28/10/2025
98 साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के मंगलवार की शाम मुजा बांगरा गांव में RJD के कार्यकर्ताओं और उनके लोगों द्वारा RJD का गाना नहीं बजाने पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रचार के रथ के ऊपर हमला किया गया है और कैंडिडेट का पोस्टर फाड़ दिया गया है और धमकाया गया है कि अगर इस रास्ते से गुजरते हैं तो RJD वाला गाना लगाना पड़ेगा तभी जाने देंगे।