Three60 News

Three60 News We tell it as it is

07/08/2024

Offers free counselling for students. One of the best places in muzaffarpur, bihar.

30/01/2023

तेज प्रताप यादव ने 9 पत्रकारों को भेजा क़ानूनी नोटिस।
29/04/2022

तेज प्रताप यादव ने 9 पत्रकारों को भेजा क़ानूनी नोटिस।

27/04/2022

तेजप्रताप यादव द्वारा Activist Ved को मांझी आवास तक क्यों खदेड़ा गया ? जानिए इस घटना पर क्या बोले वेद प्रकाश ?

वेद प्रकाश ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर इफ्तार पार्टी थी, जिसमें वो शामिल होने के लिए गए थे. वहां पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान से उनकी बात हो रही थी. इसी बीच तेज प्रताप का कॉल आया कि वे इंटरव्यू देना चाहते हैं. ऐसे में वो मौजूदा राजनीतिक परीपेक्ष्य को देखते हुए इंटरव्यू लेने निकल पड़े. वेद ने बताया कि तेज से मिलकर उन्होंने पूछा कि वे उनसे नाराज तो नहीं क्योंकि उन्होंने बीते दिनों उनके खिलाफ खबर चलाई थी. इस पर तेज ने नाराज नहीं होने की बात कही. लेकिन इसके बाद उन्होंने इंटरव्यू देने के बजाय उनसे कैमरा और माइक बाहर रखकर दो मिनट के लिए अंदर आने को कहा. वेद की मानें तो ये सुनते ही उन्होंने स्थिति भांप ली और अपने कैमरामैन से कहा कि गाड़ी में चलिए स्थिति ठीक नहीं लग रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो आदमी अपनी पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार के साथ मारपीट कर सकता है, पार्टी के बागी नेता के साथ मारपीट कर सकता है तो वो किसी के भी साथ मारपीट कर सकता है.

इस घटना पर आपकी राय कमेंट में जरूर बताएँ।

25/04/2022

मोदी जी का एक पुराना भाषण। कमेंट में बताइये महंगाई मुद्दा होना चाहिए की नहीं ? 📝

  अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने स्कूलों के लिए जारी किया नोटिस।
24/04/2022

अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने स्कूलों के लिए जारी किया नोटिस।

यह बच्चा भटक कर तीन पोखरिया में वार्ड पार्षद अर्चना पंडित के घर के समीप हैं।पूछने पर सिर्फ खबड़ा बोल रहा हैं।जो भी व्यक्त...
22/04/2022

यह बच्चा भटक कर तीन पोखरिया में वार्ड पार्षद अर्चना पंडित के घर के समीप हैं।
पूछने पर सिर्फ खबड़ा बोल रहा हैं।
जो भी व्यक्ति इस बच्चे को पहचानते है कृप्या इसको इसके परिवार तक पहुंचाने में मदद करे।

मद्यपान वर्जित है  #बिहार में। आप कुछ कहना चाहेंगे क्या ?
12/04/2022

मद्यपान वर्जित है #बिहार में। आप कुछ कहना चाहेंगे क्या ?

07/04/2022


मुजफ्फरपुर से JDU प्रत्याशी दिनेश प्रसाद सिंह की हुईं जीत. मिले 5171 वोट. शंभू सिंह को मिले 767 वोट.

Address

Muzaffarpur
842002

Telephone

+918228012801

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Three60 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Three60 News:

Share