Muzaffarpur Diaries

Muzaffarpur Diaries Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Muzaffarpur Diaries, Social Media Agency, Muzaffarpur.

19/06/2025

तेजस्वी यादव के घर के बाहर चली गोली, पीएम मोदी के बिहार आगमन के पहले अपराधियों का VVIP इलाके में मचाया कोहराम

माननीय उप-राष्ट्रपति  के मुजफ्फरपुर जिला में संभावित आगमन को लेकर आज जिलाधिकारी , एवम् वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर द्...
19/06/2025

माननीय उप-राष्ट्रपति के मुजफ्फरपुर जिला में संभावित आगमन को लेकर आज जिलाधिकारी , एवम् वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा दृष्टिकोण से पताही स्थित हवाई अड्डा एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

नए सीटी एसपी कोटा किरण ने संभाला पदभार
18/06/2025

नए सीटी एसपी कोटा किरण ने संभाला पदभार

BREAKING NEWS पानी टंकी चौक मोबाइल इंडिया के समीप दूध लेने जा रही महिला को चैन छि'नतई  के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के व...
09/06/2025

BREAKING NEWS

पानी टंकी चौक मोबाइल इंडिया के समीप दूध लेने जा रही महिला को चैन छि'नतई के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के वट से मा'रकर किया घा'यल, फायरिंग करते हुए भागे

मुजफ्फरपुर के साहू पोखर में एक युवक का शव पानी मे तैरते हुए मिला स्थानीय लोगों की माने तो तो युवक चकवासु बुद्धा कॉलोनी क...
27/05/2025

मुजफ्फरपुर के साहू पोखर में एक युवक का शव पानी मे तैरते हुए मिला स्थानीय लोगों की माने तो तो युवक चकवासु बुद्धा कॉलोनी का बताया जा रहा है शव की पहचान गरीबनाथ प्रसाद के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार के रूप में हुई है
रोहन कुमार के पिता ने बताया कि उनका पुत्र पिछले दो दिनों से लापता था आज उसकी शव मिलने की सूचना मिली है जिससे मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गई

मुजफ्फरपुर में दरोगा पर लगा महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला मानवधिकार आयोग पहुँचा।मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अहियापुर थान...
22/05/2025

मुजफ्फरपुर में दरोगा पर लगा महिला से छेड़छाड़ का आरोप, मामला मानवधिकार आयोग पहुँचा।

मुजफ्फरपुर में एक महिला ने अहियापुर थाना में तैनात पुलिस दरोगा विपिन रंजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। महिला का आरोप है कि दरोगा उसे बार-बार अकेले मिलने के लिए बुलाता था और एक बार उसके घर में घुसकर अश्लील हरकतें कीं। महिला ने यह मामला मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराया है, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है

वहीं, दारोगा ने अपनी सफाई में कहा है कि महिला शराब के धंधे में शामिल है और उस पर झूठे आरोप लगा रही है।

तीन रुपये महंगी हुई सुधा की दूध ,22 मई से नई कीमत लागूनए रेट के अनुसार, सुधा फुल क्रीम दूध ‘गोल्ड’ की कीमत 62 रुपये से ब...
22/05/2025

तीन रुपये महंगी हुई सुधा की दूध ,22 मई से नई कीमत लागू

नए रेट के अनुसार, सुधा फुल क्रीम दूध ‘गोल्ड’ की कीमत 62 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।वहीं, सुधा शक्ति दूध अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. गाय के दूध की कीमत भी 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दी गई है.

यह बढ़ोतरी बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में लागू की जाएगी. दोनों राज्यों के लिए कॉम्फेड ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. हालांकि, फिलहाल सुधा के अन्य उत्पादों जैसे घी, दही, लस्सी, पेड़ा आदि की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  7 मई को हुए मिठनपुरा थाना क्षेत्र के BMP 6 के पास गोलीबारी में वीरेश पोद्दार घायल हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते ...
17/05/2025


7 मई को हुए मिठनपुरा थाना क्षेत्र के BMP 6 के पास गोलीबारी में वीरेश पोद्दार घायल हो गए थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छापेमारी की प्रारंभिक जांच में यह बात प्रकाश में आई की यह मामला शराब के क्रय -विक्रय पैसे की लेनदेन के कारण हुई थी।
पुलिस द्वारा लगातार छापामारी कर इस गोलीकांड में संलिप्त अपराधियों को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Muzaffarpur में संजय चौधरी हत्याकांड के विरोध में पताही जाम !! रेवा रोड एनएच 722 पर लगी वाहनों की लंबी कतारें !!
16/05/2025

Muzaffarpur में संजय चौधरी हत्याकांड के विरोध में पताही जाम !! रेवा रोड एनएच 722 पर लगी वाहनों की लंबी कतारें !!

15/05/2025

पताही के LP शाही कॉलेज के पास गोलीबारी. संजय चौधरी (रामनवमी) की गोली मारकर हत्या. गुड्डू सिंह घायल.

मुजफ्फरपुर के BMP 6  के समीप दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारी गई
07/05/2025

मुजफ्फरपुर के BMP 6 के समीप दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारी गई

सिकंदरपुर स्टेडियम के पीछे आग लगने से कई घर जल कर राख
02/05/2025

सिकंदरपुर स्टेडियम के पीछे आग लगने से कई घर जल कर राख

Address

Muzaffarpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Muzaffarpur Diaries posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share