14/04/2025
डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ
-----------------------------------
सलाउद्दीन अंसारी
--------------
शिवहर--- समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय के अध्यक्षता में बिहार महादलित विकास मिशन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तत्वाधान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ,डीडीसी,अपर समाहर्ता श्री मेधावी ,सिविल सर्जन डॉक्टर देवदास चौधरी ,वरीय उप समाहर्ता प्रमोद कुमार सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे
इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर डीएम सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारीयों ने पुष्प स्थापित कर नमन किया है। वही पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान शुभारंभ कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रसारण किया गया।
सरकार की नई योजना भीम समग्र सेवा अभियान के बारे में बताया गया। साथ ही दलितों की विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति के सभी परिवारों तक सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत इस अभियान को पहुंचना है।तथा लोगों को सरकार की 22 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की टीम द्वारा सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है।
भीम समग्र सेवा अभियान के तहत सभी दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन,जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र,आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,आयुष्मान कार्ड,ई श्रम कार्ड,रोजगार कार्ड,कुशल युवा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती,सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,प्रधानमंत्री आवास ,बुनियादी केंद्र योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा ,प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना,प्रधानमंत्री जन धन योजना,लोहिया स्वच्छता योजना,बिजली कनेक्शन का लाभ देने के लिए यह अभियान प्रखण्ड स्तर पर आगामी 19 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।
सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अबतक बंचित रहे दलित परिवारों को इस अभियान के तहत व्यक्तिगत समस्या का निपटारा तुरंत कर दिया जाएगा ,जबकि नल जल व सम्पर्क पथ जैसे सामूहिक समस्याओं के निदान के लिए जिला से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।