26/04/2025
इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) संस्था विगत दो दशकों से मुज़फ्फ़रपुर जिले में महिलाओं और बच्चों के विकास हेतु क्रियाशील है I इसी दिशा में इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) मीनापुर प्रखंड , [26/04/2025] को महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज मीनापुर के मुख्य प्रखंड सभागार में ' कार्य बल विकास कार्यक्रम ‘ के नये बैच का शुभारंभ किया गया जो की महिला जीवन कौशल एवं आजीविका पर आधारित है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जीवन कौशल (लाइफ स्किल्स) और आजीविका से जुड़ी व्यावसायिक दक्षताएं प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सूर्यकांत जी,प्रखंड श्रम परवर्तन पदाधिकारी, राहुल कुमार स्वास्थ प्रबंधक ,डॉली कुमारी राजस्व पदाधिकारी गुड्डी कुमारी मुखिया ,रणवीर कुमार कौशल युवा प्रोग्राम इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) से नूतन साह कार्यक्रम पदाधिकारी बबीता कुमारी और विनय जी उपस्थित रहे। सूर्यकांत जी,प्रखंड श्रम परवर्तन पदाधिकारी, राहुल कुमार प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक व् अन्य लोगो ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और श्रम परवर्तन पदाधिकारी जी ने अपने संबोधन में कहा, “यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाएगी।” राहुल कुमार प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक जी ने जीवन कौशल और आजीवका किस तह जुड़े है वह बताया डालाI इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) से नूतन साह कार्यक्रम पदाधिकारी ने ड इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) और कार्य बल विकास कार्यक्रम के बारे में बताया I
कार्यक्रम के तहत महिलाओं को कम्पूटर, ब्यूटी पार्लर, ड्राइविंग , उद्यमिता प्रशिक्षण, संवाद कौशल, वित्तीय शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF) संस्था के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पहल से मीनापुर प्रखंड की महिलाओं को उनके जीवन में आत्मनिर्भरता के साथ सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर मिलेगा और उन्हें स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा जिससे महिलाओं को आर्थिक आज़ादी मिलसके।
इस कार्यक्रम का आयोजन [इंटिग्रेटेड डेवलप्मेंट फाउन्डेशन (IDF)] द्वारा किया गया, जो महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत है।