7 Kites News portal

7 Kites News portal रोज नई और ताजी खबर को जानने के लिए फाॅल?

Sad news 🥺😔
15/01/2023

Sad news 🥺😔

30/11/2022
एक तालाब में एक मछली रहती थी और पास में ही एक बगुला..मछली अपने तालाब की सबसे होशियार लड़की थी पढ़ने में तेज घर के सभी कामो...
22/11/2022

एक तालाब में एक मछली रहती थी और पास में ही एक बगुला..

मछली अपने तालाब की सबसे होशियार लड़की थी पढ़ने में तेज घर के सभी कामो में एकदम चतुर..

बगुले की उसपर काफी समय से नजर थी.. उसने एक दिन उससे बात करने की कोशिश की.. मछली ने अपने घर वालों से बताया तो घर वालों ने समझाया बेटा बगुले से दूर रहना खा लेगा तुम्हे.. लड़की बोली ठीक है... घर वाले भी इतना समझाकर सोचे हो गया हमारा कर्तव्य..

लेकिन बगुले को पता था कैसे फांसना है मछली को... उसकी ट्रेनिंग थी उसके पास.. उसने पढा था इन सबके बारे में.. वो जानबूझकर उसके आसपास घूमता.. कभी आम खाता कभी जामुन कभी अमरूद.. मछली सोचने लगी घर वाले तो बोलते हैं ये बगुले तो मछली कीड़े सब खाते हैं.. लेकिन ये तो नही खा रहा.. कुछ दिनों बाद बगुले ने मछली से फिर बात करने की कोशिश की.. इस बार मछली धीरे धीरे उससे बात करने लगी.. उसे घरवालों की तमाम बातें झूठी लगने लगी जो उसने बगुले के बारे में सुन रखी थी..
वो प्यार से उसे बगदुल कहने लगी..

कोई समझाता तो कहती मेरा वाला बगदुल वैसा नही है..

वो मछली नही खाता.. मेरे परिवार और मेरी इज्जत करता है.. स्मार्ट गोरा भी है.. मेरा बगदुल अलग है..
घरवालों को पता चला तो उन्होंने गुस्से में मछली को डांटा और कहा कि ऐसी गलती ना करे

लेकिन मछली तो पढ़ी लिखी और समझदार थी, उसे बड़े बुजुर्गो के अनुभव पर नही अपनी आंखो पर विश्वास था क्यूंकि उसका बगदुल तो वैसा ही था जैसा वो सोचती थी कहानी और फिल्मों को देखकर...

फिर एक दिन घरवालों के समझाने और डांटने पर उसने अपने परिवार वालो को पिछड़ा संकुचित और गंवार बोलकर बगदूल के साथ दूसरे तालाब में जाकर साथ रहने लगती है..

और फिर एक दिन बगुला उसे बिना नमक मिर्ची के ही खा जाता है...

हम शहरी लोगों के लिए ये meme आइटम हो सकता है पर जिस ग्रामीण बच्चे ने यह लिखा उसके घर पर धान ढोया जा रहा है जहाँ इसके कृष...
18/11/2022

हम शहरी लोगों के लिए ये meme आइटम हो सकता है पर जिस ग्रामीण बच्चे ने यह लिखा उसके घर पर धान ढोया जा रहा है जहाँ इसके कृषक पिता को इसकी सहायता की जरूरत होगी ।। अनुपस्थिति का कितना अनिवार्य और ईमानदार कारण

एक हिन्दू परिवार की लड़की अपने परिवार से लड़कर आफताब के पास आती है, क्योंकि वो उससे प्यार करती है।वह उसे उपयोग करता रहा ...
16/11/2022

एक हिन्दू परिवार की लड़की अपने परिवार से लड़कर आफताब के पास आती है, क्योंकि वो उससे प्यार करती है।

वह उसे उपयोग करता रहा बाद में जब लड़की ने शादी का दबाव बनाया तो आफताब उसे काटकर 35 टुकड़े कर देता और फिर फ्रिज में रखकर उसके शरीर के टुकड़ों को एक-एक कर हर रोज जंगलों में फेंकता रहा,वाह..!!🤔

इसका कारण उसे बचपन से बकरे और मुर्गे को निर्मम तरीके से काटने का अनुभव मिलना था!!

14/11/2022

चोरों की जमकी पिटाई की लोगों ने

Happy children's day
14/11/2022

Happy children's day

ज़मीन से जुड़ा आदमी
08/11/2022

ज़मीन से जुड़ा आदमी

दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को भक्त दिनभर का उपवास रखते हैं और शाम को भोजन करते हैं। इसे 'खरना' कहा जाता है। खरना के प...
29/10/2022

दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को भक्त दिनभर का उपवास रखते हैं और शाम को भोजन करते हैं। इसे 'खरना' कहा जाता है। खरना के प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी बनाई जाती है। इसमें नमक या चीनी का उपयोग नहीं किया जाता है। खीर ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का व्रत रखा जाता है। खरना तिथि पर तन और मन के शुद्धिकरण पर ध्यान दिया जाता है।दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को भक्त दिनभर का उपवास रखते हैं और शाम को भोजन करते हैं। इसे 'खरना' कहा जाता है। खरना के प्रसाद के रूप में गन्ने के रस में बने हुए चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी चुपड़ी रोटी बनाई जाती है। इसमें नमक या चीनी का उपयोग नहीं किया जाता है। खीर ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का व्रत रखा जाता है। खरना तिथि पर तन और मन के शुद्धिकरण पर ध्यान दिया जाता है।

Aagya swad mil gayi khushi😂😂Pakistan pele ja chuke hai Zimbabwe ke dawara
27/10/2022

Aagya swad mil gayi khushi
😂😂
Pakistan pele ja chuke hai Zimbabwe ke dawara

Address

Muzaffarpur
842004

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 7 Kites News portal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share