''zila Impact

''zila Impact Media/News company

10/09/2025

बगहा में जमीन अतिक्रमण हटाने पहुंचे अंचलाधिकारी बगहा 2 के रवि प्रकाश चौधरी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना नरवल बरवल गांव की है। जहां विरोध कर रहे ग्रामीणों ने अचानक धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसमें सीओ घायल हो गए।

10/09/2025

, #बिहार में #वर्दी फिर दागदार हुई, #दारोगा जी 20 हजार के चक्कर में बेइज्जत हुए, खींचकर ले गई

09/09/2025

समस्तीपुर DM से जानिये 'महिला रोजगार योजना' में 10,000 रुपये पाने का क्या है पूरा प्रोसेस? जिलाधिकारी ने कहा- "रिश्वत की मांग करने वालों पर होगी कठोरतम कार्यवाई ; शहरी क्षेत्र में भी 10 सितंबर से आवेदन शुरू, कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं.."

09/09/2025

महिला रोजगार में ₹10,000 रुपये पाना बना घूसखोरी का अड्डा! समस्तीपुर प्रखंड के केवस जागीर में पैसे लेने का वीडियो वायरल

09/09/2025

*मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात का भारत-नेपाल सीमा पर व्यापक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त दिशा-निर्देश*

मोतिहारी। नेपाल से सटे मोतिहारी जिले की सीमा पर विधि-व्यवस्था की स्थिति को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को रक्सौल, जितना, भेलाई सहित भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। नेपाल राष्ट्र में हाल ही में उत्पन्न स्थिति के मद्देनज़र उन्होंने सीमा पर कानून-व्यवस्था की गंभीर समीक्षा की और मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने कहा कि सीमा से लगे सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल की सक्रियता और गश्त बढ़ाई जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सभी लोगों और वाहनों की कड़ी जांच होनी चाहिए ताकि किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या असामाजिक तत्वों की घुसपैठ को रोका जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सीमा सुरक्षा के मद्देनज़र खुफिया तंत्र को और मजबूत किया जाए। किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कानून-व्यवस्था को हर हाल में नियंत्रित रखा जाए। एसपी ने अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने और पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों से भी बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारियों से एक-एक कर जानकारी ली और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र संवेदनशील है, ऐसे में छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से लिया जाए।

मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज सहित कई अन्य पदाधिकारी और जवान मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और जिले की जनता को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

सीमा पर इस तरह की सघन जांच और निरीक्षण से स्थानीय लोगों में विश्वास बढ़ा है। लोग मान रहे हैं कि पुलिस की सक्रियता से असामाजिक तत्वों पर लगाम लगेगी और जिले में शांति व्यवस्था बनी रहेगी।

09/09/2025

कानपुर जिले के बिल्हौर तहसील में शुक्रवार रात अराजक तत्वों ने मुर्गी फार्म में घुसकर 400 से अधिक मुर्गियों को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला.

09/09/2025

नेपाल में सोशल मीडिया एप्स के बैन ने लाखों युवाओं और युवतियों की कमाई पर असर डाला है। अब REEL बनाना सिर्फ शौक नहीं, बल्कि रोजगार का जरिया था। देश में बेरोजगारी चरम पर है; नेता चप्पल पहनकर SUV में घूमते हैं, उनके बच्चे विदेशों में पढ़ाई और नौकरी पाते हैं, जबकि आम नेपाली युवा घर चलाने के लिए संघर्ष करते हैं।

इसीलिए इस आंदोलन में Gen Z लड़कों के साथ लड़कियां भी आगे आई हैं। अब तक तीन आंदोलनकारी पुलिस की गोली से मारे जा चुके हैं, 80 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं। यह लड़ाई REEL या शौक के लिए नहीं, बल्कि रोजगार और भविष्य की सुरक्षा के लिए लड़ी जा रही है।

09/09/2025

प्रशांत किशोर के जीवन की कहानी कैसी राजनीति में एंट्री हुई ,.....?????

09/09/2025

▪️नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन को आग के हवाले किया▪️

प्रदर्शनकारियों ने पीएम ओली, राष्ट्रपति आवास और पूर्व पीएम के आवास को भी निशाना बनाया, यहां इन लोगों ने जमकर तोड़फोड़ करने के बाद इन्हें आग के हवाले कर दिया.

09/09/2025

मुजफ्फपुर के कलमबाग रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर डॉ शैलेंद्र कुमार की पत्नी शशि सिंह के गले से अपराधियों ने सोने का चैन उड़ा लिया।

09/09/2025

नकली हस्ताक्षर से 11.53 लाख का तेल घोटाला, थानेदार पर आरोप

सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में स्थित एक पेट्रोल पंप के स्टाफ ने मनियारी थानेदार के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर 11 लाख 53 हजार रुपये का पेट्रोल और डीजल हड़प लिया। पंप मालिक अविनाश चंद्र, जो माड़ीपुर जैतपुर कॉलोनी के रहने वाले हैं, उन्होंने इस मामले में अपने ही स्टाफ अंकित कुमार उर्फ धीरज (निवासी- महमदपुर आलम, थाना मनियारी) के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर कराई है। जांच की जिम्मेदारी दारोगा संजय कुमार को सौंपी गई है। पुलिस आरोपित अंकित से पूछताछ कर रही है।

पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस को बताया कि मनियारी थाना के वाहनों को उनके पंप से ईंधन दिया जाता है। इस बीच उनकी मां कैंसर से पीड़ित हो गईं, जिसके कारण उन्होंने पंप का पूरा हिसाब-किताब देखने की जिम्मेदारी अपने स्टाफ अंकित को सौंप दी। लेकिन जब मां की तबीयत संभलने के बाद उन्होंने खुद हिसाब चेक किया तो पता चला कि सितंबर 2024 से अगस्त 2025 तक मनियारी थाना के वाहनों को दिए गए ईंधन का कुल बकाया 26 लाख 59 हजार 649 रुपये है। जांच में सामने आया कि इस बकाए में से मनियारी पुलिस ने 14 लाख 72 हजार 640 रुपये चेक के जरिए और 33 हजार 616 रुपये नकद चुकाए हैं। बाकी 11 लाख 53 हजार 392 रुपये की मांग करने पर थानेदार और पुलिस कर्मियों ने दिए गए कूपन को फर्जी करार दे दिया।

थानेदार ने स्पष्ट किया कि कूपन असली नहीं है और उस पर किया गया हस्ताक्षर भी जाली है। इस मामले में जब आरोपी अंकित से पूछताछ हुई तो वह सही-सही जवाब नहीं दे सका। उसका कहना था कि कूपन थाने से आए थे और उसी आधार पर इंधन दिया गया। वहीं, पंप मालिक ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि अंकित कुमार ने थानेदार का फर्जी हस्ताक्षर कर कूपन जारी किए और डीजल सप्लाई दिखाकर रकम का गबन कर लिया। इस पर सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

08/09/2025

मुजफ्फरपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई.....

मुजफ्फरपुर साइबर थाना द्वारा MHA(I4C) NCRP पोर्टल पर प्राप्त एक शिकायत संख्या के आधार पर कुल 1,25,000/- रु0 साइबर ठगी के शिकार हुए पीड़ित के खाते में वापस कराया गया है।

Address

Kalmbag Chouk
Muzaffarpur
243

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ''zila Impact posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share