कांपने लगा विमान, बर्ड हीट के बाद इमरजेंसी लैंडिंग

पटना से दिल्ली जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है. इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई है. बर्ड हीट के कारण फ्लाइट कांपने लगा, जिसके बाद पटना में ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फिलहाल विमान को ठीक करने का प्रयास जारी है. विमान में 169 यात्री सवार थे. विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया है.

बताया जाता है कि पायलट की सूझबूझ से और त्वरित फैसले का कारण एक बड़ा हादसा टल गया है. विमान को सुरक्षित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में उतारा गया.

Ramban मे बड़ा हादसा, Amarnath यात्रियों की बसों की हुई टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल
05/07/2025

Ramban मे बड़ा हादसा, Amarnath यात्रियों की बसों की हुई टक्कर, 36 श्रद्धालु घायल

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने नामचीन कारोबारी व बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की, गांधी मैदान थान...
05/07/2025

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने नामचीन कारोबारी व बीजेपी नेता गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की, गांधी मैदान थाना इलाके में हुई घटना। छह वर्ष पहले इसी तरह से बेटे गुंजन खेमका की हुई थी हत्या।

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, हार्ट अटैक से गई जान‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट ...
28/06/2025

कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन, हार्ट अटैक से गई जान

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रही शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन कार्डिएक अरेस्ट (हृदय गति रुकने) की वजह से हुआ।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली की बॉडी फिलहाल कूपर हॉस्पिटल में रखी गई है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है। परिवार और नजदीकी रिश्तेदार अस्पताल पहुंच चुके हैं।

शेफाली जरीवाला ने 2002 में ‘कांटा लगा’ म्यूज़िक वीडियो से रातों-रात पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कई रियलिटी शोज और फिल्मों में भी काम किया। बिग बॉस 13 में भी उन्होंने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई थी।

26/06/2025

बदरीनाथ हाइवे पर उफनती अलकनंदा नदी में बस गिरने से 1 यात्री की मौत, 11 लापता

'शुरुआत तुमने की, अंत मैं करूंगा' - तेज प्रताप यादवबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लाल...
20/06/2025

'शुरुआत तुमने की, अंत मैं करूंगा' - तेज प्रताप यादव

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए चेतावनी देते हुए लिखा कि मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा, कोई दल या परिवार नहीं. शुरुआत तुमने किया है अंत मैं करूंगा. इसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह सफेद कुर्ता और सिर पर हरी टोपी पहने हुए हैं और वह खड़े होकर अपने पिता लालू यादव की फोटो को देख रहे हैं.

बिहार के सोनपुर डिवीजन में बड़ा रेल हादसा, कटिहार में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई ट्रॉली, 1 की मौतबिहार के कटिहार से...
20/06/2025

बिहार के सोनपुर डिवीजन में बड़ा रेल हादसा, कटिहार में अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई ट्रॉली, 1 की मौत

बिहार के कटिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल कटिहार बरौनी रेल खंड के काढागोला और सेमापुर के बीच महारानी गांव के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। बरौनी से कटिहार डाउन लाइन पर आ रही 15910 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली के बीच टक्कर में तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक ट्रॉलीमैन की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोनपुर रेल डिवीज़न की है।
इस मामले की प्रारंभिक पुष्टि करते हुए कटिहार एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चूंकि यह इलाका कटिहार रेल डिवीज़न से सटा हुआ है, इसलिए कटिहार से मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया है। फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में खराबी, कोलकाता में यात्रियों को उतारा गयासैन फ्रांसिस्को से मुंब...
17/06/2025

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट में खराबी, कोलकाता में यात्रियों को उतारा गया

सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से मंगलवार को कोलकाता के हवाई अड्डे पर विमान के निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को उतारना पड़ा। फ्लाइट एआई180 समय पर 0045 बजे हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई। लगभग 0520 बजे विमान से सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया। विमान के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि उड़ान सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI180 निर्धारित समय के अनुसार सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट से रवाना हुई। हालांकि, कोलकाता एयरपोर्ट पर सुबह 12:45 बजे पहुंचने पर इसके बाएं इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। चार घंटे से अधिक समय बाद सुबह 5:20 बजे एक बताया गया कि सभी यात्रियों को विमान से उतरना होगा।
घटना पांच दिन पहले अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले एअर इंडिया के विमान एआई-171 के उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन से टकराने के बाद हुई। दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू सदस्य और दो पायलट सहित 242 लोग सवार थे। ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी।
इससे पहले बीते दिन हांगकांग से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI315 को बीच उड़ान में ही तकनीकी समस्या का संदेह होने के बाद वापस अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा था। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की ओर से संचालित यह फ्लाइट AI315 हांगकांग से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान का इस्तेमाल भारत में एअर इंडिया की तरफ से किया जा रहा है।

इससे पहले रविवार को लंदन के हीथ्रो हवाइ अड्डे से चेन्नई (भारत) के लिए रवाना हुई ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीए35 ने उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी दिक्कत महसूस की थी। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दोपहर 1:16 बजे (ब्रिटिश समयानुसार) पर 36 मिनट की देरी से उड़ा, लेकिन लगभग 15,000 फीट की ऊंचाई पर पायलटों ने फ्लैप सिस्टम में गड़बड़ी के संकेत पाए। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को डोवर की खाड़ी के ऊपर होल्डिंग पैटर्न में घुमते हुए कई चक्कर लगाए। इसी दौरान विमान लगभग 30 मिनट तक 12,000 फीट पर रहा और सुरक्षित लैंडिंग के लिए अतिरिक्त ईंधन हवा में ही गिराया गया, ताकि वजन कम हो सके। कुल लगभग एक घंटा 45 मिनट बाद विमान ने हीथ्रो के रनवे पर सुरक्षित लैंडिंग की। सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल उतार लिया गया।

हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा की एक फ्लाइट को भी रविवार शाम को यू-टर्न लेकर फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर वापस उतरना पड़ा था। फ्लाइट LH752 जर्मनी से रवाना हुई थी। उसे सोमवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। लुफ्थांसा एयरलाइंस ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि हमें हैदराबाद में उतरने की अनुमति नहीं मिली। इसीलिए विमान ने यू-टर्न लिया और वापस लौट आया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 15 जून 2025 को शाम 18:01 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा फ्लाइट एलएच 752 को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। बम की धमकी के बाद आकलन समिति का गठन किया गया और एसओपी के अनुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर एयरलाइन को मूल स्थान या निकटतम उपयुक्त हवाई अड्डे पर वापस जाने की सलाह दी गई।

इससे पहले 15 जून की सुबह जेद्दा से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे सऊदी अरब के एक विमान के पहियों से धुआं निकलता हुआ देखा गया। विमान बचाव और अग्निशमन (ARFF) की टीम मौके पर पहुंची। सऊदी अरब की टीम के साथ मिलकर धुएं को नियंत्रित किया गया और विमान को किसी भी अनहोनी से बचाया गया। एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

भारी बारिश के बीच हिमाचल के सरकाघाट में निजी बस खाई में गिरी, 20-25 घायल, 3 लोग दबेहिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल...
17/06/2025

भारी बारिश के बीच हिमाचल के सरकाघाट में निजी बस खाई में गिरी, 20-25 घायल, 3 लोग दबे

हिमाचल के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल (Himachal Bus Accident) में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार सुबह सरकाघाट के पटड़ीघाट क्षेत्र में कलखर के समीप उस समय हुआ, जब ठाकुर कोच की एक निजी बस अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बस बलद्वाड़ा से मंडी की ओर जा रही थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने कई घायलों को बस से बाहर निकालकर उपचार के लिए रवाना किया।
गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर में भर्ती कराया गया है।

हादसे के वक्त बस में लगभग 25 से अधिक यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार बस के नीचे एक व्यक्ति दब गया है और चालक भी बुरी तरह बस के अंदर फंसा हुआ है। दोनों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।
सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है।
सरकाघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण सड़क की खराब स्थिति और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने निजी बस के खाई में गिरने की पुष्टि की है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी से आई प्लेन में उठी चिंगारी, 250 यात्री बाल बाल बचे।लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सऊद...
16/06/2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी से आई प्लेन में उठी चिंगारी, 250 यात्री बाल बाल बचे।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सऊदी अरब से आए एक विमान के पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं उठने लगा। विमान SV 3112 रात 10:45 बजे जेद्दा से रवाना हुआ था। हज यात्रा पूरी कर चुके 250 यात्रियों को लेकर यह विमान सऊदी अरब से लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जैसे ही विमान टैक्सी-वे पर बढ़ रहा था तब बाएं पहिए से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी जिससे पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई।

पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी का छिड़काव किया। स्थिति पर नियंत्रण पाने में करीब 20 मिनट का समय लगा.

Address

Maripur
Muzaffarpur
842001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RN Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RN Bihar News:

Share