11/05/2023
मोतिहारी में युवक ने यूपी की छात्रा को दुबई ले जाकर धर्म परिवर्तन करा रचाई शादी
मोतीहारी । यूपी की छात्रा को कोचिंग के छात्र ने प्रेम जाल में फंसाकर ले गया दुबई।दुबई में धर्म परिवर्तन करा रचाई शादी।शादी के दो साल बाद छात्रा बनी पत्नी।रुपए व जेवरात लेकर भागा पति।दुबई से खोजते हुए छात्रा पहुंची है अपने पति के घर तुरकौलिया।दर्जनों ग्रामीणों के साथ छात्रा पति के दरवाजे पर है बैठी। पति घर का दरवाजा खोलने से कर रहा है इंकार।मामला तुरकौलिया के सेमरा बेलवतिया गांव का है। दुबई से ढूढते आई पत्नी ने कहा, मैं पति के दरवाजे पर दे दूंगी जान....
चार घंटे तक चली पंचायती में नही हो सका निर्णय.....पूरा मुश्लिम बस्ती है प्रीति (पत्नी ) के साथ।