26/08/2024
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।यही प्रभु तो आते है इस भारत भूमि पे हर युग में जब भी धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है।तब सज्जनों के रक्षार्थ,दुष्टों के विनाशार्थ और धर्मसंस्थापनार्थ हर युग में परमात्मा प्रगट होते है।ऐसे भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य दिवस भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी तिथि है जो की आज है।अतः सभी को इस पावन जन्मोत्सव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।