Vinod Kharwar

Vinod Kharwar social media

28/03/2025

जल, जंगल, जमीन के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद वीर क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर जी के शहादत दिवस पर कोटि-कोटि नमन।

भूमिपुत्रों के अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले इन वीरों का संघर्ष के गौरवशाली इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।

आदिवासी स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता की जो मशाल आपने प्रज्ज्वलित की, वह कभी बुझने नहीं दी जाएगी।

जय आदिवासी स्वाभिमान।

26/03/2025

बिहार विधानसभा के जारी सत्र में समूचे प्रदेश में खरवार समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में विधानसभा में बात रखने के लिए माननीय विधायक जी को बहुत - बहुत धन्यवाद एवं जोहार।

19/08/2024

"भैया इस बार शगुन नहीं सुरक्षा चाहिए"

मुजफ्फरपुर जिला के पारू,लालूछपड़ा,गोपालपुर की घटना हम सब को अत्यंत दुखी कर दिया है l आये इस रक्षाबंधन पर हम प्रयास करें की
नारियों का अपमान पूरी तरह रूके,
नारियों के प्रति हिंसा, बलात्कार पूरी तरह से बंद हो,
बेटियाँ अभयता के परिवेश में निर्भय होकर पल सकें,

यह सब सुनिश्चित करना हमलोगों और सरकार का दायित्व है। हम सभी एक एक कदम आगे बढ़ायें, इस दिशा में, यही समय की मांग है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !

18/08/2024

रुपा के हत्यारे के घर पर कुर्की कर रहे पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा लोग फासी की मांग कर रहे हैं!

आशाओं के दीए जलेंखुशियों के गीत बजेंमिले तुम्हें जीवन की हर खुशीहर एक आशीर्वाद तुम पर फले।जन्मदिन की बधाई एवं ढे़र सारी ...
16/06/2024

आशाओं के दीए जलें

खुशियों के गीत बजें

मिले तुम्हें जीवन की हर खुशी

हर एक आशीर्वाद तुम पर फले।

जन्मदिन की बधाई एवं ढे़र सारी शुभकामनाएं बेटी !

दुनिया की सबसे खूबसूरत और मामा की प्यारी लाड़लीगुड़िया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं
13/06/2024

दुनिया की सबसे खूबसूरत और मामा की प्यारी लाड़ली
गुड़िया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं

11/06/2024

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हम आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना करते है।

22/05/2024

आदिवासी समाज के सबसे बड़े नेता जी को जेल में डालकर नरेंद्र मोदी ने पूरे आदिवासी समाज को चुनौती दी है।

14/04/2024

आधुनिक भारत के निर्माता
भारत के संविधान निर्माता ।
ग्लोबल सिंबल ऑफ नॉलेज
बहुजनों के सबसे बड़े मसीहा
महिलाओं के सबसे बड़े हितेषी

बाबा साहेब की जयंती पर नमन।

22/03/2024

अपने गौरवपूर्ण इतिहास और सामाजिक एवं सांस्कृतिक विवधता के लिए प्रसिद्ध राज्य
"बिहार" के समस्त बिहारवासियों को गौरवमय अवसर "बिहार दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं।

12/03/2024

मोदी जी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब वे खुद स्वीकारते हैं कि- ये जुमला था।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री

08/03/2024

नारी तू अबला नहीं, स्वयं शक्ति पहचान।
अपने हक को लड़ स्वयं, तब होगा उत्थान।।

नारी तुम महान हो...
#महिला_दिवस

Address

Ward/09
Muzaffarpur
843112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vinod Kharwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vinod Kharwar:

Share