C3 Muzaffarpur

C3 Muzaffarpur Welcome to my Facebook account and Page

27/04/2025
इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) संस्था विगत दो दशकों से मुज़फ्फ़रपुर जिले  में महिलाओं और बच्चों के विकास हेतु क्रि...
26/04/2025

इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) संस्था विगत दो दशकों से मुज़फ्फ़रपुर जिले में महिलाओं और बच्चों के विकास हेतु क्रियाशील है I इसी दिशा में इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) मीनापुर प्रखंड , [26/04/2025] को महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मीनापुर के मुख्य प्रखंड सभागार में ' कार्य बल विकास कार्यक्रम ‘ के नये बैच का शुभारंभ किया गया जो की महिला जीवन कौशल एवं आजीविका पर आधारित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जीवन कौशल (लाइफ स्किल्स) और आजीविका से जुड़ी व्यावसायिक दक्षताएं प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूर्यकांत जी,प्रखंड श्रम परवर्तन पदाधिकारी, राहुल कुमार स्वास्थ प्रबंधक ,डॉली कुमारी राजस्व पदाधिकारी गुड्डी कुमारी मुखिया ,रणवीर कुमार कौशल युवा प्रोग्राम इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) से नूतन साह कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी और विनय जी उपस्थित रहे। सूर्यकांत जी,प्रखंड श्रम परवर्तन पदाधिकारी, राहुल कुमार प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक व् अन्य लोगो ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और श्रम परवर्तन पदाधिकारी जी ने अपने संबोधन में कहा, “यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाएगी।” राहुल कुमार प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक जी ने जीवन कौशल और आजीवका किस तह जुड़े है वह बताया डालाI इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) से नूतन साह कार्यक्रम पदाधिकारी ने ड इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) और कार्य बल विकास कार्यक्रम के बारे में बताया I
कार्यक्रम के तहत महिलाओं को कम्पूटर, ब्यूटी पार्लर, ड्राइविंग , उद्यमिता प्रशिक्षण, संवाद कौशल, वित्तीय शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से मीनापुर प्रखंड की महिलाओं को उनके जीवन में आत्मनिर्भरता के साथ सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिलेगा और उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा जिससे महिलाओं को आर्थिक आज़ादी मिलसके।
इस कार्यक्रम का आयोजन [इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF)] द्वारा किया गया, जो महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत है।

07/11/2024

07/11/2024

Call now to connect with business.

03/11/2024

प्रस्ताव :- 1.अपने पंचायत में आपदा (बाढ़) कि पूर्व , दौरान और पश्चात् कि तैयारी हेतु योजना बनाने और जागरूक करने का कार्य कर लिया जायेगा |
2.आपदा (बाढ़) के पूर्व अपने अपने पंचायत के महिलाओं, किशोरियों, गर्भवती, वृद्ध महिला, वृद्ध के स्वास्थ्य, पोषण , सुरक्षा हेतु योजना और ग्राम रक्षा दल का निर्माण कर लेने का कार्य कर लिया जायेगा |
3.अपने पंचायत के सभी हितधारक के साथ बैठक कर आपदा से निपटने हेतु योजना बना ली जाएगी |
4. बाढ़ आपदा के पूर्व बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण/जगह सुनिश्चित कर लिया जायेगा एवं महिला और पुरुष के रहने कि अलग अलग व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जायेगा |
5. बाढ़ के हालात को देखते हुए नालियों कि साफ सफाई कराने हेतु योजना ले लिया जायेगा |
6. बाढ़ के हालात को देखते हुए सरकारी/निजी नाव कि व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जायेगा |
7. बाढ़ के हालात को देखते हुए जरुरी नंबर का उपयोग हेतु प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा |
8. GPDP में बाढ़ राहत सम्बंधित योजना को लिया जाये ये सुनिश्चित किया जायेगा |
9. जलवायु परिवर्तन के दुसपरिणाम को देखते हुए पौधा रोपण का कार्य किया जायेगा |
10.पंचायत में लिंग आधारित भेदभाव नहीं होने देंगे |
11.पंचायत में बाल विवाह नहीं होने देंगे |
12.पंचायत में महिलाओं पर होने वाले घरेलु हिंसा हेतु योजनाबद्ध तरीके से रोक लगाने हेतु संकल्पित हैं
13.महिला और किशोरियां जिस रास्ते जाने से कतराती है या जिधर असामजिक लोग का जमावड़ा रहता है उसको चिन्हित कर वहाँ पर प्रशाशन कि व्यवस्था करने का कार्य किया जायेगा |

Address

Minapur
Muzaffarpur
843128

Website

https://youtube.com/@C3muzaffarpurNo1?si=Ql2K_F4b3zJ_1KAn

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when C3 Muzaffarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share